Home > Daily-current-affair

Blog / 26 Feb 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 26 February 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 26 February 2020



असम समझौते की धारा 6 क्या है ?

  • आजादी के समय भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र मुल्क बने !
  • पाकिस्तान दो हिस्सों पूर्वी एवं पश्चिमी में विभाजित था !
  • पूर्वी पाकिस्तान अपने साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाता रहा और 1970 के दशक तक दोनों के बीच खाई बहुत गहरा गई !
  • 1971 में बांग्लादेश की आजादी के समय पाकिस्तानी सेना की हिंसक कार्रवाई से भयभीत होकर लगभग 10 लाख लोगों ने असम में शरण लिया और स्वतंत्र राष्ट्र बनने के बाद बहुत से लोग वापस लौट गए लेकिन बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी असम में रहने लगे !
  • 1971 के बाद भी बड़ी संख्या में लोग असम आते रहे जिससे वहां के मूल निवासियों में भाषायी, सांस्कृतिक और राजनीतिक और सुरक्षा उत्पन्न होने लगी !
  • इस दौरान कई संगठन बने और हिंसक कार्रवाई के साथ-साथ अनेक आंदोलन प्रारंभ हो गए !
  • यहां 1978- 1983 के बीच व्यापक हिंसा के समाधान के रूप में असम समझौता अस्तित्व में आया !
  • 1989 के लोकसभा उपचुनाव में मंगलदोई सीट पर वोटरों की संख्या बहुत ज्यादा पाई गई, पता करने पर यह सामने आया कि बांग्लादेशी अवैध शरणार्थियों की वजह से ऐसा हुआ है !
  • 15 अगस्त 1985 को केंद्र सरकार और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन तथा ऑल असम गण संग्राम परिषद और असम सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हुआ ! प्रधानमंत्री राजीव गांधी इस समझौते के दौरान मौजूद रहे !
  • समझौते के मुताबिक 25 मार्च 1971 के बाद असम में आए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को यहां से जाना होगा चाहे वह किसी भी संप्रदाय के हो !
  • 1951 से 1961 के बीच असम आए सभी लोगों को पूर्ण नागरिकता और मतदान का अधिकार देने की बात स्वीकार की गई ! वही 1961 से 1971 के बीच असम आने वाले लोगों को मतदान के अलावा वन अधिकार प्रदान किए गए !
  • असम के लोगों की संस्कृति, सामाजिक, भाषायी, पहचान एवं धरोहर के संरक्षण के लिए उचित संवैधानिक विधाई और प्रशासनिक उपाय किया जाएगा ! यह प्रावधान असम समझौते की धारा 6 में किया गया !
  • धारा 6 के तहत कमेटी गठित करने का प्रावधान है !
  • इस संदर्भ में गठित समिति का कार्य इन प्रावधानों को लागू करने के लिए 1985 से अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा करना है !
  • अभी हाल ही में 15 सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोपाल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है !
  • इस समिति का गठन जुलाई 2019 में न्यायमूर्ति विप्लव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में धारा 6 के कार्यान्वयन की समीक्षा करने और सिफारिश करने के लिए की गई थी !
  • अब रिपोर्ट गृह मंत्रालय के पास भेजी जाएगी !
  • संस्कृति एवं सामाजिक, भाषायी, पहचान को सुरक्षित करने के लिए असम सरकार ने ज्योति चित्र वन फिल्म स्टूडियो का गठन किया गया था !
  • 1998 में असम के लोगों की संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और उत्थान हेतु श्रीमंत संकरदेव कालाक्षेत्र सोसाइटी का गठन किया गया था !
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण सिंगरी मंदिर के अवशेष, उर्वशी पुरातत्व स्थल, पोवा- मेक्काय हाजो, केदार मंदिर, हाजो, हयाग्रीवा माधव मंदिर का संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य देखती है !

World Air Quality Report 2019

  • नगरीकरण, औद्योगिकरण, परिवहन एवं यातायात के साधनों के अति प्रयोग से बड़ी मात्रा में ग्रीन हाउस गैसों के साथ-साथ अन्य वायु प्रदूषक वायुमंडल में प्रवेश करते हैं !
  • यह वायु प्रदूषण इतने ज्यादा हानिकारक प्रभाव उत्पन्न करते हैं की कुल मौत में इसका हिस्सा बहुत ज्यादा है ! प्रत्येक साल WHO के आंकड़ों के अनुसार लगभग 4.6 मिलियन लोग वायु प्रदूषण से मरते हैं ! भारत में मरने वालों की संख्या प्रतिशत लगभग 12.5 लाख प्रतिवर्ष है !
  • हाल ही में जारी किए गए वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2019 के अनुसार विश्व की लगभग 90% मे अधिक आबादी प्रदूषित वायु से सांस लेने के लिए विवश है !
  • वर्ष 2019 के रैंकिंग के अनुसार बांग्लादेश पहले स्थान पर, पाकिस्तान दूसरे स्थान पर, मंगोलिया तीसरे स्थान पर, अफगानिस्तान चौथे स्थान पर, एवं पांचवें स्थान पर भारत है !
  • चीन 98 देशों की सूची में 11 वे स्थान पर है ! लेकिन चीन की स्थिति अभी चिंताजनक बताई गई है ! चीन के 98% शहरों में PM 2.5 का स्तर WHO के निर्धारित मानकों से ऊपर है !
  • PM 2.5 का तात्पर्य वायु प्रदूषण के उन कारकों आंकड़ों से है जिनका व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है ! यह श्वसन तंत्र के साथ जीवन के लिए बहुत घातक माने जाते हैं !
  • भारत के पड़ोसी देश नेपाल एवं म्यामार को क्रमशः 8 वां एवं 20 वां स्थान प्राप्त हुआ है !
  • 98वें स्थान पर बहामास सबसे स्वच्छ वायु वाला देश माना गया है !
  • ब्राजील के अमेजन वनो, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों और सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया तथा चीन के वनों में लगी आग का बुरा असर भी वायु प्रदूषण पर बताया गया है !
  • खुले में कृषि अवशेषों को जलाने की प्रथा को घातक माना गया है !
  • मध्य पूर्व और पश्चिमी चीन में मरुस्थलीकरण तथा Sandstorms को भी इसके लिए उत्तरदायी माना गया है !
  • भारत के लिए यह रिपोर्ट काफी चिंताजनक है गाजियाबाद विश्व का सर्वाधिक प्रदूषित शहर पाया गया है !
  • पिछली बार गाजियाबाद दूसरे स्थान पर था जबकि गुरुग्राम पहले स्थान पर था !
  • विश्व की सर्वाधिक प्रदूषित 30 शहरों में से 21 शहर भारत के हैं हालांकि पिछली रिपोर्ट में यह संख्या 22 थी !
  • वहीं टॉप 10 प्रदूषित शहरों में से 6 भारत के हैं !
  • गाजियाबाद के एयर क्वालिटी इंडेक्स का औसत 110.2 था जो अमेरिकी मानव को से 2 गुना है !
  • यह एक संतोषजनक खबर गाजियाबाद के संदर्भ में यह था कि 2017 से इसके औसत इंडेक्स में सुधार आया है ! 2017 में यह 144.6, 2013 में 135.2 एवं 2019 में 110.2 था !
  • NCR भारत के सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र में शामिल है यही कारण है कि 2019 में दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी घोषित की गई थी !
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ 11वें स्थान पर है जो 2018 की रिपोर्ट के अनुसार 9 वें स्थान पर था !
  • रिपोर्ट तैयार करते समय पार्टिकुलेट मैटर 2.5 को आधार बनाया गया है !
  • यह नन्हे प्रदूषक सांस के द्वारा आसानी से फेफड़े तक पहुंच जाते हैं, जिससे कैंसर जैसी बीमारी तक उत्पन्न हो जाती है !
  • विश्व स्तर पर PM-2.5 के स्तर में धीरे-धीरे कमी अवश्य आई है लेकिन 119.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर, 115.7 एवं 90.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर !
  • इस पर नियंत्रण के लिए ढाबा, रेस्टोरेंट, वाहन आदि में जीवाश्म ईंधन, कोयला लकड़ी आदि का कम प्रयोग और वन सभी उपाय करने होंगे जिससे यह वायुमंडल में ना पहुंचे !
  • भारत को अपने वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए चीन से सीख लेने की आवश्यकता है !
  • Graded Response Action Plan के माध्यम से चीन ने अपने वायु प्रदूषण को बहुत ही अच्छे तरीके से कंट्रोल करने में कामयाबी प्राप्त की है !
  • 2015 में चिली ने सेंटियागो में पर्यावरण आपातकाल घोषित किया था !
  • 2015 और 2016 में चीन ने बीजिंग में दो बारRed Alert घोषित किया था !
  • स्मोक और अम्लीय वर्षा का बढ़ता स्तर एक नई चुनौती बन गया है !
  • वायु प्रदूषण से दमा, अंधापन, श्रवण शक्ति का कमजोर होना, त्वचा रोग होना, अनिद्रा, थकावट, घुटन आधी समस्या उत्पन्न होती है !