Home > Daily-current-affair

Blog / 25 Feb 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 25 February 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 25 February 2020



पक्के टाइगर रिजर्व में राजमार्ग का निर्माण

  • अरुणाचल प्रदेश भारत के उन राज्य में शामिल है जहां दुनिया की सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है !
  • Namdapha National Park, Mauling NP, kane wildlife sanctuary, mehao wildlife sanctuary, Daying ering Memorial wildlife sanctuary और Pakke Tiger Reserve प्रमुख अभयारण्य एवं जैव विविधता वाले क्षेत्र हैं जिनसे इस राज्य को पहचान प्राप्त होती है !
  • लंबे समय से मानवीय विकास के लिए NP में विकास और विस्तार के कारण जीवो की क्षति की खबरें हमारे सामने आती रही हैं !
  • टाइगर की कम होती संख्या के प्रति चिंता जताते हुए वर्ष 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने NTCA द्वारा अधिसूचित टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में पर्यटन सहित सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था !
  • हालांकि बाद में कुछ नियमों का पालन करने की शर्त पर कुछ गतिविधियों को अनुमति प्रदान कर दी गई !
  • हाल ही में पखुई टाइगर रिजर्व जिसे पक्के टाइगर रिजर्व के नाम से भी जाना जाता है ! इससे होकर एक 692.7 किलोमीटर लंबे राजमार्ग बनाने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है जिससे यह चर्चा का विषय बन गया है !
  • यह टाइगर रिजर्व नामदफा रिजर्व के पश्चिमी भाग में पूर्वी कामेंग जिले में स्थित है ! जिस का कुल क्षेत्रफल 862 वर्ग किलोमीटर का है !
  • यह टाइगर रिजर्व पूर्वी हिमालय के Foot Hills मैं स्थित है जो समुद्र तल से लगभग 1500 से 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है !
  • उपोष्ण कटिबंधीय जलवायु क्षेत्र में स्थिति यह रिजर्व बिल्ली परिवार की तीन बड़ी प्रजातियों बंगाल टाइगर, इंडियन लेपर्ड, क्लाउडेड तेंदुआ के एक ही स्थान पर मिलने के लिए प्रसिद्ध है !
  • यहाँ हॉर्नबिल जैसे पक्षियों की अनेक प्रजातियां, विश्व स्तर पर लुप्त प्राय सफेद पंखों वाला व्हाइट विंग वुड डक, दुर्लभ ओरिएंटल वे उल्लू (Oriental Bay Owl ) और Ibis bill पाये जाते हैं !
  • यह रिजर्व क्षेत्र उत्तर पश्चिम में भारेली या कामेंग नदी और पूर्व में पक्के नदी से घिरा है !
  • वर्ष 2016 में इस टाइगर रिजर्व को संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण की श्रेणी में हॉर्नबिल नेस्ट एडॉप्शन प्रोग्राम के लिए भारत जैव विविधता पुरस्कार दिया जा चुका है !
  • यहां से होकर जाने वाला राजमार्ग पूर्वी पश्चिमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का एक हिस्सा है !
  • यह नवनिर्मित राजमार्ग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में भैराभुंड़ा और असम अरुणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित चांगलांग जिले (AP) के मानमाओ को जोड़ेगा !
  • वर्तमान समय में भारत में कुल 50 टाइगर रिजर्व है !

जनसांख्यिकी लाभांश (डेमोग्राफिक डिविडेंड)

  • जिस देश में कम आयु के लोगों का अनुपात ज्यादा होता है वह इस अवस्था में होता है !
  • दूसरे शब्दों में जिस देश में युवा और कार्यशील जनसंख्या (15-64 वर्ष) का प्रतिशत ज्यादा हो तथा आश्रित आयु समूह के लोगों का अनुपात कम हो वह देश जनसांख्यिकीय लाभांश की अवस्था में होता है !
  • भारत की जनसंख्या वर्तमान समय में विश्व की सबसे युवा जनसंख्या है ! भारत के लोगों की Median Age वर्ष 2022 में 28 साल होगी !
  • जापान ( 49 साल), पश्चिमी यूरोप ( 45 साल), चीन और USA (37 साल) की तुलना में हम सबसे ज्यादा उत्पादक नजर आते हैं !
  • भारत वर्ष 2004- 2005 के बाद से ही भारत इस अवस्था में आ गया था और भविष्य में लगभग 50 साल तक यही अवस्था बने रहने की उम्मीद है !
  • भारत इसका फायदा उठाकर अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकता है !
  • भारत के सभी राज्यों की स्थिति इस मामले में भी एक जैसी नहीं है !
  • केरल में कार्यशील आयु के लोगों का प्रतिशत लगभग रुक गया है और गिरावट प्रारंभ हो रही है तो बिहार में बढ़ रही है !
  • हमें यहां चीन, जापान, दक्षिण कोरिया से सीख लेने की आवश्यकता है जिन्होंने मानवीय विकास का उच्चतम स्तर प्राप्त किया है !
  • वर्ष 2019 की यूनिसेफ की रिपोर्ट हमें सचेत करने के साथ-साथ इस पर ध्यान देने की आवश्यकता को इंगित करती है !
  • इसकी रिपोर्ट के 47% युवाओं में स्किल का विकास सही से नहीं हो पाया है !
  • वर्तमान समय में 95% बच्चे प्राइमरी एजुकेशन से जुड़ तो गए हैं लेकिन उनकी लर्निंग का स्तर ठीक नहीं है !
  • दिल्ली सरकार की शिक्षा प्रणाली से सीख लेने की आवश्यकता अधिकांश समीक्षक बता रहे हैं !
  • व्यवसायिक शिक्षा का प्रसार और उस में विविधता लाने की आवश्यकता अब अनिवार्यता बन गई है !
  • बढ़ती महिला साक्षरता अभी महिला कार्य सहभागिता दर को नहीं बढ़ा पा रही है जिस पर तुरंत ध्यान देना आवश्यक हो गया है !
  • तकनीकी विकास ने व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए बड़े संस्थान तक जाने की आवश्यकता समाप्त कर दी है इसलिए अब तकनीकी का प्रयोग व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ाने के लिए करना चाहिए !
  • डेमोग्राफिक डिविडेंड का फायदा लेने के लिए सबको रोज़गार एक प्राथमिक शर्त है इसलिए रोज़गार बढ़ाने की आवश्यकता है !
  • प्राइमरी स्वास्थ्य सुविधा का पिछड़ापन कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देकर भारत को डेमोग्राफिक डिविडेंड से वंचित कर आ रहा है !
  • 2011 में अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत जो 8.6% था वह 2040 में बढ़कर 16% तक हो सकता है !
  • भारत को सीनियर सिटी-जन की सेवा के लिए तैयार रहने के लिए स्वास्थ्य आवास और उन्हें मानसिक शांति देने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है !

G-20 मंत्री स्तरीय बैठक

  • पिछले शनिवार और रविवार को G-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक सऊदी अरब के रियाद में किया गया !
  • इस बैठक की थीम सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों का एहसास रखा गया था !
  • यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि वर्ष 2020 का G-20 सम्मेलन भी यहीं पर 21-22 नवंबर 2020 को आयोजित होगा !
  • इस बैठक के आयोजन के केंद्र में वैश्विक अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस के खतरों पर चर्चा करने के लिए किया गया !
  • भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय राजस्व एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने की गुजारिश की गई जिससे कर और पैसा लेकर भागने वालों पर बड़ा शिकंजा कसा जा सके !
  • भारत की आधारभूत संरचना अब बदल रही है इसलिए भारत के द्वारा यह अपील की गई कि कोई देश पूर्व निर्धारित दृष्टिकोण पर ही अडिग ना रहे !
  • Corporate Band को मजबूत करने और प्रतिभूति बाजार में निवेश आकर्षित करने के लिए भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी गई !
  • सभी देशों में कर नियम अलग-अलग होने के कारण कई प्रकार के विवाद सामने आते रहते हैं इसलिए किसी नई अंतर्राष्ट्रीय कर प्रणाली के विकास की आवश्यकता महसूस की गई !
  • सभी देशों द्वारा अपने घरेलू सीमा में किए गए आर्थिक सुधारों की जानकारी भी साझा की !