Home > Daily-current-affair

Blog / 21 Oct 2019

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 21 October 2019

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 21 October 2019



दिवालिया होते बैंक, बैंक से उठता लोगों का भरोशा, बैंक की मौद्रिक की मौद्रिक नीति

  • किसी भी देश के आर्थिक विकास के लिए पूंजी, निवेश, उद्यमशीलता एवं तकनीकी आर्थिक वातावरण आदि की महती भूमिका होती है।
  • ऐसे में लोगों के पैसों की सुरक्षा का वचन देने वाले केंद्रिय बैंक एवं उसके अधीन सरकारी बैंकों से लोगों का भरोशा उठना आर्थिक विकास को प्रभावित कर सकती है।
  • PMC-पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक का डुबना एक नया उदाहरण नहीं है।
  • देश में लगभग 165 करोड़ चालू व बचत है, इसमें 37.22 करोड़ वे जनधन खाते है।
  • देश में इस समय 1500 से ज्यादा सहकारी बैंक है एवं हर दो तीन माह में एक सहकारी बैंक बंद हो रहा है। जमाकर्ता ग्रामीण क्षेत्र के हैं, डरे हुए है तो साथ ही भरोशा कम होता जा रहा है।
  • रेटिंग एजेंसी-केयर रेटिंग ने हाल ही में देश के 36 प्रमुख बैंकों को परखने के बाद बताया है कि 17 बैंकों का NPA 10% से ज्यादा हो चुके हैं।

गैर निष्पादनकारी परिसम्पत्तियाँ NAP (Non Performing Asset)

  • बैंकों द्वारा दिये ऋण पर 90 दिनों से अधिक तक मूलधन एवं ब्याज की प्राप्ति न हो पाये- तब ये ऋण बैंकों का NPA कहलाता है।
  • NPA को तीन हिस्सों में वर्गीकृत करती हैं बैंक-
  • अवमानक परिसम्पत्ति (Sub Standard Asset)
  • 90 दिनों से 12 महीनें तक
  • देनदार की परिसपंति या जमानत की कीमत बकाये के वसूली लायक नहीं
  • संदिग्ध परिसम्पत्ति (Doubtful Asset)
  • 12 महीने से 3 साल तक
  • बकाया रकम/ऋण की वसूली की संभावना बहुत कम
  • डूबी हुई परिसम्पत्ति (Loss Asset)
  • 3 वर्ष से ज्यादा पुराना हो।
  • IDBI बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक का NPA । तो 20% से ऊपर पहुँच चुका है।
  • केयर रेतिंग के अनुसार 36 का जो NPA । 2017 में 6.71 लाख करोड़ रु. हुआ करता था वह जून 2019 तक 8.97 लाख करोड़ रु- हो गया।
  • यह रकम इस साल के रक्षा बजट से 2.8 गुना है।
  • बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद निजी बैंकों के खुलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसे 1994 में हटाया गया। पहला बैंक बना UTI जिसे AXIS बैंक के नाम से अब 2007 से जाना जाता है।
  • भरोसा सिर्फ लोगों का ही नहीं टूट रहा है बल्कि बैंक भी टूट रहा हैं इसी कारण RBI रिपोर्ट के अनुसार बैंक एवं NBFC द्वारा दिये गए ऋण मे 88% भारी कमी आई है।
  • फाइनेंशियल रिजोल्युशन एंड डिपोजिट बिल 2017 के अनुसार हर बैंक जमार्क्ता बैंक डूबने पर 1 लाखा रूपये (1508 $) पाने का हकदार है।
  • यूके में 1.11 लाख, अमेरिका में 2.5 लाख

तुर्की एवं सीरिया विवाद

Syria-Bashar Al-Assad-Tayyip Erdogan The World island the Heartland John Mackinder-1904

  • मध्यपूर्व के देशों में USA रूस एवं अन्य महाशक्तियाँ बहुत पहले से रूचि लेती रही है। मध्यपूर्व पूर्व नियंत्रण मतलब तेल पर नियंत्रण से है।
  • सीरिया तेल संपन्न होने के साथ-साथ भूसामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
  • इजरायल-फिलिस्तीन विवाद के साथ-साथ अन्य कारण भी महाशाक्तियों को खींचते हैं।
  • सीरिया में मानवाधिकार हनन को पश्चिमी देशों की मीडिया ने प्रमुख से उभारा कि यहाँ रासायनिक एवं जैविक हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है। जो लोग सप्ता से संतुष्ट नहीं हैं उन पर। रूस को क्षति पहुँचाना एक उद्देश्य माना जाता है।
  • दरअसल सीरिया में बहुसंख्यक सुन्नी हैं (74%) जबकि वहाँ के राष्ट्रपति असद शिया हैं और ईरान एवं रूस समर्पित माने जाते हैं।
  • असद को लेबनानी चरमपंथी गुट हिजबुल्ला से भी सैन्य सहयोग मिलता रहा है।
  • मध्यपूर्व में 2014 में एक नयी चुनौती सामने आती है और वह है IS (इस्लामिकस्टेट)।
  • यह संगठन दरअसल 2013 में अलकायदा से अलग होकर एक चरम संगठन के रूप में सामने आया।
  • इसने उदार मुसलमानों एवं इसाइयों के खिलाफ जेहाद की घोषणा कर दी।
  • आगे चलकर अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए इसने महत्वपूर्ण के देशों के अनेक क्षेत्रें मे तेल के कुँओं पर अपना अधिकार जमा लिया।
  • पश्चिमी देशों, अमेरिका, रूस, तुर्की ने मिलकर 15 को समाप्त करने में आनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • USA की आर्मी को एक महत्त्वपूर्ण सहयोग मिला कुर्द सेना से।
  • कुर्द अपनी बहादुरी एवं दिलेरी के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं। इनका प्रभाव सीरिया के उत्तरी भाग, तुर्की, इराक, ईरान तक है।
  • तुर्की से कुर्दों का विरोध पारंपरिक रहा है।
  • पहले विश्व युद्ध में ऑटोमन स्राम्राज्य की हार के बाद पचिमी देशों ने कुर्दों से संधिकर 1920 में कुर्दों के लिए अलग देश बनाने की बात कही थी।
  • 1923 तुर्की के नेता मुस्तफा कमाल पाशा ने संधि को खरिज कर दिया।
  • 1920-30 के दशक में कुर्दिश उमार को कुचल दिया गया।
  • असंतोष तभी से बना है।
  • तुर्की में इस समय 20% कुर्द हैं। जिनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार होता आया है
  • परंपराओं एवं रिवाजों को भी नष्ट कर दिया है।
  • तुर्की के साथ कुर्दों की तभी से दुश्मनी बनी हुई
  • Strait of Dardanelles Sea of Marmara Aegean sea, mediterrian sea
  • Strait of Bosphorus (Istanbul)- Sea of Marmara and Black Sea
  • साल 2017 में इराक में अलग कुर्दिस्तान के लिए जनमत संग्रह हुआ तो कुर्दों ने भारी मात्र में इसके पक्ष में वोट डाले।
  • तुर्की में 20% कुर्द हैं इसलिए तुर्की पर दबाव है कि यह मांग वहाँ भी बहुत बगवती न हो जाये।
  • इस समय कुर्द सैन्य एवं संख्या बल से मजबूत है इसलिए तुर्की सीरिया के उत्तर में कुर्द ठिकानों पर तुर्की सेना लागतार हमला कर रही है।
  • तुर्की का कहना है कि सीरिया ग्रह युद्ध के चलतें एवं 15 के केडर से जो 36 लाख शरणार्थी उसके यहाँ हैं उनके लिए वह एक शरणार्थी शिविर बनायेगा। कुर्द कब्जे वाले क्षेत्र में।