Home > Daily-current-affair

Blog / 21 May 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 21 May 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 21 May 2020



श्रीलंका ऋण संकट

  • श्रीलंका के वर्तमान प्रधानमंत्री Mahinda Rajapaksa है ! एवं उनके भाई Gotabaya-Rajapaksa यहां के राष्ट्रपति !
  • यह ( महिंदा राजपक्षे ) श्रीलंका के 2005 से 2015 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं !
  • इनके कार्यकाल में हिंद महासागर और श्रीलंका में चीन ने बहुत तेजी से व्यापक विस्तार किया !
  • चीन ने कई बिलियन का लोन देकर हंबनटोटा पोर्ट ( बंदरगाह) का निर्माण कराया ! श्रीलंका को यह उम्मीद थी कि इससे समुद्री व्यापार से होने वाले लाभ का फायदा सिंगापुर की तरह उठाया जा सकता है ! लेकिन ऐसा हो नहीं आया !
  • इसी प्रकार Mattala Airport मे बड़े पैमाने पर किया गया निवेश भी सफल नहीं हुआ !
  • इसी प्रकार के कई बड़े निवेश जिसमें चीन का पैसा लगा था आर्थिक रूप से उपयोगी सिद्ध नहीं हो पाए !
  • चीन से लिए गए पैसे वापस ना कर पाने की स्थिति में श्रीलंका ने हंबनटोटा बंदरगाह को 99 साल के लिए लीज पर दे दिया !
  • अभी भी श्रीलंका के ऊपर चीन का बहुत बड़ा ऋण है ! 2018 तक यह 5 बिलियन से ज्यादा हो गया था !
  • इसी के साथ श्रीलंका के ऊपर भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का भी ऋण है !
  • श्रीलंका को चीन द्वारा लिए गए ऋण में से 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान इसी वर्ष करना है !
  • भारत का 960 मिलियन डॉलर ऋण है जिसके लिए श्रीलंका ने Moratorium ले रखा है !
  • वर्ष 2018 के आंकड़ों के अनुसार श्रीलंका ने WB, IMF ने भारत, जापान, चीन से भी ज्यादा ऋण लिया है !
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार से Sovereign Bond ( संप्रभु बॉन्ड) के माध्यम से लिया गया ऋण भी इस देश के लिए चुनौती है क्योंकि द्विपक्षीय समझौतों (WB,IIMF) एवं Sovereign Bond से ली गई एक बिलियन ऋण की अवधि अक्टूबर माह में पूरी हो रही है !
  • श्रीलंका की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार निर्यात, पर्यटन और रेमिटेंस है जिन पर कोरोनावायरस का गंभीर प्रभाव पड़ा है !
  • इसी कारण यहां का विदेशी मुद्रा भंडार खाली होता जा रहा है !
  • श्रीलंका ने इस भंडार को मजबूती देने के लिए 400 मिलियन डॉलर करेंसी स्वैप का प्रस्ताव RBI के सामने रखा !
  • श्रीलंका को इस साल ऋण चुकाने के लिए अपने GDP का लगभग 42% विदेशी मुद्रा खर्च करना होगा जो बहुत अधिक है !
  • यहां के केंद्रीय बैंक ने बताया है कि ऋण भुगतान के लिए कुछ दीर्घकालिक वित्तीय प्रबंध किए हैं जिससे 2020 में 500 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए और जल्द ही 300 मिलियन और प्राप्त हो सकते हैं !
  • इसी के साथ RBI के साथ-साथ अन्य केंद्रीय बैंकों के साथ करेंसी स्वैप अंतिम चरण में है एवं अंतर्राष्ट्रीय करदाताओं के साथ भी समझौते किए जा रहे हैं !
  • श्रीलंका के सामने एक चुनौती यह भी है कि यहां की अर्थव्यवस्था में 3% गिरावट का अनुमान है और व्यापार आने वाले समय में भी अभी बंद रहेगा !
  • इसलिए समीक्षकों का मानना है कि सरकार को अपनी आर्थिक नीतियों में कुछ मूलभूत बदलाव और कृषि तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर घरेलू आय और उपभोग बढ़ाएं !

कोरोनावायरस की वजह से मंदी में आने वाला पहला देश जापान

  • जापान एक द्वीपीय देश है, जिसके पास संसाधन के नाम पर भूकंप, ज्वालामुखी, सुनामी और चक्रवात जैसी आपदाएं हैं ! लेकिन इन सबके बावजूद आज यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसके GDP का आकार लगभग 5.1 ट्रिलियन डॉलर का है !
  • 1650 से 1850 तक वर्तमान का जापान विश्व से कटा हुआ था और प्रत्येक क्षेत्र में छोटी-छोटी सामंती व्यवस्था (Feudal System) थी !
  • पूरे देश के लिए न तो कोई लीगल सिस्टम था न विदेशी व्यापार के नियम !
  • 1868-1912 में यहां मेजी (Meji) शासन व्यवस्था थी ! यहां से सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक एकीकरण का प्रारंभ हुआ ! जिससे वैश्विक व्यापार से यह जुड़ने लगे !
  • जापान पर परमाणु हमले और उसके बाद हुई संधि के अनुसार यहां दैनिक खर्च बंद कर दिया गया और सभी लोगों को अर्थव्यवस्था में उत्पादन कार्य में संलग्न कर दिया गया !
  • ISUZU, NISAAN और TOYOTA, सोनी जैसी कंपनियां जापान की मिलिट्री को कई प्रकार के उपकरण देती थी !
  • मिलिट्री से आए लोगों में Skill बहुत अच्छा था और बहुत मेहनती भी थे फलस्वरूप गुणवत्ता और परफेक्शन इनकी पहचान है !
  • इस देश की पहचान Morality , Character, Ethics, Values, Integrity जैसी प्रतिबद्धताओं से है !
  • यहां एक ट्रेन साल में औसत 6.5 सेकंड लेट होती है !
  • जापान एक निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था है क्योंकि यहां की जनसंख्या कम है !
  • कुल निर्यात में 21% Vehicles की हिस्सेदारी है, 19% मशीनरी ( कंप्यूटर शामिल), 14.6% इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट, 5.5% Optical, Technical और Medical सामान, 3.7% Iron Steel आदि हैं !
  • कोरोनावायरस का नकारात्मक प्रभाव हर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है लेकिन इसका प्रारंभिक व्याप प्रभाव जापान में दर्ज किया गया है !
  • जापान कोरोनावायरस की वजह से Recession ( मंदी) में जाने वाला पहला देश बन गया है !
  • मंदी की कोई एक ही परिभाषा यूनिवर्सल नहीं है फिर भी इसका आशय उत्पादन या सकल घरेलू उत्पाद में लंबे समय तक नकारात्मक प्रवृत्ति होती है तो इसे मंदी के रूप में देखा जाता है !
  • विश्व आर्थिक मंदी- जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन में निरंतर गिरावट दर्ज की जाती है और कम से कम तीन माह नकारात्मक ग्रोथ होती है तो इसे मंदी कहते हैं !
  • देश के संदर्भ में यह माना जाता है कि यदि Economic Growth दो वित्तीय तिमाही तक नकारात्मक प्रवृत्ति दिखाती है तो इसे मंदी के रूप में देखा जाता है !
  • उदाहरण- अभी भारत की ग्रोथ रेट 4% है लेकिन इस वित्तीय तिमाही और अगले तिमाही में यह -1% या -2% हो जाए !
  • जापान में जनवरी से ही ग्रोथ रेट कम होने लगी थी और अब 6 माह से यही कंडीशन बनी हुई है !
  • हाल के समय में 2008, 2012 एवं 2015 में भी यहां की अर्थव्यवस्था मंदी में जा चुकी है !
  • इस मंदी के कारण के रूप में कोरोनावायरस की वजह से उत्पादन कम होना Sales tax में वृद्धि करना शामिल है !
  • इसी के चीन एवं अमेरिका के साथ व्यापार एवं सप्लाई चैन बाधित होना भी एक कारण बताया जा रहा है !
  • चीन- अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर और जापान द्वारा अमेरिकी नीतियों से सहमति भी एक कारण माना जा रहा है !
  • निर्यात में कमी के कारण जापान के लोगों की आय में कमी आई है !
  • जापान का पर्यटन भी प्रभावित हुआ है !
  • जनवरी में ही अनेक देशों ने चीन एवं जापान की यात्रा न करने की अपील की थी !
  • जापान द्वारा अपनी GDP का 20% पैकेज के रूप में घोषित करने से यह अवस्था जल्द ही इससे उबर सकती है !