Home > Daily-current-affair

Blog / 18 Feb 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 18 February 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 18 February 2020



CMS COP- 13

  • वॉन कन्वेंशन या कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पेशीज़ (CMS ) या वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण ( कन्वर्जेशन ऑफ माइग्रेटरी स्पेशीज ऑफ वाइल्ड एनिमल) के 13 वे सम्मेलन का आयोजन 17 से 22 फरवरी तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है !
  • इस कॉन्फ्रेंस की थीम- Migratory species connect the planet and together we welcome them home.
  • इस COP का शुभंकर (mascot) Great Indian Bustard को चुना गया है !
  • इसमें 129 पार्टीज और पर्यावरण विशेषज्ञों तथा NGO ने हिस्सा लिया है !
  • इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि " भारत विश्व का सर्वाधिक विविधता वाला देश है यहां के 2.4% भाग पर लगभग 8% जैव विविधता पाई जाती है और लगभग 500 प्रवासी पक्षियों का घर है ! पर्यावरण जीवो का संरक्षण भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है ! वेदों में भी इनके संरक्षण की बात की गई है ! गांधीजी के अहिंसा, जीवों और पर्यावरण के संरक्षण के मूल्य का पालन करता है !
  • इन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए भारत संरक्षित क्षेत्र की संख्या बढ़कर 870 हो गई है ! भारत जलवायु परिवर्तन का चैंपियन है तो साथ ही धारणीय विकास ( जीवन शैली) संरक्षण हरित विकास में उत्कृष्ट कार्य किया है !
  • CMS राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) के तहत एक अंतरराष्ट्रीय संधि है !
  • इस संधि को 1979 में जर्मनी के वॉन ने हस्ताक्षर किया गया था, जो 1983 में लागू हुई थी !
  • यह प्रवासी जानवरों, आवासों के संरक्षण और स्थायी उपयोग के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है
  • यह सदस्यों के साथ-साथ अनेक अंतरराष्ट्रीय संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, और कारपोरेट क्षेत्र के साथ भी सहयोग करता है !
  • यह प्रवासी जीव को इस रूप में परिभाषित करता है- वह जीव जो भोजन, आवास, तापमान, जलवायु, आदि के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रवास करते हैं !
  • यह प्रवास कुछ किलोमीटर से हजारों किलोमीटर तक हो सकता है !
  • इसमें अपेंडिक्स-1 में उन प्रजातियों एवं जीव को रखा जाता है जो विलुप्त के कगार पर है या जिनका अस्तित्व संकट में है !
  • अपेंडिक्स-2 मे उन जीवों को रखा जाता है जिन के संरक्षण के लिए वैश्विक सहयोग जरूरी है !
  • सभी पार्टीज जीवो की रक्षा करने, आवासों का संरक्षण करने, एवं उन्हें पुनर्स्थापित करने का प्रयास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार करती है !
  • भारत 1983 से CMS की एक पार्टी है !
  • अमूर फॉल्कन, मरीन टर्टल, दूगोंग, हम्प बैंक व्हेल, साइबेरियन क्रेन Bar- headed geese, Black- necked Cranes आदि महत्वपूर्ण प्रजातियों का घर है !
  • भारत के केवलादेव नेशनल पार्क, चिल्का झील, सांभर झील क्षेत्र में हर वर्ष हजारों की संख्या में जीव प्रवास कर यहां आते हैं !
  • भारतीय उपमहाद्वीप मध्य एशियाई फ्लाईवे के नाम से जाना जाता है इसलिए भारत में कई योजनाएं इनके संरक्षण के लिए चलाई गई है !

VISIONARY PERSPECTIVE PLAN (2020 – 2030)

  • इसे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत किया गया है
  • इसके तहत इको सिस्टम, आवास, लैंडस्केप आदि का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाएगा !
  • इसके अनुसार भारत में 1300 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं !
  • इसमें से 100 प्रजातियां Threatened, 72 Endemic, 20 Endangered एवं 17 Critically Endangered कैटेगरी में आते हैं !
  • शिकार, आवास क्षति, सूखते आर्द्रभूमि, मानवीय हस्तक्षेप के कारण जो पक्षियों की संख्या घट रही है उसे रोकने का प्रयास किया जाएगा !
  • इस ड्राफ्ट में कहा गया है कि 219 Bird- Biodiversity एरिया सीवियर हस्तक्षेप का शिकार है !

आयरलैंड का एकीकरण ?

  • यूनाइटेड किंगडम के अंतर्गत 4 क्षेत्र आते हैं- उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और वेल्स !
  • इसी कारण उसका पूरा ऑफिशियल नाम यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एवं नॉर्दर्न आईलैंड !
  • आयरलैंड द्विपीय क्षेत्र दो राजनीतिक शासन प्रणाली काम करती है ! उत्तरी आयरलैंड यू.के के अंतर्गत शासित होता है तो रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड एक स्वतंत्र संप्रभु राज्य है !
  • आयरलैंड द्वीपीय क्षेत्र के लगभग 70% भाग पर दुनिया की 4.8% आबादी निवास करती है वहीं यू.के के क्षेत्र पर लगभग 1.8 मिलियन जनसंख्या निवास करती है !
  • आयरलैंड ( रिपब्लिक ऑफ) स्थलीय सीमा सिर्फ यू.के के साथ (उत्तरी आयरलैंड ) बनाता है अन्यथा यह द्वीप के रूप में है !
  • इसको दक्षिण सेल्टिक सागर, दक्षिण पूर्व में सेंट जॉर्ज का चैनल, पूर्व मे आयरिश सागर का विस्तार है !
  • इतिहास के रूप में देखे तो पता चलेगा इंग्लैंड में सर्वप्रथम 12 वीं सदी में इसके कुछ क्षेत्रों में अपना अधिकार स्थापित करना प्रारंभ किया !
  • 17 वी सदी में आकर यहां पर इंग्लैंड का नियंत्रण हो पाया !
  • इस बीच इंग्लैंड द्वारा कुछ लोगों को आयरलैंड में बसाया जाने लगा जो मुख्य रूप से PROTESTENT थे जबकि आयरलैंड के अधिकांश लोग कैथोलिक धर्म को मानने वाले थे !
  • इंग्लैंड पर अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए एक्ट ऑफ यूनियन 1800 लाया गया !
  • इसके तहत 1 जनवरी 1801 को आयरलैंड इंग्लैंड का हिस्सा बना लिया जाता है ! और आयरलैंड की संसद को भंग कर दिया जाता है !
  • इस परिवर्तन से न सिर्फ राजनीतिक सत्ता परिवर्तित हुई बल्कि अधिकारों में भी अंतर आया !
  • प्रोटेस्टेंट समुदाय को अधिकार दिए गए तो वहां के कैथोलिक लोगों को कम !
  • आयरलैंड में 1845 से 1852 तक कई अकाल पड़े जिससे कई लाख लोगों की मौत हुई ! आज तक आयरलैंड इस अकाल से उबर नहीं पाया है !
  • इन त्रासदियों और आजादी की मंशा के कारण
  • बीसवीं सदी के प्रारंभ में यहां होमरूल आंदोलन प्रारंभ हो गया !
  • प्रथम विश्व युद्ध प्रारंभ होने के कारण इस आंदोलन को दबा दिया गया !
  • 1921 में ब्रिटेन सरकार ने आयरलैंड को विभाजित करने का निर्णय लिया और उत्तरी आयरलैंड को यूके के साथ रखा गया और बाकी हिस्से में EIRE ( रिपब्लिक आफ आयरलैंड) के रूप में स्वतंत्र कर दिया गया !
  • इस तरह डोमिनियन के रूप में आयरलैंड ने अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की !
  • धीरे-धीरे डोमिनियन स्टेट्स समाप्त कर पूर्णता स्वतंत्र राज्य बनने की मांग मजबूत होती गई !
  • 1949 में आयरलैंड ने यह स्वतंत्रता भी प्राप्त कर लिया !
  • आयरलैंड एक स्वतंत्र देश तो बन गया लेकिन उत्तरी आयरलैंड में कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट के बीच एक ग्रह युद्ध की अवस्था प्रारंभ हो गई !
  • 1960 से 1990 के दशक तक 30 सालों में यहां हजारों लोगों की जान गई और एक भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई ! इसे इतिहास मे The Trebles के नाम से जाना जाता है !
  • इसके समाधान के 1998 में The God Friday Agreement 1998 हुआ और शांति स्थापित की गई !
  • अभी आयरलैंड में चुनाव हुए और वहां की 160 संसदीय सीटों में से Sinn Fein को 37 Fianna Fail को 38 एवं Fine Gael को 35 सीटें प्राप्त हुई है !
  • Sinn Fein Party का संबंध Irish Republic Army से माना जाता है जिसने The Trebles के समय कई प्रकार के नरसंहार एवं हत्या की !
  • Sinn Fein की नेता Mary Lou McDonald ने घोषणा किया कि वह जल्द ही एक जनमत संग्रह कराएंगे और यूनाइटेड आयरलैंड की स्थापना करेंगे !
  • सरकार परिवर्तित होने के साथ-साथ ब्रेक्जिट का प्रभाव भी यहां देखा जा रहा है !
  • ब्रेक्जिट के समय उत्तरी आयरलैंड की बहुसंख्यक जनसंख्या ने यूरोपियन यूनियन के साथ रहने के पक्ष में मतदान किया था !
  • धार्मिक भाव भी दोनों को जोड़ने का एक कारण बन रहा है ! दोनों जगह ( उत्तरी आयरलैंड एवं आयरलैंड) कैथोलिक धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या अब ज्यादा है !
  • हाल के समय में अनेक मीडिया द्वारा कराए गए सर्वे में 70% से अधिक लोगों ने यूनिफिकेशन ऑफ़ आयरलैंड के पक्ष में मतदान किया है !