Home > Daily-current-affair

Blog / 13 Mar 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 13 March 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 13 March 2020



National Super-Computing Mission

  • 25 मार्च 2015 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति द्वारा राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग मिशन को मंजूरी प्रदान की गई थी !
  • इसका उद्देश्य भारत को सुपर कंप्यूटिंग के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और उभरती हुई वैश्विक चुनौतियों के समाधान में भारत को सक्षम बनाना रखा गया था !
  • मिशन के तहत 70 से अधिक उच्च प्रदर्शन वाले सुपर कंप्यूटर के माध्यम से एक सुपर कंप्यूटिंग ग्रिड स्थापित कर शैक्षणिक संस्थानों को सशक्त करना था !
  • इससे भारतीयों को वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में तो लाभ मिलेगा ही तो साथ ही सभी क्षेत्रों में अनुसंधान की गति भी बढ़ाया जा सकेगा !
  • इसका एक उद्देश्य सुपर कंप्यूटिंग रखें क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना था !
  • इस मिशन को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है !
  • C-DAC (Centre for Development Of Advanced Computing ) और IISc (Indian Institute Of Science ) को इस मिशन के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है !
  • RTI द्वारा हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा एक सूचना सामने आई है कि राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग मिशन के तहत भारत में 2015 से ( इस मिशन को जब प्रारंभ किया गया था !) अब तक केवल तीन सुपर कंप्यूटर विकसित हो पाए हैं !
  • इन बीते 5 सालों में C-DAC और IISc को 750.97 करोड़ रूपए प्रदान किए गए हैं ! जो कि इस मिशन के कुल बजट का मात्र 16% है ! अब तक केवल 3 कंप्यूटर विकसित हो पाने के पीछे अधिकांश समीक्षक वित्त के अभाव को इसका कारण मान रहे हैं ! दूसरी प्रमुख चुनौती इसकी सभी तकनीकी स्वयं से और शुरू से विकसित करना था, जिसमें समय लगा !
  • भारत में सुपर कंप्यूटर के विकास के अंदर काफी धीमी है ! वहीं चीन एवं अमेरिका में या गति बहुत ज्यादा है !
  • चीन के पास 227 सुपर कंप्यूटर हैं, जिसमें से 8 का विकास चीन ने पिछले 6 माह में किया है !
  • सुपर कंप्यूटर की अधिकता वाले सूची में फिर अमेरिका (119), जापान (29), फ्रांस (18), जर्मनी (16) का स्थान आता है !
  • कई समीक्षकों का यह भी मानना है कि अब सुपर कंप्यूटर का विकास भारत में भी तेजी से हो सकता है क्योंकि भारत द्वारा लगभग 20 की समग्र तकनीकी विकसित कर ली गई है ! इसलिए कई अधिकारिक सूचना में यह कहा जा रहा है कि इस वर्ष के अंत तक 11 और नए सुपर कंप्यूटर विकसित किए जा सकते हैं !
  • भारत में सुपर कंप्यूटर के विकास का इतिहास 1988 से प्रारंभ होता है जब भारत ने अपना खुद का सुपर कंप्यूटर प्रोग्राम प्रारंभ किया ! इसी के तहत C-DAC की स्थापना पुणे में की गई !
  • जुलाई 1991 में पहला सुपर कंप्यूटर परम 8000 विकसित हुआ ! परम शब्द संस्कृत से लिया गया जिसका अर्थ सुप्रीम होता है !
  • PARAM ISHAN इस सीरीज का सबसे लेटेस्ट सुपर कंप्यूटर था जो 2016 में विकसित किया गया था !
  • जनवरी 2018 में “Pratyush” सुपर कंप्यूटर विकसित किया गया था !
  • भारत के कुछ अन्य सुपर कंप्यूटर PARAM KANCHENJUNGA, PARAM SHIVAY, PARAM YUVA, VIRGO आदि है !

कोरोना एक महामारी

  • 116 देशों में कोरोना वायरस अपना घातक प्रभाव दिखा चुका है ! इसकी वजह से 4291 लोगों की मौत हो चुकी है ! जबकि 118000 लो अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं !
  • WHO ने इसके फैलते प्रसार को देखते हुए इसे सर्वव्यापी महामारी (Pandemic) घोषित कर दिया है !
  • किसी क्षेत्र में बहुत कम समय में जब बीमारी बहुत तेजी से फैल जाती है तो इसे Outbreak कहा जाता है !
  • जब यह आउटब्रेक विस्तार और गति बढ़ाकर व्यापक रूप धारण कर लेता है तो इसे महामारी ( पेंडमिक) कहा जाता है !
  • चुंकी Covid-19 अब पूरे विश्व को अपने चपेट में ले चुका है इसलिए पहले WHO ने इसे 30 जनवरी को Public health Emergency घोषित कर निपटने का प्रयास किया लेकिन इसका अपेक्षित परिणाम कोरोना को रोकने में नहीं मिला !
  • 22 फरवरी को WHO शिव ने यह राय सामने रखा कि यदि सभी देशों ने इससे निपटने के प्रयास को बहुत गंभीरता से नहीं लिया तो यह घातक स्वरूप धारण कर सकता है !
  • कई देशों द्वारा इस राय को उतनी ही गंभीरता से नहीं लिया गया जिसके कारण 22 फरवरी से अब तक कोरोना वायरस का प्रभाव 13 गुना बढ़ चुका है ! जबकि देशों की संख्या 3 गुना बढ़ चुका है !
  • चीन के बाद इसका सर्वाधिक आउटब्रेक इटली ( 12462), ईरान ( 10075) और साउथ कोरिया में देखा जा रहा है !
  • 90% से अधिक इनफेक्टेड केसेस का संबंध इन्हीं 4 देशों से है !
  • चीन एवं दक्षिण कोरिया में Covid-19 के प्रभाव में तेजी से गिरावट आई है !
  • यहां पर यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि इसे महामारी घोषित करने के बावजूद बहुत दुखी होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि ऐसे मामलों को Trace, detect, Test, Isolate और उपचार करने की आवश्यकता है !
  • भारत ने कोरोना से निपटने के अभी तक जो प्रयास किया गया है इसको रोकने में काफी हद तक सफल रहा है !
  • लोकल ट्रांसमिशन को भारत ने बहुत अच्छे से रोकने का प्रयास किया है जिससे वह सफल भी रहा है !
  • 31 मार्च तक बहुत से क्षेत्रों में स्कूलों को सिनेमा हॉल आदि को बंद कर दिया गया है !
  • चीन के अंबेसडर ने एक लेख के माध्यम से इससे निपटने के प्रयासों का जिक्र किया है !
  • Formulated timely strategies
  • Unified command and response
  • Coordination
  • Strengthened scientific research
  • Maintained social stability
  • Public education
  • International Cooperation
  • 1 दिन पहले मंत्रियों के समूह ( Group of Ministers) की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया की सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी अधिनियम 1897 (Epidemic Disease Act, 1897) की धारा 2 के प्रावधानों को लागू कर दिया जाना चाहिए इससे Covid-19 से निपटने के लिए समय-समय पर जारी किए जाने वाले सभी सलाहो को उचित रूप से लागू किया जा सके !
  • धारा-2 के प्रावधान तब लागू किए जाते हैं जब सरकार को ये एहसास हो जाता है कि मौजूदा विधि के साधारण उपबंध किसी बीमारी या महामारी से निपटने में पर्याप्त नहीं है !
  • इस धारा के लागू होते ही सभी संस्थाओं और व्यक्तियों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ जाती है !
  • Covid-19 के 76 से अधिक मामलों की पुष्टि के बाद सभी राज नायक, अधिकारिक, और कुछ अन्य महत्वपूर्ण वीजा को छोड़कर सभी प्रकार की वीजा कैंसिल कर दिए गए हैं !
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक महत्वपूर्ण तथ्य रेखांकित किया है कि संक्रमित लोगों के डाटा को दैनिक आधार पर जनता के साथ साझा करने से पूरे देश में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है !