Home > Daily-current-affair

Blog / 08 May 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 08 May 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 08 May 2020



Vaizag Gas Leak

  • विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश के उत्तरी सरकार तट पर गोदावरी नदी के मुहाने के उत्तर में अवस्थित एक प्रमुख शहर है जो आर्थिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है !
  • यहां स्थित बंदरगाह सबसे गहरे बंदरगाह के रूप में जाना जाता है जहां से बड़ी मात्रा में व्यापार होता है ! जिसके कारण यह देश का चौथा बड़ा बंदरगाह है !
  • इसे 1933 में व्यापार के लिए खोला गया था ! इसका केचमेंट एरिया आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तमिलनाडु, पूर्वी मध्य प्रदेश, उड़ीसा तक फैला है !
  • यहां स्थित डॉल्फिन नोज नामक पहाड़ी मानसून समुद्री लहरों से इसकी सुरक्षा करता है !
  • यहां भारतीय नौसेना का पूर्वी कमांड का केंद्र है !
  • यहां से अनेक प्रकार की वस्तुओं का निर्यात होता है तथा जलयान बनाने का यहां कारखाना है !
  • यहां के निवासी इस शहर को Vizag ( विजाग) के नाम से पुकारते हैं और ईस्ट-कोस्ट के गहने ( Jewel Of East-Coast ) के नाम से जाना जाता है !
  • इस समय यह शहर एक प्रकार की मानव निर्मित आपदा के कारण चर्चा में है !
  • यहां प्लास्टिक के अनेक प्रकार के प्रोडक्ट बनाने वाली एक कंपनी LG पॉलीमर्स इंडस्ट्री है !
  • इसकी स्थापना 1961 में पोलिस्टिरीन और इसके सह-उत्पाद बनाने के लिए हिंदुस्तान पॉलीमर के रूप में की गई थी !
  • 1978 में यूबी ग्रुप के मैकडॉवेल एंड कंपनी लिमिटेड के साथ इसका विलय हो गया !
  • 1997 में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसका अधिग्रहण कर इसका नाम LG पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कर दिया !
  • इस फैक्ट्री में सिंगल यूज के ट्रे, कंटेनर, बर्तन, कप, प्लेट, कटोरे आदि बनाने का काम किया जाता है !
  • बिक्री के मामले में यह कंपनी 2017 में दुनिया की 10 वीं सबसे बड़ी रासायनिक कंपनी थी !
  • यहां प्रयोग होने वाली Styrene को Ethyl-benzene, Vinyl-benzene के नाम से भी जाना जाता है !
  • इस का रासायनिक सूत्र C6H5CH=CH2 है ! यह एक Organic Compound है !
  • यह एक रंगहीन तरल पदार्थ एवं वाष्पीकृत हो जाने वाली गैस है !
  • इसका प्रयोग प्लास्टिक की पतली परत बनाने और उसको हल्का करने में किया जाता है !
  • वर्तमान समय मे प्लास्टिक और उसके उप-उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण इसका वर्ष 2018 में लगभग 35 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था !
  • Formula :- C8H8, Molar Mass :- 15g/Mol, Density :- 909kg/m3, Boiling Point :- 145 ċ
  • फैक्ट्रियों में इसका भंडारण तरल पदार्थ के रूप में 20 डिग्री सेल्सियस तापमान पर किया जाता है, यह चैंबर से बाहर जाने पर तेजी से वाष्पीकृत होता है !
  • लॉक डाउन के तीसरे चरण में उद्योगों को एक तिहाई क्षमता से कार्य करने की अनुमति मिलने के बाद विशाखापत्तनम से 30 किलोमीटर दूर वेंकट पुरम गांव के समीप स्थित LG पॉलीमर कंपनी को पुनः चालू करने का प्रयास किया गया !
  • सामान्य तौर पर यहां 250 से ज्यादा लोग रहते हैं लेकिन कम वर्कर के नियम का पालन करने कारण यहां कम लोग थे !
  • यहां बुधवार रात 2.30 बजे गैस लीक हुई !
  • गैस लीक के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं ! पहला कारण गैर प्रशिक्षित लोगों द्वारा प्लांट को चालू कराने की घटना बताई जा रही है !
  • दूसरा कारण गैस वाल्व में खराबी बता रहे हैं !
  • तीसरा कारण - तापमान परिवर्तन को माना जा रहा है ! तापमान बढ़ने से यह वाष्पीकृत होने लगता है !
  • यहां एक कारण प्रशीतक ( रेफ्रिजरेशन/ कूलेंट ) की खराबी को माना जा रहा है !
  • गैसों में रिसाव रात के समय हुआ इस कारण लोग नींद में थे और 3 किलोमीटर तक फैली इस गैस ने अपना भयावह रूप दिखाया !
  • इससे 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कई सौ लोग बीमार हैं !
  • इस गैस के संपर्क में आने पर यह गैस 10 मिनट में ही असर दिखाना शुरू कर देती है ! इससे लोगों को बेचैनी, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी, बेहोशी, त्वचा रोग, गले में खराश तुरंत होने लगती है और लंबी अवधि तक इसके संपर्क में रहने पर मौत, कैंसर और आगे चलकर अन्य प्रकार की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं !
  • इस प्लांट के पास पांच छोटे-छोटे गांव हैं जहां पर इसका घातक प्रभाव बहुत दर्दनाक था !
  • लोग खड़े खड़े बेहोश होकर गिर रहे थे, घरों के अंदर तड़प रहे थे, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने के कारण लोग इधर-उधर भाग रहे थे ! कुएं में लोग गिरे, छतों से कूदे लेकिन जान नहीं बच पाई ! यह दृश्य 3 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुए यूनियन कार्बाइड कारखाने के रिसाव जैसा था !
  • स्थिति पर नियंत्रण के NDRF, SDRF, NDMA (National Disaster Management Authority ) और नौसेना की टीम ने पहुंचकर नियंत्रण पाया !
  • हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट मे दोबारा गैस लीक होने की भी सूचना आई जिसे जिला प्रशासन ने अस्वीकार कर दिया है !
  • Covid-19 के कारण वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सीय सुविधाओं का अभाव होने के कारण मृत्यु का आंकड़ा बढ़ सकता है !
  • सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह गैस हवा में मौजूद ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके और घातक हो सकता है इसलिए वहां से लोगों को हटाए जाने की आवश्यकता है !
  • स्टीरिन के संपर्क में आए लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने और आंखों एवं त्वचा को धोने की सलाह दी गई है !
  • कोई व्यक्ति यदि इसके संपर्क में आता है तो 15 मिनट तक ऐसा करने की सलाह दी गई है !
  • प्लांट के आसपास हवा में 4-tert-Butyl Catechol का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे इसका असर कम किया जा सके !
  • यहां के राज्यपाल विश्व भूषण हरिश्चंद्र ने रेड-क्रॉस को रिलीफ ऑपरेशन चलाने की अनुमति दे दी है !
  • गुजरात से PTBC ( पैरा- नर्सरी ब्यूटाइल कैटेकोल ) को लाया गया है जिससे इसके असर को कम किया जा सके !
  • NGT और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है और प्रश्न उठाया है कि इतनी बसावट के बीच फैक्ट्री को काम करने की अनुमति कैसे दी गई !
  • हालांकि यहां वर्ष 2000 से पहले बहुत कम आबादी थी ! हाल के वर्षों में ज्यादा बड़ी है !
  • NGT और हाईकोर्ट पर्यावरण के नियमों के उल्लंघन पर ध्यान देंगे और यदि कोई उल्लंघन सामने आता है तो लाइसेंस रद्द किया जा सकता है !
  • राज्य सरकार ने मृतकों को एक-एक करोड़ का मुआवजा तथा वेंटिलेटर मरीजों को 10 लाख की मुआवजा राशि देने के साथ जांच के आदेश दिए हैं !
  • कई समीक्षकों ने सरकार पर 1984 भोपाल गैस त्रासदी के बाद अधिसूचित 2 कानूनों के नियमों को लागू न करवाने का आरोप लगाते हुए संवेदनहीनता और लापरवाही का चरम रूप बताया है ! यह कानून है -
  • MSIHC- Manufacture, Storage and Import Of Hazardous Chemical Rules, 1989
  • CAEPPR- The Chemical Accidents ( Emergency Planning, Preparedness and Response ) Rules 1996 .
  • गैस रिसाव की स्थिति में क्या करना है , कैसे करना है , संबंधित परामर्श गृह मंत्रालय द्वारा अब जारी किया गया है जो यह बताता है कि हम इस प्रकार की घटनाओं से कोई सीख नहीं लेते हैं !
  • कंपनी के पास इस प्रकार की स्थिति से निपटने का अपना कोई मॉडल नहीं था इससे यह भी पता चलता है कि एक बार कंपनी के चालू हो जाने और लाइसेंस मिल जाने के बाद किसी मानवीय चूक से निपटने की तैयारी ठंडे बस्ते में चली जाती है !
  • पुलिस प्रशासन ने प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया है ! लेकिन अधिकांश लोगों का मानना है कि फिर भोपाल गैस त्रासदी की तरह सब मुक्त हो जाएंगे !
  • इसी के साथ एक और घटना हमारी इसी लापरवाही को दर्शाती है -
  • छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पेपर मिल में ऐसा ही एक बड़ा हादसा हुआ !
  • यहां एक पेपर मिल में क्लोरीन गैस पाइप लाइन फटने से 7 मजदूर झुलस गए !
  • यह घटना तब हुई जब प्लांट की सफाई की जा रही थी !
  • यहां एक रिसाइकल चैंबर्स में यह घटना हुई !
  • क्लोरीन गैस का उपयोग इंक की सफाई के लिए किया जाता है !
  • क्लोरीन हरे पीले रंग की गैस होती है जिसमें से तीखी गंध आती है !
  • यह सामान्य ताप (Room Temperature ) पर हरित पीले रंग की होती है ! जो -34 डिग्री सेल्सियस ताप पर द्रव में परिवर्तित हो जाती हैं !
  • यह जहरीली गैस मानी जाती है ! इसकी थोड़ी सी मात्रा सर दर्द, उल्टी और अधिक मात्रा मौत का कारण बन जाती है !
  • यह जल में विलय होती है और जल के साथ क्रिया कर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का निर्माण करती है !
  • नम क्लोरीन अच्छे ब्लीचिंग की तरह कार्य करता है ! इसलिए इसका उपयोग ब्लीचिंग कार्यों में किया जाता है जैसा इस मिल में किया जा रहा था !
  • सोना, प्लेटिनम आदि के निष्कर्षण में भी इसका उपयोग किया जाता है !
  • बरसात के मौसम में पानी को जीवाणु रहित करने में भी इसका उपयोग होता है !