Home > Daily-current-affair

Blog / 05 Jun 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 05 June 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 05 June 2020



PAK-DA क्या है?

  • स्टेल्थ तकनीकी (Stealth Technology) सैन्य योजनाओं का एक प्रकार है जिसमें विमानों, जहाजों, पनडुब्बियों और प्रक्षेपास्त्रों को कई तकनीकों का उपयोग करके उन्हें रडार, इंफ्रारेड, सोनार या अन्य ऐसे उपकरणों से पकड़ने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है !
  • इस तकनीकी का मुख्य उद्देश्य विकसित उपकरण को बचाने वाला होता है इस कारण इसे Low Observable technology के नाम से जाना जाता है !
  • आधुनिक स्टेल्थ तकनीकी का विकास USA द्वारा 1958 में की गई थी !
  • इसी तकनीक का प्रयोग U-2 विमान में शीत युद्ध के दौरान किया गया था जिसके कारण यह सोवियत संघ के रडार की पकड़ में नहीं आता था !इसी तकनीक का प्रयोग U-2 विमान में शीत युद्ध के दौरान किया गया था जिसके कारण यह सोवियत संघ के रडार की पकड़ में नहीं आता था !
  • इसके लिए आकार, कोडिंग मटेरियल, साउंड सिस्टम आदि में परिवर्तन किया जाता है !
  • दरअसल रडार एक ट्रांसमीटर द्वारा निकलने वाली माइक्रोवेव्स के जरिए काम करती है ! यह तरंगे विमानों, जहाजों से टकराकर वापस रडार में लगे डिटेक्टर से आकर टकरा जाती है, जिससे उस वस्तु का पता चल जाता है इसलिए स्टेल्थ तकनीकी में इसी क्रिया-विधि को धोखा देने का प्रयास किया जाता है !
  • Bomber (बमवर्षक) एक प्रकार का युद्धक विमान (Combat Aircraft) है जो स्थल तथा जल पर उपस्थित लक्ष्यों पर विशेष रूप से बम गिराने के लिए डिजाइन किए जाते हैं !
  • इसका प्रयोग दुश्मन देश के महत्वपूर्ण स्थानों, हाईवे, फैक्ट्री, सड़क, हवाई पट्टी, आदि को नष्ट करने के लिए किया जाता है !
  • हाल ही में यह सूचना सामने आई है कि रूस 3 स्ट्रैटेजिक स्टेल्थ बॉम्बर का निर्माण कर रहा है जिसके प्रोटोटाइप जल्दी ही सामने आएंगे !
  • यह 3 प्रोटोटाइप अप्रैल 2023 तक बनकर तैयार होंगे और इनका परीक्षण फरवरी 2026 में होगा तथा इसके बाद बड़ी मात्रा में इनका उत्पादन कर रूस की सेना में इन्हें शामिल किया जाएगा !
  • PAK-DA रूसी शब्द- Perspektivnyi Aviatsionnyi Kompleks Daliney Aviatsii का संक्षिप्त रूप है !
  • इसे रूस के United Aircraft Corporation की एक शाखा TUPOLEV द्वारा बनाया जा रहा है !
  • यह विश्व की सबसे पुरानी एविएशन कंपनियों में शामिल है !
  • यह रूस के लिए हजारों एयरक्राफ्ट विकसित कर चुकी है !
  • PAK-DA की डिजाइन अभी के सूत्रों के अनुसार USA के B-2 की तरह रखी गई है !
  • स्टेल्थ तकनीकी से विकसित यह स्ट्रैटेजिक बोम्बर long range वाला होगा ! जो परंपरागत हथियारों के साथ-साथ आधुनिक न्यूक्लियर हथियार भी ले जाने में सक्षम होगा ! यह 30 टन Payloads ले जाने की क्षमता रखता है !
  • इसकी स्पीड Subsonic होगी अर्थात गति ध्वनि की गति से कम होगी !
  • इसकी Operational Range - 12000 किलोमीटर है और लगातार यह 30 घंटे तक उड़ सकता है !
  • स्ट्रैटेजिक बोम्बर की तकनीकी इस समय सिर्फ USA, रूस और चीन के पास है !
  • वही Stealth Combat Aircraft तकनीकी भी सिर्फ इन्हीं तीन देशों के पास है !
  • वही स्ट्रैटेजिक बोम्बर एयरक्राफ्ट की तकनीकी सिर्फ USA के पास है !
  • रूस एवं चीन इसे बनाने का प्रयास कर रहे हैं !
  • B-2 लगातार 30 घंटे तक उड़ सकता है और 11000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है एवं हवा में इंधन भर देने पर यह 19000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है ! यह 1997 से अपनी सेवा दे रहा है !

कुवैत में भारतीय प्रवासियों की संख्या कम होगी

  • कुवैत पश्चिमी एशिया में स्थित एक संप्रभु अरब अमीरात है जिसकी सीमा सऊदी अरब और इराक से लगती है !
  • कुवैत एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है- " पानी के करीब एक महल"
  • कुवैत नगर देश की राजनीतिक और आर्थिक राजधानी है !
  • कुवैत तेल भंडारण के मामले में दुनिया का 5वां सबसे समृद्ध देश और प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से दुनिया का 11वां सबसे धनी देश है !
  • आज इसके निर्यात का 95% और राजस्व का 80% तेल से प्राप्त होता है !
  • तेल के निष्कर्षण और व्यापार तथा संबंधित गतिविधियों के लिए यहां बड़ी मात्रा में बाहरी लोगों को रोजगार मिला हुआ है ! इसी कारण यहां बड़ी संख्या में प्रवासी रोजगार प्राप्त करने के लिए यहां आते हैं इसी कारण 48 लाख की आबादी वाले कुवैत में 34 लाख लोग प्रवासी हैं !
  • कुछ रिपोर्ट में इनका प्रतिशत कुल जनसंख्या का लगभग 70% है !
  • इसके अलावा मिस्र, पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी बड़ी संख्या में यहां आते हैं !
  • इस तरह इन देशों की बड़ी आबादी को ना सिर्फ रोजगार मिलता है बल्कि यह रेमिटेंस का भी बहुत बड़ा स्रोत है तो साथ ही इतनी बड़ी संख्या उस देश की विदेश नीति को भी बड़े स्तर पर प्रभावित करती है !
  • हाल ही में इस देश ने घोषणा की है कि यह प्रवासी लोगों की संख्या 30% तक सीमित करेगा !
  • इस कटौती के पीछे दो कारण हैं-
  • तेल की कीमत में भारी गिरावट लंबे समय से दिखाई दे रही हैं !
  • Covid-19 के कारण अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट तथा सप्लाई चैन का प्रभावित होना !