Home > DNS

Blog / 29 Sep 2020

(डेली न्यूज़ स्कैन - DNS हिंदी) स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 (Smart City Index 2020)

image


(डेली न्यूज़ स्कैन - DNS हिंदी) स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 (Smart City Index 2020)



हाल ही में इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट यानी IMD ने सिंगापुर विश्वविद्यालय के साथ मिलकर साल 2020 के लिए स्मार्ट सिटी इंडेक्स जारी किया...इस रिपोर्ट में भारतीय शहरों द्वारा तकनीकी अपडेट में गिरावट दर्ज करने की बात की गयी है..

आज DNS कार्यक्रम में आईये जानते है क्या कुछ है इस report में..और साथ ही स्मार्ट सिटी इंडेक्स से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयान भी.....

बता दें की यह रिपोर्ट बीते 17 सितम्बर को जारी की गयी.....गोरतलब है की स्मार्ट सिटी इंडेक्स के तहत पूरी दुनिया के 109 शहरों को सूचीबद्ध किया गया है...स्मार्ट सिटी इंडेक्स के दूसरे संस्करण में हर एक शहर से चुने गए 120 निवासियों के अनुभवों पर दुनिया भर के 109 शहरों की रैंकिंग तैयार की गयी हैं.

इस साल के अप्रैल और मई महीने में 109 शहरों के सैकड़ों नागरिकों का सर्वेक्षण किया गया थ...इस सर्वेक्षण के तहत अलग-अलग क्षेत्रों जैसे- स्वास्थ्य, सुरक्षा, शासन आदि के मद्देनज़र इन लोगों के शहर की तकनीकी विकास के बारे में प्रश्न पूछे गए थे....

चलिए जानते है इस रिपोर्ट से जुडी बातों को...इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय शहरों की रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज़ की गयी है...ताज़ा रैंकिंग में हैदराबाद को 85 पचासी वे पायदान पर रखा गया है..जबकि साल 2019 में हैदराबाद 67वें सडसठवें स्थान पर काबिज़ था...

नई दिल्ली की रैंकिंग 2019 के मुकाबले 68वें अडसठ वें स्थान से खिसककर 86वें छियासीवें स्थान पर पहुंच गई...वहीं मुंबई 78वें अठहत्त्रवें पायदान से 93 वें तिरानवे वें स्थान पर आ गया है...वहीँ बेंगलुरु 2019 में जहाँ उनासी वे 79वें स्थान पर था वहीं इस बार गिरकर 95वें पंचानवे स्थान पर पहुंच गया...

इस रिपोर्ट में मुंबई और बेंगलुरु में सड़क यातायात की समस्या को भी काफी गंभीर बताया गया है...जबकि दिल्ली और हैदराबाद में बुनियादी सुविधाओं की खासी कमी देखी गयी है...

2020 में जारी स्मार्ट सिटी इंडेक्स की सूची में सिंगापुर को पहला स्थान दिया गया है. सिंगापुर के बाद दूसरे पायदान पर हेलसिंकी और तीसरे स्थान पर ज्यूरिख है...वहीं रैंकिंग में शीर्ष 10 शहरों की बात करें तो ऑकलैंड चौथे...ओस्लो पांचवे..कोपेनहेगन छटवें ...जिनेवा सातवें ..ताइपे आठवें ..एम्स्टर्डम नोवें और न्यूयॉर्क दसवें स्थान पर रहा ...

इस साल की रैंकिंग में गिरावट की सबसे बड़ी वजह कोरोना वैश्विक महामारी है जबकि तकनीक को लेकर हर देश में लोगों की अलग अलग नजरिया है सोचने का दायरा है। हालांकि, IMD के प्रोफेसर के मुताबिक कोरोना के असर को तो नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, लेकिन तकनीकी विकास ऐसे संकट से निपटने में ज्यादा मदद करता है....

आपको बतादें स्मार्ट सिटी इंडेक्स को IMD आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धा केंद्र, SCO एससीओ स्मार्ट सिटी OBSERVETRY ऑब्जर्वेटरी और सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTP) द्वारा मिलकर तैयार किया जाता है...इस सूचकांक के ज़रिये स्मार्ट शहरों के आर्थिक और तकनीकी पक्षों पर शहरों की तैयारी की समीक्षा की जाती है। इस रैंकिंग में जीवन के स्तर , पर्यावरण और समावेशी विकास सहित मानवीय मूल्यों को भी शामिल किया जाता है।