Home > DNS

Blog / 16 Nov 2019

(डेली न्यूज़ स्कैन - DNS हिंदी) नई राष्ट्रीय जल नीति के लिए मिहिर शाह कमेटी (Mihir Shah Committee on New National Water Policy)

image


(डेली न्यूज़ स्कैन - DNS हिंदी) नई राष्ट्रीय जल नीति के लिए मिहिर शाह कमेटी (Mihir Shah Committee on New National Water Policy)


हाल ही मे केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने एक नई जल नीति यानि New water policy के लिये मिहिर शाह कमेटी को बनाने का फैसला लिया है।

हमारे आज के DNS मे हम जानेगे कि क्या है नई जल नीति, व मिहिर शाह कमेटी को बनाने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य हैं।

  • भारत व दुनिया के तमाम देशों मे गहराते जल संकट से निपटने व लोगो मे जल संसाधनो व इनके समुचित प्रयोग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिये जल संसाधन मंत्रालय को एक नई जल नीति की आवश्यकता महसूस हुई है।
  • इस कमेटी में कुल 10 सदस्य होगे जिनका नेतृत्व मिहिर शाह करेेगे जो कि योजना आयोग के पूर्व सदस्य व जल संसाधनो के कुशल जानकार है।
  • उम्मीद है कि यह कमेटी अगले 6 महीनो मे एक नई सोच के साथ अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
  • इससे पहले सन् 2012 में जल नीति लागू की गई थी जो अभी तक कार्यरत है।
  • गौरलतलब है कि भारत मे पहली जल नीति वर्ष 1987 में अपनायी गई थी जिसे 2002 और 2012 में संशोधित किया गया था
  • भारत मे दुनिया की लगभग 18 प्रतिशत आबादी निवास करती है जबकि भारत में दुनिया का केवल 4 प्रतिशत जल संसाधन है ऐसे मे जल संसाधनों के ऊपर जनसंख्या का दबाव जायज है।
  • लोगो मे जागरूकता की कमी होने के कारण उन्हे इन संसाधनो के समुचित प्रयोग की जानकारी नही है जिसके जल संसाधनो की बर्बादी व प्रदूषण लाजमी है
  • आइये अब जानते है कि क्या होती है Water policy या जल नीति
  • दरअसल जल नीति के माध्यम से देश मे एक सूचनाओं का नेटवर्क बनाया जाता है जिसमे जल संसाधनो के पूरे Data के एकत्रित किया जाता है। फिर इस Data को Analyse यानि विश्लेषण किया जाता है और उसके आधार पर भविष्य की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए उनके उपयोग के लिये नीतियाँ बनाई जाती है
  • इन नीतियो मे जल के समुचित उपयोग ,उनकी Recycling उन्हे प्रदूषण से बचाने के उपाय,पेयजल की जरूरत ,सिंचाई के लिये जल,नौपरिवहन ,व उद्योगों आदि के जल की जरूरतों का ध्यान रखा जाता है।
  • 2012 की जल नीति मे समन्वित उपयोग के लिये नदियों के बेसिन पर जोर दिया गया था। तथा यह भी सुझाया गया था कि नदियो के जल के एक निश्चित भाग को हमेशा बहने दिया जाये ताकि उस क्षेत्र की पर्यावरणीय जरूरते पूरी हो सके।
  • 2012 की जब नीति मे स्वच्छ पेय जल पर भी जोर दिया गया था।
  • गौरतलब है कि climate change और Global warming जैसे कारको की वजह से जल संकट के और ज्यादा गहराने के आसार है। इसलिये National Action plan on climate change यानि NAPCC के द्वारा चलाये गये 8 मिशनो मे National water mission यानि राष्ट्रीय जल मिशन भी शामिल है।
  • हाल ही मे जल संसाधन मंत्रालय की तरफ से National water mission awards भी दिये गये जिसका उद्देश्य लोगो के बीच जल संरक्षण को प्रोत्साहन देना है
  • मंत्रालय ने जल संरक्षण को जन आन्दोलन बनाने की बात कही है।