Home >

Blog / 03 Nov 2020

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स MCQs -Weekly Current Affairs MCQs (26 अक्टूबर - 01 नवंबर 2020)

image


यूपीएससी, आईएएस, राज्य पीसीएस, एसएससी, बैंक, एसबीआई, रेलवे, और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स MCQs (26 अक्टूबर - 01 नवंबर 2020)

Weekly Current Affairs MCQs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams (26 October - 01 November 2020)



प्रश्न- भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a) में वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित की गई है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश के माध्यम से निम्न में से कौन-कौन से अधिकारों को इसके तहत सम्मिलित किया है-

1. अहिंसक प्रदर्शन का अधिकार
2. वाणिज्यिक भाषण की स्वतंत्रता
3. चुप रहने का अधिकार
4. जानने का अधिकार
5. मतदाताओं को सूचना का अधिकार

सही कूट का चयन कीजिए-

(a) उपर्युक्त सभी
(b) 1, 2 और 5
(c) 1, 2, 4 और 5
(d) 2, 3 और 4

प्रश्न- 19(1)(B) के तहत दिये गये शांतिपूर्ण तथा निरायुद्ध सम्मेलन पर निम्न में से किस आधार पर निर्बंधन लगाया जा सकता है?

(a) अपराध उद्दीपन के संबंध में
(b) शिष्टाचार एवं सदाचार के हित में
(c) भारत की प्रभुता और अखंडता
(d) विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध

प्रश्न- श्रीलंका के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

(a) यह भारत से मात्र 31 किमी- की दूरी पर है।
(b) इसे पहले सीलोन के नाम से जाना जाता था।
(c) यह भारत की स्वतंत्रता के लगभग दो साल बाद स्वतंत्रत हुआ।
(d) हाल ही में यहां की संसद ने 20वां संविधान संशोधन किया है।

प्रश्न- श्रीलंका का 13वां संविधान संशोधन भारत के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें निम्न में से किसका उल्लेख है?

(a) भारत से होने वाले निवेश पर रोक
(b) श्रीलंका के बंदरगाह एवं एयरपोर्ट पर चीन को 99 साल का लीज
(c) भारतीय श्रीलंका द्वीपीय विवाद
(d) श्रीलंकाई तमिलों के अधिकारों की सुरक्षा

प्रश्न- फ्रांस के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) इसका विस्तार मुख्य भूमि के साथ-साथ अन्य क्षेत्रें में भी है।
(b) यह पश्चिमी यूरोप का सबसे बड़ा देश हैं जहां यहूदी समुदाय के लगभग 10 प्रतिशत लोग रहते हैं।
(c) इसकी सीमाएं बेल्जियम, लक्जमवर्ग, जर्मनी, स्वीट्जरलैण्ड, इटली से लगती हैं।
(d) ईसाई समुदाय की आबादी यहां लगभग दो तिहाई है।

प्रश्न- भारत-फ्रांस संबंधों में दोनों देशों के मध्य हुआ परमाणु समझौता कब हुआ था।

(a) 2008
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2014

प्रश्न- भारत-फ्रांस के मध्य निम्न में कौन सा सैन्य अभ्यास आयोजित नहीं होता है?

(a) शक्ति
(b) वरूण
(c) गरूण
(d) इंद्र

प्रश्न- Right to Blaspheme का संबंध निम्न में से किस देश से है?

(a) ऑस्ट्रिया
(b) तुर्की
(c) ग्रीस
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न- अनुच्छेद-370 भारतीय संविधान में एक अस्थायी प्रावधान के रूप में कब अपनाया गया था।

(a) 26 नवंबर, 1949
(b) 17 अक्टूबर, 1949
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 13 नवंबर, 1949

प्रश्न- हाल में गृह मंत्रलय ने जम्मू-कश्मीर के भूमि के संदर्भ में कुछ बदलाव किये हैं इस संबंध में असत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) 10 साल तक यहां नियुक्त रहने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चे यहां के निवासी माने जायेंगे और भूमि अधिकार धारित करेंगे।
(b) कोर कमांडर से ऊपर का सेना का अधिकारी किसी क्षेत्र को सामारिक क्षेत्र घोषित कर सकता है।
(c) बाहरी व्यक्ति भी अब कृषि व गैर कृषि भूमि खरीद सकते हैं।
(d) विकास से जुड़े कार्यों के लिए सरकार जमीन का अधिग्रहण कर सकती है।

प्रश्न- हिमालयन भूरा भालू (Brown Bear) के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) यह हिमालय क्षेत्र में पाया जाने वाल सबसे बड़ा मांसाहारी जीव है।
(b) यह भारत के अलावा अफगानिस्तान, ईरान, यमन एवं नेपाल में पाये जाते हैं।
(c) इसका आकार 6-7 फिट होता है।
(d) यह घास, पौधे और फल का भी भोजन के रूप में उपयोग करते है।

प्रश्न- हिमालयन भूरा भालू के संरक्षण के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) यह ग्लोबल सर्मिंग और क्लाइमेट चेंज की वजह से खतरे में हैं।
(b) भारत सरकार ने इसे वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची 1 के तहत सूचीबद्ध किया है।
(c) इसके लिए 13 संरक्षित क्षेत्र (Protected Areas) का गठन किया गया है।
(d) हाल ही में इनके लिए 4 जैविक गलियारों का निर्माण किया गया है।

प्रश्न- हाल के समय में चिली चर्चा में बना हुआ था। चिली के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) यह एक लंबा एवं संकरा देश है जिसका विस्तार उत्तर- दक्षिण 6435 किमी- है।
(b) इसकी सीमायें पेरू, बोलिबिया, ब्राजील एवं अर्जेटिना से लगती हैं।
(c) हाल ही में यहां की जनता ने नये संविधान के पक्ष में मतदान किया है।
(d) यहां के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा हैं।

प्रश्न- विश्व के सबसे शुष्कतम स्थान ‘अरीका’ का संबंध निम्न में से किस मरुस्थल से है।

(a) सहारा मरुस्थल
(b) कैनिफोर्निया मरुस्थल
(c) अटाकामा
(d) कालाहारी

प्रश्न- भूमध्य सागरीय जलवायु के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) इस जलवायु पेटी में सर्वाधिक वर्षा जुलाई-सितंबार के बीच होती है।
(b) इस जलवायु पेटी में रसदार फलों का उत्पादन होता है।
(c) इस जलवायु पेटी में शराब उद्योग का पर्याप्त विकास हुआ है।
(d) यह जलवायु पेटी महाद्वीपों के पश्चिमी भाग में 30º- 45º अक्षांश के मध्य पाई जाती है।

प्रश्न- तांबा उत्पादक क्षेत्र चुक्वीकमाटा का संबंध किस देश से है।

(a) ग्रीस
(b) तुर्की
(c) ब्राजील
(d) चिली

प्रश्न- प्लेट विवर्तीनिकी सिद्धांत के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए-

(a) पृथ्वी की सबसे ऊपरी दृढ़ भूखण्ड को प्लेट कहते हैं, जिसकी मोटाई 5-10 किमी होती है।
(b) प्लेटों के किनारों/सीमांतों पर होने वाली क्रियाओं को विवर्तनिकी कहा जाता है।
(c) हर प्लेट के गति की दिशा निश्चित है, जिससे विवर्तनिकी का अनुमान लगाया जा सकता है।
(d) प्लेटों में होने वाली गति से भूसन्नतियों के मलवा पर वलन की क्रिया से वलित पर्वत विकसित होते है।

प्रश्न- Main Central Thrust - MCT किन दो पर्वतीय श्रृंखलाओं के मध्य अवस्थित है।

(a) वृहद हिमालय एवं लघु हिमालय के मध्य
(b) वृहद हिमालय और ट्रांस हिमालय के मध्य
(c) कश्मीर घाटी और लघु हिमालय के मध्य
(d) लघु हिमालय एवं शिवालिक के मध्य

प्रश्न- वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी ने हिमालय के किस Suture Zone में विवर्तनिकी सक्रिया का पता लगाया हैं।

(a) ISZ
(b) MCT
(c) MBF
(d) HFF

For Answers View Full Video