Home >

Blog / 30 Jun 2020

यूपीएससी, आईएएस, राज्य पीसीएस, एसएससी, बैंक, एसबीआई, रेलवे, और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स MCQs (21 जून - 27 जून 2020)

image


यूपीएससी, आईएएस, राज्य पीसीएस, एसएससी, बैंक, एसबीआई, रेलवे, और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स MCQs (21 जून - 27 जून 2020)

Weekly Current Affairs MCQs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams (21 June - 27 June 2020)



प्रश्न - International Atomic Energy Agency (IAEA) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सही कथन के विकल्पों को चुने -

1. इसका उद्देश्य परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना और सैन्य उद्देश्य के लिए परमाणु हथियारों के प्रयोग को रोकना है ।
2. इसकी स्थापना 1957 में एक अंतरराष्ट्रीय संधि के माध्यम से UN द्वारा की गई थी और यह UN के प्रत्यक्ष नियंत्रण में आता है ।
3. यह सुरक्षा परिषद को रिपोर्ट करता है ।
4. इसका मुख्यालय ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में है ।

सही कथन के कूट का चयन करें-

A. 1, 2, 3
B. 1, 3, 4
C. 1, 4
D. 1, 2, 3, 4

प्रश्न - जापान के संदर्भ में निम्न बिंदुओं पर विचार कीजिए -

1. जापान का 90% भू-भाग होककाईडो, सखालिन, शिकोकू तथा क्यूशू द्वीप पर विस्तृत है ।
2. यहां 70% क्षेत्र पहाड़ी है तथा 13.4% भूमि कृषि योग्य तथा 4.6% भूमि आवास के लिए उपयोग होती है ।
3. यहां 6800 से अधिक छोटे द्वीप है जिसमें 340 द्वीप ही 1 वर्ग किलोमीटर से बड़े हैं ।
4. जापान के पश्चिम में जापान सागर, दक्षिण में फिलीपींस सागर, पूर्व में उत्तरी प्रशांत महासागर तथा दक्षिण-पश्चिम में पूर्वी चीन सागर का विस्तार है ।

असत्य कथन के कूट का चयन करें-

A. केवल 1
B. 1 और 2
C. केवल 3
D. कोई नहीं

प्रश्न – Arms Trade Treaty के संदर्भ मे कथन और कारण पर विचार कीजिये-

1. कथन - अप्रैल 2019 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश को आर्म ट्रेड ट्रीटी से बाहर कर लिया है जबकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे अपनाया था और वह इसके विस्तार के पक्षधर थे ।
2. कारण - अमेरिका द्वारा संधि से बाहर आने का कारण दूसरे संविधान संशोधन द्वारा अमेरिका में प्रत्येक व्यक्ति को हथियार रखने के मिले अधिकार का हनन बताया गया है।

उपरोक्त में से सही विकल्प का चयन करें -

A. कथन और कारण दोनों सही है लेकिन कारण कथन की सही व्याख्या नहीं करता है ।
B. कथन और कारण दोनों सही है और कारण कथन की सही व्याख्या करता है ।
C. कथन सही लेकिन कारण गलत है ।
D. कारण सही लेकिन कथन गलत है ।

प्रश्न - Arms Trade Treaty के संबंध में निम्न बिंदुओं पर विचार कीजिए -

1. इसे 2 अप्रैल 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपनाया और 24 दिसंबर 2013 से इसको लागू किया ।
2. अब तक 130 देशों द्वारा इस समझौते पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं और 113 देशों ने लागू कर दिया है ।
3. इस संधि का मुख्य उद्देश्य घातक हथियारों को अपराधियों मानवाधिकार उल्लंघनकर्ताओं तथा संघर्षरत समूहों तक पहुंच को रोकना है ।
4. यह एक बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय संधि है जो पारंपरिक हथियारों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार को विनियमित करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

उपरोक्त में से सही विकल्प का चयन करें -

A. 1, 2, 3
B. 2, 3, 4
C. 3, 4
D. 1, 3, 4

प्रश्न - H1B वीजा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

1. यह एक गैर अप्रवासी वीजा है जो USA में आव्रजन और राष्ट्रीयता अधिनियम की धारा 101 (20) के तहत दिया जाता है ! एक वित्तीय वर्ष में 65000 विदेशी नागरिकों को रोजगार के लिए तथा 20000 उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा के लिए वीजा दिए जाते हैं !
2. प्रत्येक वर्ष 24% H1B वीजा धारक नागरिकता प्राप्त करने के लिए ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं !
3. इसका सर्वाधिक लाभ चीन एवं भारत देशों द्वारा उठाया जाता है ।

उपरोक्त में से असत्य कथन/कथनों वाले विकल्प का चयन कीजिए -

A. केवल 1
B. केवल 2
C. केवल 3
D. 1 व 3

प्रश्न - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

1. स्टील के कुल वैश्विक उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 51.3% है ।
2. वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा 2019 में जारी वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार जापान को पीछे छोड़कर भारत चीन के बाद दूसरा बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है ।
3. भारत के बाद स्टील उत्पादन में क्रमशः जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और रूस का स्थान आता है ।

उपरोक्त में से कौन-सा/ कौन-से सही है -

A. 1, 2
B. 2, 3
C. 1, 3
D. 1, 2, 3

प्रश्न - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

1. एंटी डंपिंग एक स्वच्छंद शुल्क है जिसे अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत लगाया जाता है ।
2. भारत में एंटी डंपिंग शुल्क वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की व्यापार उपचार निदेशालय जांच शाखा द्वारा लगाया जाता है ।
3. चीन, वियतनाम और दक्षिण कोरिया देशों पर 5 वर्ष के लिए एंटी डंपिंग शुल्क लगाया गया है जिसकी दर 13.07 रुपये से 173.1 रुपये डॉलर प्रति टन तक हो सकती है ।
4. किसी वस्तु को उत्पादनकर्ता देश द्वारा उत्पादन लागत या घरेलू मूल्य से कम मूल्य पर किसी देश को निर्यात किया जाता है तो इसे डंपिंग कहते हैं ।
5. आयातक देश द्वारा घरेलू अर्थव्यवस्था में निर्माताओं एवं उत्पादको की रक्षा के लिए एंटी डंपिंग शुल्क लगाया जाता है ।

उपरोक्त में से सत्य कथनों वाले कूट का चयन कीजिए -

A. 1, 2, 3, 4
B. 2, 3, 4, 5
C. 1, 3, 4, 5
D. 1, 2, 4, 5

प्रश्न - सेनकाकुस द्वीप से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए असत्य कथन को चुने -

A. 1970 में अमेरिका द्वारा जापान को यह द्वीप सौंपा गया था ।
B. यह तोनोंशिरा प्रीफेक्चर प्रशासनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसका नाम बदलकर सेनकाकूस तोनोंशिरा कर दिया है वहीं चीन इसे दीआओयू नाम से पुकारता है ।
C. यह टोक्यो से लगभग 1931 KM दूर स्थित एक निर्जन द्वीप है । जो ताइवान के उत्तर-पूर्व मे पूर्वी चीन सागर मे स्थित है !
D. यह पूरा क्षेत्र 7 वर्ग KM में विस्तृत 8 द्वीपों का समूह है जिसमें 5 द्वीप और 3 पठार के रूप में हैं ।

प्रश्न - APTA के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

1. इसमें सदस्य देश एक दूसरे देशों के सामानों को कम टैरिफ या टैरिफ मुक्त करने का प्रयास करते हैं ।
2. बांग्लादेश, चीन, भारत, मंगोलिया, श्रीलंका, लाओस, दक्षिण कोरिया व वियतनाम इसके सदस्य देश हैं ।
3. इसके तहत चीन ने बांग्लादेश को Least Developed Countries मानते हुए चीन को निर्यात होने वाली वस्तुओं पर 97% टैरिफ छूट देने की घोषणा की है ।
4. बांग्लादेश पहले से ही 3095 वस्तुओं पर छूट प्राप्त कर रहा था जो अब 8256 हो जाएगी ।

उपरोक्त में से कौन-सा/कौन-से सही है -

A. 1, 2, 3
B. 2, 3, 4
C. 1, 3, 4
D. 1, 2, 4

प्रश्न- दक्षिणी चीन सागर में स्थित द्वीपों पर अधिकार को लेकर देशों के मध्य विवाद है ! सूची 1 को सूची 2 के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची 1 सूची 2
A. पार्सन द्वीप 1. ताइवान, वियतनाम, चीन
B. सैनकाकुस द्वीप 2. चीन, जापान
C. The Spratly द्वीप 3. चीन, मलेशिया, ताइवान, ब्रूनेई, फिलीपींस और वियतनाम
D. The Maccles Field Bank 4. चीन, ताइवान

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए-

    A B C D
A. 2 1 4 3
B. 1 2 3 4
C. 3 2 1 4
D. 4 3 2 1

प्रश्न- सेनकाकुस द्वीप महत्वपूर्ण क्यों है ? निम्नलिखित विचार करते हुए सही विकल्प को चुनें -

1. यह द्विपीय समूह और तटीय क्षेत्र दुनिया के सबसे संपन्न फिशिंग ग्राऊंड्स में से एक हैं जो बढ़ती खाद्य जरूरतों के अनुसार महत्वपूर्ण हैं !
2. द्वीप के समीपवर्ती क्षेत्र में बड़ी मात्रा में प्राकृतिक गैस और तेल मिलने की संभावना का होना !
3. पूर्वी चीन सागर में उपस्थिति को मजबूत करने के लिए !
4. प्रशांत महासागर के व्यस्ततम सागर मार्ग का हिस्सा होना !

A. 1, 2, 3
B. 2, 3, 4
C. 1, 3, 4
D. 1, 2, 3, 4

प्रश्न - S-400 प्रतिरक्षा प्रणाली के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

1. इसका पूरा नाम S-400 TRIUMF है जिसे SA-21 ग्रोलर के नाम से भी जानते हैं ।
2. 600 KM के दायरे में दुश्मन की मिसाइल, विमान, ड्रोन व एयरक्राफ्ट का पता लगाकर 5 मिनट के अंदर एक्टिव होकर 400 KM दूरी तक मार करने में सक्षम है ।
3. 100 से 300 तक हवाई टारगेट को भाप कर 30 KM की ऊंचाई पर 36 लक्ष्यों पर एक साथ निशाना लगा सकता है ।
4. इसमें 8 लांचर, 2 रडार और 1 कमांड सेंटर होता है ।

उपरोक्त में से सही विकल्प को चुने -

A. 1, 2, 3, 4
B. 1, 2, 3
C. 2, 3, 4
D. 1, 3, 4

प्रश्न - निम्नलिखित पर विचार करते हुए असत्य कथन या कथनों वाले विकल्प का चयन करें -

1. LIC ने वर्ष 2018- 19 में 9.8% की वृद्धि की वही 2019 के आंकड़ों के अनुसार बीमा बाजार में 70% हिस्सेदारी थी ।
2. IPO के तहत कोई कंपनी पूंजी जुटाने के लिए पहली बार सार्वजनिक तौर पर शेयरों की बिक्री करती है ।
3. IPO लाने के लिए कंपनी को किसी एक्सचेंज में सूचीबद्ध होना आवश्यक है ।
4. LIC की स्थापना 1956 में एक अधिनियम पारित कर की गई जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।

A. 1, 2
B. 2, 4
C. 2, 3
D. 1, 3

प्रश्न - अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने चीन को रोग स्टेट (Rogue State) के रूप में संबोधित किया इसके कारण बताएं -

1. चीन द्वारा ऑस्ट्रेलिया पर किए गए साइबर अटैक
2. कोरोनावायरस के संबंध में जानकारी छुपाना
3. चीन के ऊईगर मुस्लिम समुदाय के मानवाधिकारों का हनन
4. भारत और दक्षिण चीन सागर में पड़ोसी देशों के साथ सीमा पर तनाव
5. कोरोनावायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान होना
6. अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर

उपरोक्त मे से कौन सा/कौन-से सही हैं-

A. 1, 2, 3, 4
B. 1, 2, 3, 4, 5
C. 1, 3, 5, 6
D. 1, 2, 3, 4, 5, 6

प्रश्न- चीनी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ब्राजील के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है !
2. Fair and Remunerative Price वह न्यूनतम मूल्य है जिस पर चीनी मिले गन्ने का किसानों को भुगतान गन्ना पिराई के 14 दिनों के भीतर करना होता है !
3. FRP का निर्धारण कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिश पर आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा किया जाता है !
4. चीनी का FRP वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 275 रुपए प्रति क्विंटल रखा है !

उपरोक्त में से सही कथनों वाले विकल्प का चयन करें-

A. 1, 2, 3
B. 1, 3, 4
C. 2, 3, 4
D. 1, 2, 4

प्रश्न- Rogue State या Outflow State के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह शब्द विश्व की शांति के लिए खतरा माने जाने वाले राज्यों/राष्ट्रों के लिए प्रयोग किया जाता है !
2. इस शब्द का प्रयोग USA द्वारा जुलाई 1985 से वर्ष 2000 तक किया गया ! अमेरिकी विदेश विभाग ने 2000 में आधिकारिक तौर पर इसके प्रयोग को बंद कर दिया !
3. Rogue State के सूची में USA ने क्यूबा, ईरान, सूडान, सीरिया, उत्तर कोरिया, निकारगुआ वेनेजुएला और इराक को शामिल किया है !
4. USA द्वारा अफगानिस्तान, इराक, लीबिया, युगोस्लाविया, चीन, दक्षिणी यमन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है !

उपरोक्त में से सही विकल्प का चयन करें-

A. 1, 2
B. 2, 3, 4
C. 1, 3, 4
D. 1, 2, 3

प्रश्न - निम्नलिखित पर विचार करते हुए असत्य कथन वाले विकल्प को चुने -

1. डेपसांग प्लेन काराकोरम दर्जा समीप स्थित क्षेत्र है ।
2. भारतीय क्षेत्र के सबसे उत्तर में स्थित दौलत बेग ओल्डी में भारतीय हवाई पट्टी क्षेत्र स्थित है ।
3. गोगरा पोस्ट गलवान घाटी के दक्षिण में स्थित भारतीय क्षेत्र है ।

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 व 3
D. कोई नहीं

प्रश्न - चीन की आक्रामकता रोकने के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए -

1. भारत का अमेरिका के साथ LEMOA और COMCASA समझौता है, जिससे अमेरिका और भारत एक दूसरे का सहयोग प्राप्त कर सकते हैं ।
2. अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, जापान, इंडोनेशिया, वियतनाम और ताइवान से भी रक्षा सहयोग के समझौते किए हैं ।
3. वर्तमान में अमेरिका की 60% अमेरिकी नेवी हिंद महासागर में तैनात है ।
4. दक्षिण कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, डियागो गार्सिया गुआम आदि क्षेत्रों में पहले से ही 50 हजार अधिक अमेरिकी नेवी, एयर फोर्स और फौज के सैनिक मौजूद हैं ।

उपरोक्त में से सही विकल्प का चयन करें -

A. 1, 2, 3
B. 2, 3, 4
C. 1, 3, 4
D. 1, 2, 3, 4

प्रश्न - भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी के संबंध में निम्न बिंदुओं पर विचार कीजिए -

1. इसका उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष परिसंपत्तियों एवं गतिविधियों के सामाजिक-आर्थिक उपयोग को बढ़ावा देना है ।
2. निजी क्षेत्र अनुसंधान संस्थानों तथा शैक्षणिक संस्थानों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए IN- SPAC निकाय का गठन किया जाएगा ।
3. प्राइवेट कंपनिया सेटेलाइट निर्माण लॉन्चिंग के लिए इसरो के आधारभूत संरचना और डेटा का उपयोग कर सकेगी ।
4. इसरो अपने रोडमैप में शामिल रिसर्च एंड डेवलपमेंट मानव मिशनो एवं खोज मिशनो को गति दे सकेगा ।

उपरोक्त में से असत्य विकल्प का चयन करें -

A. 1, 2
B. 2, 3
C. 3, 4
D. कोई नहीं

प्रश्न- असम में बाढ़ आने का मुख्य कारण है -

1. पूर्व में नागालैंड, दक्षिण में मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर की उच्च भूमि क्षेत्र का होना !
2. ब्रह्मपुत्र एवं इसकी कुल 35 सहायक नदियों द्वारा लाया गया अवसाद व जल !
3. नदीयो का प्रवाह भूकंप प्रभावित क्षेत्र से होने के कारण नदियों के मार्ग में परिवर्तन का होना है !
4. जनसंख्या वृद्धि पेड़ों की कटाई और नदी क्षेत्र का अतिक्रमण का होना !

उपरोक्त में सही विकल्प का चयन कीजिए-

A. 1, 2, 3
B. 1, 2, 3, 4
C. 3, 4
D. 1, 3, 4

For Answers View Full Video