होम > Blog

Blog / 10 Jan 2026

पंखुड़ी (PANKHUDI)’पोर्टल

सन्दर्भ :

हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) और निजी भागीदारी को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से पंखुड़ी (PANKHUDI) नामक एक एकीकृत डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया।

पंखुड़ी (PANKHUDI)’पोर्टल के विषय में:

      • पंखुड़ी (PANKHUDI) एक सिंगल-विंडो डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे महिलाओं और बच्चों से जुड़ी सरकारी योजनाओं के लिए गैर-मौद्रिक (Non-Monetary), पारदर्शी और परिणाम-आधारित योगदान को आसान बनाने के लिए विकसित किया गया है।
      • यह पोर्टल व्यक्तियों, प्रवासी भारतीयों, एनजीओ, कॉरपोरेट संस्थाओं, CSR योगदानकर्ताओं और सरकारी एजेंसियों को बिना जटिल प्रक्रियाओं के सीधे कल्याणकारी कार्यक्रमों से जुड़ने की सुविधा देता है। साथ ही, यह योगदानकर्ताओं को प्रगति और परिणामों की निगरानी करने की अनुमति देता है, जिससे विश्वास, जवाबदेही और दक्षता बढ़ती है।

India Launches PANKHUDI Portal for Women's and Children's Welfare -  Observer Voice

प्रमुख विशेषताएँ:

      • सिंगल-विंडो इंटरफेस: स्वैच्छिक, संस्थागत और CSR योगदानों को एक साझा डिजिटल मंच पर एकीकृत करता है।
      • एंड-टू-एंड डिजिटल वर्कफ्लो: पंजीकरण, योजनाओं की पहचान, प्रस्ताव जमा करना, स्वीकृति और क्रियान्वयन की ट्रैकिंग की सुविधा।
      • नकद लेन-देन रहित योगदान व्यवस्था: वित्तीय पारदर्शिता और ऑडिट सुनिश्चित करता है तथा दुरुपयोग को रोकता है।
      • रीयल-टाइम मॉनिटरिंग: निर्धारित स्वीकृति और रिपोर्टिंग तंत्र के माध्यम से परिणामों की निगरानी।

विषयगत फोकस क्षेत्र :

      • यह पोर्टल निम्नलिखित प्रमुख सामाजिक विकास क्षेत्रों में पहलों को समर्थन देता है-
        • पोषण और स्वास्थ्य
        • प्रारंभिक बाल देखभाल और शिक्षा (ECCE)
        • बाल कल्याण, संरक्षण और पुनर्वास
        • महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और आजीविका समर्थन
      • ये सभी क्षेत्र मानव विकास संकेतकों में सुधार और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

प्रमुख मिशनों को समर्थन:

      • पंखुड़ी (PANKHUDI), महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुदृढ़ करता है-
        • मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0
        • मिशन वात्सल्य
        • मिशन शक्ति
      • यह केंद्र और राज्य सरकारों, क्रियान्वयन एजेंसियों, सिविल सोसाइटी और निजी क्षेत्र के बीच समन्वय  को बढ़ाता है।

शासन और सामाजिक विकास के लिए महत्व:

      • पारदर्शी और तकनीक-आधारित कल्याण वितरण के माध्यम से डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत करता है।
      • CSR और NGO भागीदारी को आसान बनाकर पब्लिक-प्राइवेट सहयोग को बढ़ावा देता है।
      • रीयल-टाइम, परिणाम-आधारित निगरानी के माध्यम से जवाबदेही सुनिश्चित करता है।
      • 14 लाख से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल देखभाल संस्थानों और महिला सहायता सुविधाओं को समर्थन देकर सामाजिक अवसंरचना को सशक्त करता है।

निष्कर्ष:

पंखुड़ी (PANKHUDI) पोर्टल समावेशी, सहयोगात्मक और जवाबदेह कल्याणकारी शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डिजिटल उपकरणों और बहु-हितधारक साझेदारी के माध्यम से यह सेवा वितरण को बेहतर बनाता है और महिलाओं व बच्चों के समग्र विकास में योगदान देता है, जिससे भारत की सहभागी और पारदर्शी शासन व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता और मजबूत होती है।