होम > कक्षा कार्यक्रम (Classroom Programme)

प्रथमतः परीक्षा की तैयारी और एक विशद रणनीति सफलता की कुंजी है /इस विचार एवं इरादे के साथ हमारी अत्यंत योग्य एवं अनुभवी अध्यापकों की टीम विभिन्न विषयों को कवर करने के लिए एक विशिष्ट रणनीति का विकास किया है / हम अभ्यर्थियों को स्पष्ट अवधारणाओं एवं अन्तः विषय दृष्टिकोण विकसित करने में सहायता प्रदान करते है जो उन्हें इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण करने में मदद कर सके /हमारी उन्नत शिक्षा तकनीकी अभ्यर्थियों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए एक विश्वसनीय रोड मैप का निर्माण करती है /हम अभ्यर्थियों के परिश्रम, दृढ निश्चय , मनोबल और परीक्षापरक रणनीति को सुदृढ़ करने के साथ साथ उन्हें अपने सपनो और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सशक्त बनाते हैं / upsc परीक्षा के तेजी से बदलते हुए पैटर्न को देखते हुए हम अभ्यर्थियों के साथ पूरी तत्परता से उनके उन्नत प्रदर्शन के लिए प्रयासरत रहते हैं |

प्रीमियम बैच (प्रीलिम + मुख्य परीक्षा + साक्षात्कार) - अवधि: 12 महीने

  • बुनियादी से लेकर एडवांस्ड तक एकीकृत और अंतःविषय दृष्टिकोण का विकास।
  • आईएएस प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा से पहले मूल्य वृद्धि कार्यक्रम।
  • व्यक्तिगत स्तर पर उचित मार्गदर्शन और फीडबैक
  • लेखन कौशल विकास
  • नियमित क्लास टेस्ट

फाउंडेशन बैच (पूर्ण पीसीएस तैयारी / आईएएस प्रीलिम्स ) - अवधि: 6 महीने

  • आईएएस परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन की बुनियादी समझ और राज्य पीसीएस परीक्षाओं और संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाएं जैसे आईईएस, सीएपीएफ, सीडीएस आदि की पूरी तैयारी हेतु मार्गदर्शन ।

  • स्नातक छात्रों पर विशेष फोकस ।

मुख्य बैच (मुख्य परीक्षा + साक्षात्कार) - अवधि: 8 माह

  • अग्रिम स्तर और अंतःविषय दृष्टिकोण पर संकल्पनात्मक समझ का विकास।
  • स्नातक छात्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित।

CSAT बैच (प्रीलिम्स ) - अवधि: 4 महीने

  • कांसेप्ट बिल्डिंग और स्पष्टीकरण।
  • स्पेशल प्रैक्टिस सेशन एवं मॉक टेस्ट।

फाउंडेशन (10 + 2) बैच (प्रीलिम + मेन + साक्षात्कार) - अवधि: 3 साल

  • प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण- सोचने के नए तरीकों का विकास/सफल सिविल सेवा प्रशाशकों के माध्यम से प्रेरक व्याख्यान
  • आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व विकास /विशेषज्ञों द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं अंतर्वैयक्तिक समस्या समाधान
  • प्रोजेक्ट वर्क, केस स्टडीज और वाह्य सामाजिक गतिविधियों पर फोकस /समय एवं अध्ययन प्रबंधन का विकास

वैकल्पिक विषय-अवधि: 6 महीने

  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीति विज्ञान
  • नागरिक शास्त्र

साक्षात्कार कार्यक्रम

यह चरण सिविल सेवा अभ्यर्थी की सफलता एवं रैंक का निर्धारण करने में अत्यंत महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है/यह सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम किन्तु निर्णायक चरण है / साक्षात्कार का उद्देश्य ज्ञानी अनुभवी एवं तटस्थ सदस्यों के बोर्ड द्वारा प्रतियोगी की सिविल सेवा में उपयोगिता का आकलन करना है //इस कार्यक्रम के द्वारा हम प्रतियोगियों को न सिर्फ संतुलित और सटीक विचारों की कला प्रदर्शित करने के लिए तैयार करते हैं बल्कि उन्हें प्रभावी ढंग से संवाद की कला में भी निपुण बनाते हैं /प्रति वर्ष मुख्य परीक्षा परिणामों के तुरंत बाद हम साक्षात्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करते है / हमारे संसथान के अनुभवी एवं योग्य प्रशिक्षकों द्वारा मोक इंटरव्यू सेशंस के माध्यम से अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है |