होम > Exam

Exam / 14 Feb 2024

शारीरिक अपेक्षाएं (Physical Standards) - यूपीएससी आईएएस/आईएफएस, सिविल सेवा परीक्षा

शारीरिक कोड

उदाहरण के लिए, शारीरिक अपेक्षाएं और कार्यात्मक वर्गीकरण निम्नलिखित में से एक या अधिक हो सकता है:

कोड

शारीरिक अपेक्षाएं

         कोड

कार्यात्मक वर्गीकरण

एस

बैठना

ओएच

अस्थि विकलांग

एसटी

खड़ा होना

वीएच

दृष्टिबाधित

डब्ल्यू

चलना

एचएच

श्रवण बाधित

एसई

देखना

ओए

एक हाथ प्रभावित

एच

सुनना/बोलना

ओएल

एक पांव प्रभावित

आरडब्ल्यू

पढना और लिखना

बीए

दोनों भुजाएं प्रभावित

सी

संचार

बीएच

दोनों हाथ

एमएफ

उंगलियों की मदद से कार्य करना

एमडब्लू

मांसपेशीय दुर्बलता

पीपी

खींचना एवं धक्का देना

ओएलए

एक पांव एक हाथ प्रभावित

एल

उठाना

         बीएलए

दोनों पांव हाथ प्रभावित

केसी

घुटने के बल बैठना तथा क्रौनचिंग

बीएलओए

दोनों पांव एक हाथ प्रभावित

बीएन

झुकना

एलवी

कम दृष्टि

जेयू

कूदना

बी

दृष्टिहीन

सीएल

चढ़ाना

पीडी

आंशिक बधिर

 

 

एफडी

पूर्णतया बधिर

 

 

बीएल

दोनों पैर

 

 

डी

बधिर

 

 

सीपी

सेरेब्रल पाल्सी

 

 

एलसी

कुष्ठ रोग उपचारित

 

 

एएवी

एसिड अटैक पीड़ित

 

 

एमडी

एकाधिक विकलांगता

नोट: उपरोक्त सूची संशोधन के अधीन है

 

 

नेत्र दृश्य पात्रता:

दृश्य अपंगता का प्रतिशत निर्धारित करने के मानदंड निम्नानुसार होंगे:

बेहतर आँख और बेहतर करना

 

 

खराब आँख

उत्तम तरीके से ठीक करना

 

अपंगता प्रतिशत

 

विकलांगता श्रेणी

 

6/6 से 6/18

 

6/6 से 6/18

0%

 

0

 

6/24 से 6/60

10%

0

6/60 से 3/60 से कम

20%

I

3/60 से कम से कोई प्रकाश अवबोधन नहीं

 

30%

 

 

II (एक आँख वाला व्यक्ति)

6/24 से 6/60

अथवा

फिक्सेशन के सेंटर के चारों ओर

20 डिग्री तक दृश्य क्षेत्र 40 से कम या मैक्युला सहित होमिनायापिआ

6/24 से 6/60

40%

 

III क (अल्प दृष्टि)

6/60 से 3/60 से कम

50%

III ख (अल्प दृष्टि)

3/60 से कम से कोई प्रकाश अवबोधन नहीं

60%

III ग (अल्प दृष्टि)

6/60 से 3/60 से कम

अथवा

फिक्सेशन के सेंटर के चारों ओर दृश्य क्षेत्र 20 से कम 10 डिग्री तक

6/60 से 3/60 से कम

 70%

III घ (अल्प दृष्टि)

 

3/60 से कम से कोई प्रकाश अवबोधन नहीं

 80%

III ड़ (अल्प दृष्टि)

3/60 से 1/60 तक से कम

अथवा

फिक्सेशन के सेंटर के चारों ओर

दृश्य क्षेत्र 10 डिग्री से कम

 

3/60 से कम से कोई प्रकाश अवबोधन नहीं

 

90%

 

IV क (दृष्टिहीनता)

केवल एचएमसीएफ

केवल प्रकाश अवबोधन

कोई प्रकाश अवबोधन नहीं

 

केवल एचएमसीएफ

केवल प्रकाश अवबोधन

कोई प्रकाश अवबोधन नहीं

 

100%

IV ख (दृष्टिहीनता)

नोट 3 : दृष्टिहीन उम्मीदवार को दी जाने वाली छूट निकट दृष्टिता से पीड़ित उम्मीदवारों को देय नहीं होगी।

  1. आयोग अपने निर्णय से परीक्षा के किसी एक या सभी विषयों के अर्हक अंक निर्धारित कर सकता है।
  2. यदि किसी उम्मीदवार की लिखावट आसानी से पढ़ने लायक न हो तो उसको मिलने वाले कुल अंकों में से कुछ अंक काट लिए जाएंगे।
  3. केवल सतही ज्ञान के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे।
  4. कम से कम शब्दों में सुव्यवस्थित, प्रभावशाली और सही ढंग से की गई अभिव्यंजना को श्रेय दिया जाएगा।
  5. प्रश्न-पत्रों में यथा आवश्यक एस.आई. इकाइयों का प्रयोग जाएगा।
  6. उम्मीदवारों को प्रश्न-पत्रों के उत्तर लिखते समय भारतीय अंकों के अंतर्राष्ट्रीय रूप (अर्थात् 1, 2, 3, 4, 5, 6 आदि) का ही प्रयोग करना चाहिए।
  7. उम्मीदवारों को परीक्षा में वर्णनात्मक प्रकार के पेपरों में वैज्ञानिक (गैर-प्रोग्रामयोग्य प्रकार) कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। प्रोग्राम प्रकार कैलकुलेटर, हालांकि, अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे कैलकुलेटर का उपयोग अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों का सहारा लेने के समान होगा। परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर के लोनिंग या इंटरचेंज की अनुमति नहीं है। हालांकि, परीक्षा में उद्देश्य टाइप पेपर्स में कोई कैलकुलेटर की अनुमति नहीं दी जाएगी।

      यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्रों (टेस्ट बुकलेट) का उत्तर देने के लिए कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। अतः उन्हें इसे परीक्षा हॉल के अंदर नहीं लाना चाहिए।

सौजन्य: यूपीएससी

किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें