होम > Blog

Blog / 10 Sep 2025

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार और आर्द्रभूमि शहर मान्यता

संदर्भ:

हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार तथा आर्द्रभूमि शहर मान्यता समारोह 2025 के अंतर्गत विभिन्न शहरों को सम्मानित किया।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) पुरस्कार:

एनसीएपी पुरस्कार उन शहरों को दिए गए जिन्होंने स्वच्छ वायु के मिशन को आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट प्रतिबद्धता और नवाचार का प्रदर्शन किया। ये पुरस्कार जनसंख्या के आधार पर तीन श्रेणियों में प्रदान किए गए:

·        श्रेणी 1 (10 लाख से अधिक जनसंख्या): इंदौर ने 200 में से 200 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसके बाद जबलपुर (दूसरा स्थान) तथा आगरा और सूरत (तीसरा स्थान) रहे।

·        श्रेणी 2 (3 से 10 लाख के बीच की जनसंख्या): अमरावती ने 200 में से 200 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसके बाद झांसी और मुरादाबाद (द्वितीय स्थान) तथा अलवर (तृतीय स्थान) रहे।

·        श्रेणी 3 (3 लाख से कम जनसंख्या): देवास ने 200 में से 193 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसके बाद परवाणू (दूसरा स्थान) तथा अंगुल (तीसरा स्थान) का स्थान रहा।

Image

रामसर कन्वेंशन के तहत वेटलैंड सिटी मान्यता:

  • मान्यता प्राप्त शहर: इंदौर और उदयपुर को रामसर कन्वेंशन सचिवालय द्वारा वेटलैंड सिटी का दर्जा दिया गया।
  • वर्तमान समय में 2014 में केवल 25 से बढ़कर भारत में अब कुल 91 रामसर स्थल हैं। यह संख्या एशिया में सबसे अधिक तथा विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के बारे में:

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ( एमओईएफसीसी ) द्वारा जनवरी 2019 में शुरू किए गए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) का लक्ष्य 131 चिन्हित शहरों में 2025-26 तक पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) के स्तर को 40% तक कम करना है।

 

·         यह एक बहु-क्षेत्रीय एवं सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाता है, जिसके तहत शहरों को परिवहन, उद्योग, कृषि और अपशिष्ट से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कार्ययोजनाएँ लागू करनी होती हैं।

·         एनसीएपी का उद्देश्य राष्ट्रीय परिवेश वायु गुणवत्ता (NAAQ) निगरानी नेटवर्क का विस्तार, जन-जागरूकता बढ़ाने तथा विभिन्न एजेंसियों, सरकारी योजनाओं और राज्य-स्तरीय प्रयासों के साथ समन्वय के माध्यम से संसाधनों का प्रभावी उपयोग करना है।

·         यह कार्यक्रम पूरे भारत में स्वच्छ शहरी वायु के लिए डेटा-आधारित व टिकाऊ समाधानों को बढ़ावा देता है।

एनसीएपी के अंतर्गत प्रमुख उपलब्धियां:

·         वायु गुणवत्ता में सुधार:

o    130 एनसीएपी शहरों में से 103 में पीएम10 के स्तर में सुधार हुआ

o    64 शहरों में 20% की कमी (2017-18 से 2024-25)

o    25 शहरों में PM10 में 40% की कमी आई

आर्द्रभूमि संरक्षण हेतु योजनाएँ:

  • मिशन अमृत सरोवर:
    • जिलों में जलाशयों का पुनर्जीवन।
  • मिशन लाइफ़ (Lifestyle for Environment):
    • पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए जन आंदोलन।
    • इसके प्रमुख विषयों में से एक: जल संरक्षण।

झीलों की भूमिका:

·         झीलें भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग 4.7% हिस्सा घेरती हैं, जिनमें से दो-तिहाई क्षेत्र वन क्षेत्रों के बाहर स्थित है।

·         ये बाढ़ नियंत्रण, सांस्कृतिक महत्व और जैव विविधता संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

·         इन्हें पर्यावरण की किडनी भी कहा जाता है, क्योंकि ये प्रदूषकों को छानकर पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखती हैं।

निष्कर्ष:

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार और आर्द्रभूमि शहर मान्यता उन शहरों के प्रयासों की सराहना करते हैं जिन्होंने वायु गुणवत्ता सुधार और आर्द्रभूमि संरक्षण में उल्लेखनीय प्रगति की है। सरकार की पहलें और NCAP की उपलब्धियाँ यह स्पष्ट करती हैं कि देश प्रत्येक नागरिक के लिए स्वच्छ हवा और सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।