संदर्भ:
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार ज़िले में देश के पहले पीएम मित्र (मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क का शिलान्यास किया। यह पहल भारत को वैश्विक स्तर पर वस्त्र निर्माण का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
पीएम मित्र योजना की विशेषताएँ:
मध्य प्रदेश के धार में स्थापित पीएम मित्र पार्क कुल 2,158 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसमें शामिल हैं:
-
- 20 एमएलडी एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट – पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ संचालन सुनिश्चित करने के लिए।
- 10 एमवीए सौर ऊर्जा संयंत्र – नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करने और कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए।
- 81 प्लग-एंड-प्ले इकाइयाँ – जिससे उद्योगों को आसानी से अपनी उत्पादन इकाइयाँ स्थापित और संचालित करने की सुविधा मिले।
- आधुनिक सड़कें तथा निरंतर जल और विद्युत आपूर्ति – औद्योगिक गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने हेतु।
- आवास एवं सामाजिक सुविधाएँ (विशेष रूप से महिलाओं के लिए) – समावेशी विकास को बढ़ावा देने और महिलाओं की रोजगार भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए।
- 20 एमएलडी एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट – पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ संचालन सुनिश्चित करने के लिए।
पीएम मित्र पार्क के बारे में:
पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) योजना को वर्ष 2021 में वस्त्र मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य वस्त्र उद्योग की पूरी वैल्यू चेन को फाइबर से फैशन तक एक जगह जोड़ना, लॉजिस्टिक लागत घटाना, निवेश आकर्षित करना और रोज़गार के अवसर पैदा करना है।
भारत सरकार ने देशभर में सात पीएम मित्र पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है:
1. तमिलनाडु: विरुद्धनगर
2. तेलंगाना: वारंगल
3. गुजरात: नवसारी
4. कर्नाटक: कलबुर्गी
5. मध्य प्रदेश: धार
6. उत्तर प्रदेश: लखनऊ
7. महाराष्ट्र: अमरावती
प्रत्येक पार्क को विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के ज़रिए लागू किया जाएगा, जो केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त भागीदारी के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर काम करेगा।
वित्तीय सहायता:
· प्रत्येक पार्क के लिए केंद्र सरकार द्वारा एसपीवी को 500 करोड़ रुपये तक की डेवलपमेंट कैपिटल सपोर्ट दी जाएगी।
· निर्माण इकाइयों को 300 करोड़ रुपये तक की कॉम्पिटिटिव इंसेंटिव सपोर्ट (CIS) उपलब्ध कराई जाएगी।
· इसके अलावा, अन्य केंद्रीय योजनाओं के साथ मिलाकर डेवलपर्स और निवेशकों को अतिरिक्त लाभ दिए जाएंगे।
प्रत्येक पार्क में इन्क्यूबेशन सेंटर, प्रोसेसिंग सुविधाएँ, कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP), डिजाइन और टेस्टिंग सेंटर शामिल होंगे, जिससे वस्त्र निर्माण के लिए सम्पूर्ण अवसंरचना तैयार होगी।
आर्थिक और सामाजिक प्रभाव:
पीएम मित्र योजना से देशभर के सातों पार्कों में लगभग 70,000 करोड़ रुपये का निवेश आने और करीब 20 लाख रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।
-
- अकेले धार पार्क को ही अब तक 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
- इन पार्कों का मुख्य उद्देश्य है वस्त्र उद्योग की पूरी वैल्यू चेन को एकीकृत करना, लॉजिस्टिक लागत को कम करना और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाना।
- इसके साथ ही, ये पार्क ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करेंगे, महिलाओं के लिए नए रोजगार अवसर प्रदान करेंगे और वस्त्र उद्योग में टिकाऊ तथा पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देंगे।
- अकेले धार पार्क को ही अब तक 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
निष्कर्ष:
मध्य प्रदेश का नया पीएम मित्र पार्क भारत को वैश्विक स्तर पर वस्त्र निर्माण और निर्यात का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह पार्क विश्वस्तरीय अवसंरचना, एकीकृत वस्त्र वैल्यू चेन और टिकाऊ प्रथाओं के साथ, निवेश आकर्षित करेगा, रोज़गार पैदा करेगा और आर्थिक विकास को तेज़ करेगा। भारत को वस्त्र उद्योग में अग्रणी बनाने के लिए पीएम मित्र पार्क एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।