होम > Info-pedia

Info-pedia / 10 Apr 2024

इंफोपीडिया (Info-pedia) : प्रोजेक्ट आकाशदीप (Projct AkashDeep)

image

संदर्भ

भारतीय सेना ने आकाश तीर कमांड और नियंत्रण प्रणाली को शामिल करके हवाई रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट आकाशदीप की शुरुआत की है।

आकाश तीर कमांड और नियंत्रण प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं

      इसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत विकसित किया गया है

      यह हवाई रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं को डिजिटलीकरण के माध्यम से स्वचालित करता है।

      ये मोबाइल वाहन-आधारित नियंत्रण केंद्र चुनौतीपूर्ण संचार वातावरण में परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करते हैं।

प्रोजेक्ट आकाशदीप के उद्देश्य

      युद्ध क्षेत्रों में निम्न-स्तरीय हवाई क्षेत्र की निगरानी करना।

      जमीनी वायु रक्षा हथियार प्रणालियों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करना।

      बेहतर स्थितिजन्य जागरूकता और नियंत्रण के लिए रडार और संचार प्रणालियों को एकीकृत करना।