Home > Daily-current-affair

Blog / 27 Feb 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 27 February 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 27 February 2020



INDIA-US DEFENCE DEAL

  • संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर थे !
  • इस दौरान साबरमती आश्रम गए और फिर विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम Motera में नमस्ते Trump के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया और फिर ताजमहल का भी दीदार करने गए !
  • इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच लगभग 3 बिलीयन डॉलर की डिफेंस डील हुई !
  • इसके अंतर्गत भारत 2.6 बिलीयन डॉलर का 24 MH-60 Romeo हेलीकॉप्टर और लगभग 800 मिलियन डॉलर का 6 AH -64 E अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदेगा !
  • MH-60 R रोमियो का निर्माण अमेरिका की Lockheed Martin Company कंपनी द्वारा किया गया है !
  • यह Anti Surface, Anti Submarine एवं अन्य आयुद्ध सामग्री से युक्त है !
  • इससे यह समुद्र सतह, हवा, और पानी के अंदर भी भारत के रक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करेगी !
  • यह हेलीकॉप्टर न सिर्फ रक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि रेस्क्यू (Rescue) मिशन में भी बहुत सहायक है !
  • यह कई प्रकार की नवीन तकनीकी एवं सेंसर से युक्त है जिससे दुश्मनों का पता आसानी से लगाया जा सकता है !
  • इसकी स्पीड लगभग 267 Km/h है !
  • AH-64 E अपाचे हेलीकॉप्टर बोइंग कंपनी द्वारा निर्मित है और दुनिया की सबसे नवीन तकनीकी से सुसज्जित है ! इससे Boeing AH-64 E अपाचे के नाम से भी जाना जाता है !
  • यह मल्टीरोल कॉम्बैट प्रमुख हेलिकॉप्टर है !
  • यह Night Vision System से युक्त होने के साथ-साथ 30mm की M 230 Chain gun से सुसज्जित है !
  • यह USA, इजरायल, मिस्र, नीदरलैंड की सेना मी पहले से ही अपनी सेवाएं दे रहा है !
  • इसकी अधिकतम स्पीड 293 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि 17.73 मीटर लंबा है !
  • इसके साथ साथ यूएसए की यूएसएफडीए ने कई भारतीय कंपनियों को अमेरिका के बाजार में दवाओं के निर्यात के लिए अनुमति प्रदान की है !
  • भारत के फार्मासिस्ट के निर्यात का अमेरिका के प्रमुख बाजार है !
  • 2018 19 में 5820 मिलियन डॉलर का फार्मास्युटिकल्स का निर्यात किया गया था !
  • भारत पहले से अमेरिका से बड़ी मात्रा में पहने सामग्री खरीदता आया है ! जिसमें चिनूक हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर, सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, M 777, अल्ट्रा लाइट आदि खरीद चुके हैं !

INDIA-US JOINT STATEMENT

  • आजादी के बाद भारत और अमेरिका संबंध कई चरणों में गुजर चुके हैं !
  • बांग्लादेश आजादी के समय अमेरिका पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा हुआ था, परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका ने हम पर कई प्रतिबंध लगाए थे तो साथ ही रूस रूस से हमारी निकटता की वजह से अमेरिका कई बार दूर भी जा चुका है !
  • भारत की आबादी और अर्थव्यवस्था के बढ़ते कद और नेतृत्व में परिवर्तन के कारण अब भारत अमेरिका के सबसे बड़े साझेदारों में से अग्रणी है !
  • इस बार डोनाल्ड ट्रंप जब भारत की यात्रा पर आए तो भारत और अमेरिका के बीच समझौते हुए और अधिकांश क्षेत्रों में दोनों देश एक-दूसरे के सहयोगी नजर आए ! इसी क्रम में दोनों देशों के द्वारा संयुक्त रूप से जारी किए इसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है !
  • आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों देश बहुत सख्त नजर आए और सीमा पार आतंकवाद के साथ साथ किसी भी प्रकार के आतंकवाद से निपटने दोनों देशों के आपसी सहयोग की प्रतिबद्धता दिखाई !
  • अल कायदा, ISIS, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे अनेक आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया !
  • अफगान नीति भी दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए दोनों सरकारें अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चाहते हैं जो शांति एवं सुलह की प्रक्रिया का समर्थन करें और सभी पक्षों के बीच शांति स्थापित की जा सके !
  • रक्षा और सुरक्षा को मजबूती प्रदान करते हुए आपसी विश्वास, साझा हित और व्यापक वैश्विक रणनीति साझेदारी को बढ़ते एवं सुदृढ़ करने के बाद की गई !
  • रक्षा उद्योगों के बीच साझेदारी बढ़ाने, रक्षा घटकों का सह-उत्पाद करने, सैन्य संपर्क और सैन्य अभ्यास में मजबूती लाने के लिए बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौते को शीघ्र पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की !
  • दोनों देशों ने ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने, नवाचार को बढ़ावा देने, कोकिंग कोल और प्राकृतिक गैस के आयात में विविधता लाने की बात की!
  • अमेरिका ने भारत में निर्माणाधीन 6 परमाणु रिएक्टरों के लिए तकनीकी प्रस्ताव को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने पर सहमति व्यक्त की है !
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडर उपग्रह (NISAR) को वर्ष 2022 तक विकसित कर उसे लांच करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की !
  • यंग इन्नोवेटर्स इंटरशिप के माध्यम से उच्च शिक्षा में सहयोग बढ़ाने पर AMU पर हस्ताक्षर किया गया !
  • आसियान को केंद्र में रखकर हिंद प्रशांत क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग बढ़ाकर इस क्षेत्र शांति एवं समृद्धि पर सहमति व्यक्त की गई !
  • दक्षिण चीन सागर के संदर्भ में एक Meaningful Code Of Conduct बनाने पर बल दिया गया !
  • USA ने सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता, परमाणु आपूर्तिकर्ता, समूह (NSG ) में भारत के प्रवेश का समर्थन करने का आश्वासन दिया !
  • महिला सशक्तिकरण के लिए बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ और अमेरिका के वूमेंस ग्लोबल डेवलपमेंट एंड प्रोस्पेरिटी पहल कार्यक्रम के माध्यम से सहयोग बढ़ाने के बाद की गई !

SAN-FRANCISCO (सैन फ्रांसिस्को) इमरजेंसी

  • कोरोना वायरस की वजह से Covid-19 बीमारी फैलती है ! यह बीमारी संक्रमण होने के साथ-साथ जानलेवा भी है !
  • यह बीमारी पूरे विश्व में बहुत तेजी से फैल रही है जिसकी वजह से कई देश अपने हिसाब से अलग-अलग तरीके से इससे निपटने का प्रयास कर रहे हैं !
  • इसी क्रम में SAN-FRANCISCO (सैन फ्रांसिस्को) ने इमरजेंसी घोषित कर दिया है !
  • यह कैलिफोर्निया का Cultural, Financial और Commercial केंद्र है !
  • कैलिफोर्निया की राजधानी भले ही सैक्रामेंटो है लेकिन सैन फ्रांसिस्को का महत्व ज्यादा है !
  • कैलिफोर्निया सभी बड़ी कंपनियों एवं नवाचारों का केंद्र है जो चीन में अपने उत्पादों का मैन्यूफैक्चर पूरे विश्व में बेचता और अपनी अर्थव्यवस्था को गति देता है !
  • सैन फ्रांसिस्को से बड़ी संख्या में लोग चीन की यात्रा करते हैं !
  • अभी तक यहां कोरोना वायरस से इनफेक्टेड मरीज तो नहीं मिला है लेकिन सरकार मान रही है कि कुछ दिनों में इस प्रकार के केस आ सकते हैं !
  • इमरजेंसी के माध्यम से विजिटर की संख्या कम की जाएगी तथा निगरानी बढ़ा दी जाएगी !
  • लोगों को एक ही स्थान पर इकट्ठे होने से रोका जाएगा !
  • कैलिफोर्निया की इकॉनमी का आकार भारत से भी बड़ा लगभग 3.137 ट्रिलियन डॉलर का है !
  • सैन फ्रांसिस्को को सिलिकॉन वैली ऑफ यू.एस.ए के नाम से जाना जाता है !