Home > Daily-current-affair

Blog / 26 Nov 2019

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 26 November 2019

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 26 November 2019



कार्टोसेट-3

  • चंद्रयान-2 मिशन के बाद इसरो अपना पहला अभियान कार्टोसेट-3 को अंतरिक्ष में पहुँचाकर फिर से इतिहास बनाने की ओर अग्रसर
  • कार्टोसेट सुदूर संवेदी उपग्रहों (रिमोट सेंसिंग सेटलाइट) की तीसरी पीढी है।
  • इसरो कार्टोसेट के साथ अमेरिका के 13 वाणिंज्यिक नैनो उपग्रह को ले जायेगा जो अमेरिका के Planet कंपनी के हैं।
  • प्रक्षेपण - 27 नवंबर, 9 बजकर 28 मिनट पर
  • स्थान - सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्री हरिकोटा - आंध्र प्रदेश
  • माध्यम - PSLV-47, प्रक्षेपण के 26 मिनट 50 सेकंड के बाद अंतिम उपग्रह को स्थापित
  • कार्टोसेट का वजन 1625 किग्रा.
  • कार्टोसेट को स्थापित करने के 1 मिनट बाद 13 में से एक-एक उपग्रह को स्थापित
  • कार्टोसेट का समयकाल 5 साल
  • बहुत छोटी चीज का भी बहुत अच्छा चित्र
  • उपयोग - डिजास्टर मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर एंड वाटर मैनेजमेंट, लैंडयूज, शहरी तथा ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी, बॉर्डर सर्विसलांस
  • इतिहास - कार्टोसेट-1 - मई 2005
  • यह भारत का पहला रिमोट सेंसिंग उपग्रह था
  • रिजॉल्युशन 2.5 मीटर (कार का चित्र)
  • उपयोग - चक्रवात एवं सुनामी की सुभेद्यता, सिंचाई परियोजनाओं की वस्तुस्थिति एवं उपयोग
  • कार्टोसेट-2 - वर्ष 2007
  • कार्टोसेट-1 का उन्नत संस्करण
  • 1 मीटर तक रिजॉल्युशन

Measles वायरस का कांगो में बढ़ता दायरा

  • इसे हिन्दी में खसरा के नाम से जानते हैं।
  • संक्रामक बीमारी है। संक्रमण का प्रभाव 14 दिन तक
  • संक्रमण का लक्षण तीन से 4 दिन बाद दिखता है।
  • संक्रमण - श्वसन क्रिया, बच्चे सर्वाधिक प्रभावित
  • आखों में लालिमा, पानी आना, जुखाम जैसी अवस्था, गले में दर्द, बुखार 104° तक, शरीर में टूटन, थकान, फेफडे तक संक्रमित
  • रोकथाम - टीकाकरण सर्वाधिक उपयोगी, जागरूकता का प्रसार
  • 90.95% जनसंख्या का टीकाकरण करना होगा।
  • भूटान, दक्षिण कोरिया, मालदीव, श्रीलंका
  • 2019 में अभी तक कांगो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक में 5000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु इवोला वायरस से पिछले 15 माह में होने वाली मौत से ज्यादा मौत इसके कारण हो चुकी है
  • WHO ने इमरजेंसी टीकाकरण प्ररंभ कर दिया है। 20 सितंबर से टीकाकरण की प्रक्रिया अपनाकर 8 लाख से अधिक बच्चों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
  • WHO ने अपनी रिपोर्ट में कांगो और अन्य देशों में मिजल के बढ़ते प्रभाव को दिखाने के लिए कुछ आंकडे पेश किए थे, जिसमें मिजल के प्रकोप में 300% वृद्धि का जिक्र किया गया था।
  • कारण - गरीबी - विकाशील देश
  • एण्टी वेवसीन मूवमेंट - विकसित देशों में
  • वेक्सीन के प्रति उदासीनता - उपलब्ध होने के बावजूद अवेयर न होने के कारण प्रयोग न करना
  • कांगो - मिसट्रस्ट - मेडिकल वर्कर के प्रति हिंसा
  • सहायता के प्रति उदासीनता के प्रति नाराजगी
  • ग्रामीण, रिमोट एरिया का क्षेत्रफल
  • भारत - प्रभाव 2018-68000-WHO लोगों की मौत - WHO

Malabar Tree Toad

  • चर्चा का कारण - बेंगलुरू का एक NGO जो महाराष्ट्र से तमिलनाडु तक के क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि यह किन-किन क्षेत्रों में मिलते हैं, जिससे इनका संरक्षण किया जा सके
  • विशेषता - प्रमुखतः यह पश्चिमी घाट में ही
  • IUCN-Endangered Species
  • अधिक समय तक पेड़ों पर रहने वाला मेंढ़क
  • मानसून के समय प्रजनन के लिए नीचे
  • इसे ASIAN Tree toads के नाम से भी। आकार में छोटे-से बडे तक
  • यह 250 मी. 1000 मी. की ऊंचाई पर
  • सामान्यतः पेड़ों में मिलने वाले छिद्रों में, लेकिन डालियों एंप पत्तियों पर भी
  • पश्चिमी घाट जैवविविधता हॉटस्पॉट
  • यूनेस्को की विश्व जैवविविधता सूची का भाग
  • 2010 माधव गाडगिल एक्सपर्ट पैनल का गठन पश्चिमी घाट को इकोलॉजिकली सेंसटिव एरिया (ESA) घोषित करने का विचार
  • नए बांध, थर्मल पावर प्लांट, बडे पवन ऊर्जा संयंत्र पर प्रतिबंध
  • ताप्ती नदी मुहाना से - कन्याकुमारी - 1600 Km
  • भारत की दूसरी सबसे लंबी पर्वत श्रेणी
  • इसे सहयाद्री के नाम से जाना जाता है।
  • अनईमुडी 2695 मीटर सर्वोच्च
  • दोदाबेटा - दूसरा सर्वोच्च - 2637 मी.
  • नीलगिरी पर्वत गांठ

विश्व का पहला CNG पोर्ट टर्मिनल, भावनगर गुजरात

  • भावनगर खंभात की खाड़ी में स्थित - गल्फ क्षेत्र के समीप
  • यहाँ CNG टर्मिनल बनाकर पूरे देश में यहाँ से CNG सप्लाई
  • प्राकृतिक गैस एक प्रकार हाइड्रोकार्बन-ऊर्जा प्राप्त
  • प्राकृतिक गैस का निर्माण?
  • प्रयोग-बिजली उत्पादन (कोयले से कम प्रदूषक), उरर्वक उद्योग, घरेलू, पेट्रोकेमिकल
  • प्राकृतिक गैस दो रूप में से LNG या CNG
  • NG - कंप्रेस - 1% पूर्ण आयतन का
  • LNG में गैस को - 162 डिग्री सेल्सियस तक ठण्डा
  • कुल आयतन का 1/600
  • भण्डारण एक खास प्रकार की आधारभूत संरचना
  • भारत में 6 LNG Regasification - Dahej (GJ), Hazira (GJ), Mundra (GJ), Kochi (KRL), Kochi (KRL), Ennore (TML)
  • CNG टर्मिनल अभी तक नहीं था। पहला CNG पोर्ट बनाया जा रहा है
  • 1900 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट
  • विश्व का पहला CNG स्पेसीफाई पोर्ट टर्मिनल
  • क्षमता 1.5 मिलियन मेट्रिक टन पर एनम (MMTPA)
  • MOU हस्ताक्षर-GMB (गुजरात मेरिटाइम बोर्ड) - बाइफ्रंट गुजरात सम्मिट के दौरान
  • CNG टर्मिनल पर Ro-Ro टर्मिनल, लिक्विड कार्गो टर्मिनल और कंटेनर टर्मिनल भी विकसित
  • 2030 तक 50% गाडिया CNG की होगी।