Home > Daily-current-affair

Blog / 12 Mar 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 12 March 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 12 March 2020



सर क्रीक विवाद

  • भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है लेकिन इसके अलावा कई ऐसे मुद्दे हैं जो समय-समय पर विवाद का रूप धारण कर लेते हैं इसी प्रकार का एक मुद्दा सरक्रीक है !
  • सर- क्रिक भारत और पाकिस्तान की सीमा पर 96 किलोमीटर लंबी एक पट्टी है ! यह एक प्रकार का मार्ग लैंड या एक्चुअरी है ! यहां की जलधारा को ‘ वानगंगा’ कहा जाता है !
  • यह क्षेत्र गुजरात के कच्छ जिले और पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र की सीमा पर स्थित है !
  • सर क्रीक नाम ब्रिटिश प्रतिनिधि के नाम पर रखा गया है ! हालांकि कुछ लोग इस नाम के पीछे कारण यहां पाई जाने वाली ‘सीरी' मछली के नाम से जोड़ते हैं !
  • यह क्षेत्र इसलिए विवाद की प्रकृति रखता है क्योंकि यह तो पूर्ण रूप से हमेशा स्थली भूमि के रूप में रहता है और ना ही जल क्षेत्र के रूप में !
  • अरब सागर से उठने वाला ज्वार भाटा और नदी द्वारा क्षेत्र में जल की आपूर्ति समय-समय पर अधिक किए जाने के कारण क्षेत्र प्रसारित और संकुचित होता रहता है !
  • इस क्रीक क्षेत्र में एक 22 किलोमीटर लंबा समुद्री चैनल है, जिसके से पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ होती रहती हैं , जिसे हरामी नाला के नाम के नाम से जाना जाता है ! कुछ लोग इस नाम का जिक्र इसकी अस्थाई प्रकृति ( जल की मात्रा) के कारण भी करते हैं !
  • पाकिस्तान का दावा है कि सर क्रीक का पूरा क्षेत्र पाकिस्तान का है वहीं भारतीय मांगता है कि दोनों देशों के बीच सीमा सरक्रीक के बीच खींची गई रेखा से निर्धारित होता है !
  • दरअसल स्वतंत्रता से पहले यह पूरा क्षेत्र ब्रिटिश शासन के अधीन बॉम्बे प्रेसीडेंसी का भाग था ! आजादी के बाद या क्षेत्र पाकिस्तान और भारत में विभाजित हो गया !
  • पाकिस्तान कहता है कि 1914 में तत्कालीन सरकार और कच्छ के राव महाराज के बीच हस्ताक्षरित Bombay Government Resolution के अनुच्छेद 9 और 10 के अनुसार इस पूरे क्षेत्र पर पाकिस्तान का अधिकार होना चाहिए !
  • इस प्रस्ताव के माध्यम से क्रीक हो सिंध के हिस्से के रूप में बताया गया है ! इसी समय से क्रीक के पूर्वी भाग की सीमा को ग्रीन लाइन के रूप में जाना जाता है !
  • हालांकि अनुच्छेद 10 में इससे नौगम्य क्षेत्र ( Navigable) बताया गया है ! भारत यहां Thales Principle की बात करता है ! इस प्रिंसिपल के अनुसार Navigable क्षेत्र को आधा-आधा विभाजित किया जाएगा !
  • 1954 तक यह क्षेत्र मुक्त सीमा के रूप में थी जहां मछुआरे और व्यापारी आते जाते रहते हैं ! लेकिन 1965 के युद्ध में पाकिस्तान जब इस क्षेत्र पर कब्जा नहीं कर पाया तब से वह कश्मीर मुद्दे की तरह इस विवाद को बार-बार उठाता रहा है !
  • 1969 से अब तक 12 बार इस मुद्दे को लेकर बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया !
  • कभी यह क्षेत्र मछुआरों की वजह से, तभी सेना के विस्तार से, कभी घुसपैठ के कारण चर्चा और तनाव उत्पन्न करता आया है !
  • कारगिल युद्ध के बाद 1999 में इस क्षेत्र में Atlantique Incident हुआ ! यहां पर पाकिस्तान के नेवी का एक एयरक्राफ्ट दिखाई दिया ! जिसे भारतीय वायुसेना के MIG-21 ने मार गिराया ! जिसमें पाकिस्तान के 16 सैन्यकर्मी मारे गए !
  • यह विवाद इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस मे गया लेकिन वहां भारत के दावे मजबूत पाए गए !
  • Former Pakistan Minister Kasuri ने सर क्रीक पैक्ट को पूर्ण करने की बात की है ! PM मनमोहन सिंह के समय यह पैक्ट लगभग कंप्लीट हो गया था लेकिन मुंबई अटैक के समय या ठंडे बस्ते में चला गया था !

अट्टकल पोंगल त्योहार

  • 9 मार्च सोमवार को तिरुवंतपुरम केरल में अट्टकल पोंगल त्योहार मनाया गया !
  • यह त्योहार हर साल फरवरी- मार्च महीने में 10 दिन तक सेलिब्रेट किया जाता है !
  • इस त्यौहार में महिलाएं भगवती मंदिर की अत्तूकल देवी की पूजा करती है !
  • इस दौरान महिलाएं मीठे पायसम ( खीर) बनाती हैं जिसमें चावल, गुड, नारियल आदि के मिश्रण से खीर या हलवा बनाया जाता है !
  • यह पर्व देवी की एक गीत से प्रारंभ होता है, जिसका नौवां दिन सबसे खास होता है जब प्रसाद बना कर देवी को अर्पित किया जाता है !
  • मान्यता यह है कि यह पकवान अट्टकल देवी को बहुत पसंद है, जिसमें शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है, इसी कारण मिट्टी के बर्तन का प्रयोग किया जाता है !
  • इस त्यौहार में महिलाओं की ही भागीदारी रहती है और इस दौरान पुरुषों का प्रवेश निषेध होता है !
  • पूजा के लिए मंदिर का मुख्य पुजारी देवी की तलवार हाथों में लेकर पूरे प्रांगण में घूमता रहता है और भक्तों पर जल और पुष्प फेकता है !
  • साल 2009 में लगभग 25 लाख महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया जिसके कारण 2009 में सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है !
  • इस मंदिर का महत्व इस कारण है कि लोगों में यह विश्वास है कि इस अवसर पर देवी को अपने काम में बताने पर शीघ्र पूरी हो जाती है !
  • पूरे देश में कोरोनावायरस का घातक प्रभाव है और भारत में तेजी से इसका संक्रमण फैल रहा है ऐसे में कई समीक्षक इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों पर किस प्रकार स्वास्थ्य रेगुलेशन लगाया जाए इसको लेकर अपनी आपत्ति जता रहे हैं !

Contaminant- Places or Areas

  • नगरीकरण- औद्योगिकरण और बड़ी मात्रा में कचरा फेंकने के कारण भारत के कई क्षेत्र Contaminant ( संदूषक) स्थल के रूप में परिवर्तित हो चुके हैं !
  • CPCB ने अपनी एक रिपोर्ट में भारत के 128 स्थानों को विषाक्त पदार्थ संदूषक स्थलों के रूप में चिन्हित किया है जबकि 196 स्थलों के परिणामों की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह भारत के संभावित विषाक्त पदार्थ संदूषक स्थल में शामिल है !
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ऐसे स्थलों की निगरानी एवं समाधान करने का प्रयास करता है !
  • पश्चिम बंगाल में 27 एवं ओडिशा में 23 प्रकार के स्थल है ! इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, तमिलनाडु मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी ऐसे स्थल हैं !
  • रनिया (UP) में क्रोमियम प्रदूषण, मुरादाबाद (UP) में रामगंगा नदी के किनारे इलेक्ट्रॉनिक कचरे का अनुचित निपटान, लोहिया नगर (UP) एवं रानीपेट (TML) में क्रोमियम संदूषण ज्यादा पाया गया है !
  • तमिलनाडु में BPCL की भूमिगत तेल पाइपलाइन के कारण तेल रिसाव की समस्या से ऐसे स्थल बढ़ रहे हैं ! वहीं केरल में कीटनाशक एवं भारी धातु के अति प्रयोग से खाड़ी क्षेत्र में संदूषक स्थल का प्रसार हो रहा है !
  • संदूषण तत्व या पदार्थ अत्यधिक विषावत प्रकृति के होते हैं जो कई बार मानवीय आपदा का कारण बन जाते हैं !
  • खनन, कवाद उद्योग, धातु उद्योग, चमड़ा उद्योग आदि के माध्यम से यह पदार्थ मिट्टी जल में घुल जाते हैं ! यही कारण है कि जाल और नदी की तलहटी एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में इनकी मात्रा बहुत बढ़ गई है !
  • इससे निपटने के लिए इसके लिए उत्तरदायित्व भी उत्तरदाई सभी कारकों , सेक्टरों, संस्थाओं एवं राज्यों को मिलकर समन्वय बनाना होगा !
  • भारत का रिकॉर्ड संदूषकों के द्वारा उत्पन्न आपदाओं से निपटने में बहुत अच्छा नहीं रहा है !