Home > Daily-current-affair

Blog / 07 Jan 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 07 January 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 07 January 2020



चीन अमेरिका तनाव और अर्थव्यवस्था

  • लम्बे समय से यू. एस. ए. और चीन के बीच ट्रेड वार चल रहा है।
  • यू. एस. ए. ने चीन से आने वाले सामान पर टैरिफ की दर बढ़ा दी, बाद में चीन ने भी ऐसा किया।
  • यू. एस. ए. ने मध्य दिसम्बर में चीन के $160 बिलियन व्यापार पर टैरिफ की दर बढ़ाने की अपने ही कदम को रोक लिया।
  • कुछ समीक्षक इसे ट्रेड वार के पहले स्टेज की समाप्ति के रूप में देख रहे हैं
  • लेकिन यहाँ ध्यान देना आवश्यक है कि प्रतिस्पर्धा सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल स्पेस, 5G ऐसे क्षेत्र हैं जो दोनो के बीच तनाव बनाये रखेंगे।
  • Uighur Act, Hongkong Democracy Act भी तनाव का एक कारण बना रहेगा।
  • वैश्विक Slowdown पर जिस तरह इस Trade war का प्रभाव पड़ा है उससे पता चलता है यह Trade war वैश्विक हित में नहीं है।
  • इसी का प्रभाव हमें वैश्विक कम ग्रोथ के रूप में देख सकते हैं।
  • इस तनाव के बीच एक घटनाक्रम तेल की कीमतों के संदर्भ में भी दिखाई दिया। USA द्वारा पश्चिमी एशिया से तेल की मांग कम करने से तेल की कीमतों में कमी आई। हालांकि इैरान की घटना से एक साथ 4% तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है।
  • चीन की तरफ से हम अगर देखें तो ईरान के साथ व्यापार प्रतिबंध को चीन नजरअंदाज कर कम कीमत पर अधिक तेल का आयात कर सकता है।
  • चीन की नीति ही दरअसल उन देशों के साथ संबंध मजबूत करने की है जिनके साथ USA के सम्बन्ध ठीक नहीं रहे है।
  • वर्तमान समय में ईरान सबसे ज्यादा तेल का निर्यात चीन को ही करता है।
  • ट्रेडवार से एक परिवर्तन बड़ी. बड़ी कम्पनियों का चीन से बाहर की ओर शिफ्ट होना है।
  • यही कारण है कि चीन से यू. एस. ए. का 35 बिलियन डॉलर कम व्यापार हुआ।
  • प्रतिस्पर्धा ज्यादा होने के कारण भारत को इसका कम फायदा हुआ।
  • ट्रेडवार में एक परिवर्तन प्रतिस्पर्धा की प्रकृति में परिवर्तन है। आर्टिफिशियल, इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, स्वचालित वाहन, स्पेन टेक्नोललॉजी, डिफेंस में चीन का कद तेजी से बढ़ा है।
  • इसी का नतीजा है कि USA ने चीन की कंपनी Hawaii Technology को Blacklist में डाल दिया।
  • Clean Technology के Trade war को लेकर यू. एस. ए. चीन के साथ प्रतिबंध के कदम को बढ़ा सकता है।
  • South Chino Sea में चीन का हस्तक्षेप बढ़ा है, चीन ने कई आर्टिफिशियल द्वीप बना लिया है।
  • USA Quad (QSD) Quadric Lateral Security Dialogue का सदस्य होने के नाते अपनी भूमिका बढाने का प्रयास कर रहा है।
  • Democracy मोडल जो यू. एस. ए. के पास है तो Chino Governance मोडल जिसका विस्तार चीन कर रहा है दोनों में टकराव उत्पन्न होने की संभावना है।
  • भारत को इस बीच क्या करना चाहिए ?

भारत की जनांकिकी (Demographic) संरचना

  • जनांकिकी संरचना से तात्पर्य जनसंख्या के आयु- वर्ग संरचना से है।
  • किसी देश की जनांकिकी में निर्भर जनसंख्या का अनुपात जितना कम और कार्यशील जनसंख्या का अनुपात जितना ज्यादा होता है उतना अच्छा होता है।
  • भारत में लगभग 130 करोड़ से अधिक लोग निवास करते हैं।
  • जनसंख्या को जब आवश्यक सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पाती है और उसका स्किल डेवलप नही हो पाता है तो वह बोझ बन जाता है।

भारत में चुनौतियाँ

  • भारत की संवृद्धि दर 2011 से कम होती जा रही है।
  • प्राइवेट सेक्टर या लोगों का उपभोग कम है तथा खर्च भी कम है।
  • निवेश में कमी आ रही है। बेरोजगारी ज्यादा
  • इनफोर्मल इककॉनमी और विनिर्माण सेक्टर का विकास कम हुआ है।
  • हमारा HDI रैंक खराब है। Hunger Index में भारत की स्थिति खराब है।
  • महिला कार्य सहभागिता दर कम है।
  • कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चुनौती का सामना कर रही है।

आवश्यकता क्या है?

  • शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ाने की आवश्यकता है। इससे पत्येक व्यक्ति GDP में अपना योगदान दे पायेगा।
  • स्क्लि डेवलप करने की आवश्यकता है जो कंपनियों, संस्थाओं या स्वरोजगार के काम आ सके।
  • 48% रोजगार प्रढ़ाता यह मानते हैं कि भारतीय रोजगार गुणवत्ता के पैमाने पर खरे नहीं उतरते हैं।
  • Women- Friendly Work Environment होनी चाहिए।
  • असमानता सभी प्रकार की समाप्त की जानी चाहिए।
  • संवृद्धि को विकास में एवं विकास को समावेशी विकास में परिवर्तित करना चाहिए।