Home > InFocus

Blog / 26 Jul 2020

(इनफोकस - InFocus) वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 (Global Manufacturing Risk Index 2020)

image


(इनफोकस - InFocus) वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 (Global Manufacturing Risk Index 2020)



सुर्खियों में क्यों?

हाल ही में, अमेरिका स्थित प्रॉपर्टी कंसलटेंट कुशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 जारी किया गया. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 48 देशों में वैश्विक विनिर्माण के लिये सबसे उपयुक्त स्थानों की सूची में तीसरे स्थान पर है।

रिपोर्ट से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु

  • रिपोर्ट में इस बात का मूल्यांकन किया गया है कि विनिर्माण की दृष्टि से कौन सा देश कितना जोखिम भरा है. और इसी के आधार पर एक सूचकांक तैयार किया गया है.
  • इस सूचकांक में यूरोप और अमेरिका समेत एशिया-प्रशांत क्षेत्र के कुल 48 देशों को शामिल किया गया है।
  • रिपोर्ट की मूल्यांकन में बताया गया है कि साल 2020 में चीन पहले पायदान पर जबकि अमेरिका ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
  • गौरतलब है कि जिन देशों में राजनीतिक और आर्थिक जोखिमों का स्तर नीचे है उन्हें रिपोर्ट की रैंकिंग में उच्च स्थान दिया गया है।
  • वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 में दुनिया भर के विनिर्माण क्षेत्र पर COVID-19 के प्रभावों को भी आंका गया है. और विनिर्माण क्षेत्रों को फिर से शुरू करने की उनकी अनुमानित क्षमता के आधार पर देशों को रैंकिंग प्रदान किया गया है।

रिपोर्ट और भारत

  • बात अगर भारत की करें तो भारत ने एक स्थान की बढ़ोतरी के साथ सूचकांक में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
  • लागत के लिहाज से चीन और वियतनाम के बाद भारत तीसरे स्थान पर है। हालाँकि जोखिम के नजरिए से भारत 30वें स्थान पर है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले वक्त में वैश्विक स्तर पर ऑपरेशन परिस्थितियों और लागत-प्रतिस्पर्द्धा के लिहाज से भारत में एक बेहतरीन विनिर्माण हब बनने की संभावना है।

रिपोर्ट में शामिल किए जाने वाले कारक:

सूचकांक तैयार करते वक्त चार कारकों का मूल्यांकन किया गया है-

  • बाउंसबैकएबिलिटी (Bouncebackability): इस कारक के तहत विनिर्माण से जुड़े कामों को फिर से शुरू करने की अनुमानित क्षमता के आधार पर नियम-कानूनों में ढील दी जाती है और व्यावसायिक प्रक्रिया फिर से नॉर्मल होने लगती है।
  • शर्तें : इस कारक के तहत कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता और बाज़ारों तक पहुँच समेत व्यावसायिक वातावरण का मूल्यांकन किया जाता है।
  • लागत : इस कारक के तहत श्रम, बिजली और रियल एस्टेट समेत परिचालन लागत का मूल्यांकन किया जाता है।
  • जोखिम : इस कारक के अंतर्गत राजनीतिक, आर्थिक और पर्यावरण जोखिम का मूल्यांकन किया जाता है।

कुशमैन एंड वेकफील्ड (Cushman & Wakefield):

कुशमैन एंड वेकफील्ड दुनिया की अग्रणी प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी कंपनियों में से एक है. यह एक वैश्विक वाणिज्यिक रियल एस्टेट सर्विस फर्म है। इसका मुख्यालय अमेरिका के शिकागो, इलिनोइस में स्थित है।