Home > InFocus

Blog / 07 Nov 2019

(इनफोकस - InFocus) SCO JTEX 2019 : Shanghai Cooperation Organization Joint Exercise on Urban Earthquake Search & Rescue

image


(इनफोकस - InFocus) SCO JTEX 2019 : Shanghai Cooperation Organization Joint Exercise on Urban Earthquake Search & Rescue



सुर्ख़ियों में क्यों?

  • SCO-JTEX की पृष्ठभूमि
  • SCO -लक्ष्य एवं महत्व
  • SCO-JTEX और चुनौतियां

सुर्ख़ियों में क्यूँ?

  • 4 नवम्बर को भारत में शंघाई सहयोग संगठन अर्थात SCO के - शहरी भूकंप खोज व बचाव हेतु संयुक्त अभ्यास 2019 की शुरुआत हुई
  • चार दिनों तक चलने वाले इस अभ्यास के दौरान आपदा सञ्चालन एवं संबंधित एजेंसियों के मध्य समन्वय व सहयोग पर सामरिक अभ्यास एवं शहरी भूकंप से संबंधित विभिन्न खोज व उससे निपटने का अभ्यास संयुक्त रूप से करेंगे।

SCO-JTEX की पृष्ठभूमि

  • साल 2017 में किर्गिस्तान में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए इस संबंध में गंभीर प्रयास की आवश्यकता को महसूस किया गया
  • भारत ने इस समस्या पर त्वरित प्रतिक्रिया दिखाते हुए 2017 के 19वे शंघाई सहयोग संगठन के सम्मलेन में सदस्य देशों के समक्ष वार्षिक आपदा प्रबंधन अभ्यास आयोजित करने का प्रस्ताव भारत ने रखा था
  • यह आयोजन इसी एक वर्ष से अधिक की बातचीत और एससीओ (SCO) देशों के बीच के सहयोग का परिणाम है।
  • गौरतलब है कि भारत को शंघाई सहयोग संगठन की सदस्यता साल 2017 में प्राप्त हुई है

SCO क्या है?

  1. एससीओ की स्थापना 15 जून, 2001 को शंघाई में हुई थी।
  2. यह एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है।
  3. यह यूरेशिया (जिसे हम एशिया और यूरोप महादेश का विशाल क्षेत्र) का एक राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संगठन है, जिसका उद्देश्य संबंधित क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखना है।

इसके अलावा इस संगठन का लक्ष्य-

  1. सदस्य देशों के मध्य विश्वास तथा सद्भाव की भावना को मज़बूत करना।
  2. विकास के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे राजनैतिक व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, अनुसंधान व प्रौद्योगिकी तथा संस्कृति में सहयोग को बढ़ावा देना।
  3. शिक्षा, ऊर्जा, परिवहन, पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण, इत्यादि में क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करना।
  4. संबंधित क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखना।
  5. एक नई अंतर्राष्ट्रीय राजनितिक व आर्थिक व्यवस्था की स्थापन करना जिसका आधार लोकतंत्र,निष्पक्षता एवं तार्किकता हो।

SCO का महत्व

  • गौरतलब है कि SCO में वैश्विक जनसंख्या का 40%, वैश्विक GDP का लगभग 20% तथा विश्व के कुल भू-भाग का 22% शामिल है।
  • अपने भौगोलिक महत्व के कारण SCO एशियाई क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
  • SCO को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के समकक्ष के रूप में भी जाना जाता है।

SCO-JTEX और चुनौतियां

  • आपदा प्रबंधन की राह में सबसे बड़ी चुनौती आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना का नहीं होना है
  • गौरतलब है कि आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना की जरुरत को लेकर भारत हमेशा से मुखर रहा है
  • इस सन्दर्भ में भारत के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2017 की G20 बैठक में आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढाँचे के लिये गठबंधन (Coalition for Disaster Resilient Infrastructure- CDRI) प्रस्ताव भी रखा था।
  • गौरतलब है कि वर्तमान में भारत आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना संबंधी वैश्विक संगठन की अगुआई कर रहा है।
  • SCO द्वारा वैश्विक जनसँख्या से लेकर जीडीपी तक में किए जा रहे इस महत्वपूर्ण योगदान के मद्देनज़र आपदा प्रबंधन पर किए जा रहे इस संयुक्त अभ्यास से उम्मीदें काफी हैं।
  • अगर SCO अपने स्थापना लक्ष्य की तर्ज़ पर आपदा प्रबंधन पर सदस्यों देशों के साथ पूरी इमानदारी के साथ काम करे तो काफी कुछ बदल सकता है।