Home > DNS

Blog / 18 Nov 2019

(डेली न्यूज़ स्कैन - DNS हिंदी) 11वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन - 2019 (11th BRICS 2019 Summit)

image


(डेली न्यूज़ स्कैन - DNS हिंदी) 11वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन - 2019 (11th BRICS 2019 Summit)


हाल ही मे ब्राजील की राजधानी ब्राजिलिया में 13 से 14 नंवबर तक BRICS की 11वीं बैठक सम्पन्न हुई जिसमे BRICS देशो केू नेताओं ने शिरकत की ।

हमारे आज के DNS मे हम ब्रिक्स की इस बैठक के खास मुद्दो को जानने की कोशिश करेंगे।

  • इस साल की ब्रिक्स बैठक की Theme यानि विषय Economic growth for an innovative future ‘अभिनव भविष्य के लिये आर्थिक वृद्धि’था ।
  • आपकी जानकारी के लिये बता दें कि BRICS पाँच देशो का एक संगठन है जिसमें ब्राजील ,रूस,भारत चीन व दक्षिण अफ्रीका देश शामिल है।
  • BRICS देश दुनिया की 42 प्रतिशत आबादी,23 प्रतिशत GDP व लगभग 17 प्रतिशत व्यापार के लिये भागीदारी रखते है।
  • BRICS की इस बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत मे New development Bank के श्रेत्रीय कार्यालय को खोलने की बात कही है।
  • दरअसल New Development Bank या जिसे BRICS development Bank भी कहा जाता है BRICS देशों की आधिकारिक बैंक है जिसका मुख्यालय चीन के शंघाई शहर में स्थ्ति है।
  • प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ब्रिक्स देशों के जल मंत्रियों की बैठक का भी प्रस्ताव रखा ताकि भविष्य में टिकाऊ जल संसाधन और उनके उपयोग पर जोर दिया जा सके।
  • प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जाएर बोल्शेनारो को 2020 की गणतंत्र दिवस परेड मे मुख्य अतिथि के रूप मे आने का निमंत्रण भी दिया जिसे उन्होने स्वीकार भी कर लिया।
  • प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर भी जोर दिया तथा 500 Billion US Doller के व्यापारिक लक्ष्य को प्राप्त करने की बात भी कही।
  • चौथी BRICS- Young Scientist Forum (YSF) में एक भारतीय रवि प्रकाश ने young innovator prize जीता ।
  • रवि को यह पुरस्कार उनके आविष्कार के लिये मिला जिसमे उन्होनें सीमान्त व लघु ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों के लिये एक सस्ती दूध को ठण्डा रखने की मशीन बनाई है। रवि को इस पुरस्कार के तहत 25000 US डालर यानि करीब 18 लाख रूपये दिये गये।
  • गौरतलब है कि पिछली BRICS बैठक 2018 में South Africa में हुई थी।
  • भारत अब तक दो बार BRICS बैठक की मेजबानी कर चुकी है । भारत ने 2012 व 2016 में BRICS बैठक आयोजित कराई थी।
  • पहली BRICS बैठक 16 जून 2009 को रूप मे आयोजित की गई थी।