
क्या है सिंधु जल समझौता? (What is Indus Water Agreement?) : ध्येय रेडियो (Dhyeya Radio) - ज्ञान की डिजिटल दुनिया
अगर आप भौगोलिक रूप से सिंधु नदी जल तंत्र को देखें तो उसमें इंडस यानी सिंधु नदी के अलावा झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलज नदियाँ शामिल हैं। इन सभी नदियों के बहाव वाले क्षेत्र को अंग्रेज़ी में बेसिन कहते हैं। सिंधु बेसिन का 47 प्रतिशत भाग पाकिस्तान में, 39 प्रतिशत भारत में, 8 प्रतिशत चीन में और 6 प्रतिशत अफ़गानिस्तान में है। वर्ष 1947 में जब देश का विभाजन हुआ तो बहुत से मुद्दों पर विवाद हुआ, जिनमें एक मुद्दा पानी का भी रहा। कैसे सुलझा गया यह मुद्दा और आए दिन इस पर विवाद क्यों होता है, सुनिये ध्येय रेडियो के इस पॉडकास्ट में।