
क्या होती हैं संसदीय समितियाँ? (What are Parliamentary Committees?) : ध्येय रेडियो (Dhyeya Radio) - ज्ञान की डिजिटल दुनिया
संसदीय समिति से जुड़ी ख़बरें आए दिन चर्चा में रहती हैं। हेट स्पीच और फ़ेसबुक से जुड़े मामले में सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति भी इन दिनों काफ़ी चर्चा में है। ऐसे में सवाल है कि संसदीय समितियाँ क्या होती हैं और उसमें भी यह स्थायी समिति और तदर्थ यानी एड-हॉक समितियाँ क्या हैं, क्या काम होते हैं इनके, कैसे होता है इनका गठन? इन तमाम बातों की जानकारी, ज्ञान की डिजिटल दुनिया ध्येय रेडियो के इस पॉडकास्ट में सुनिए।