(Video) संसद टीवी मुद्दा आपका Sansad TV Mudda Aapka : ऑनलाइन फ्रॉड : बढ़ती चुनौतियां (Online Fraud: Growing Challenges)


(Video) संसद टीवी मुद्दा आपका Sansad TV Mudda Aapka : ऑनलाइन फ्रॉड : बढ़ती चुनौतियां (Online Fraud: Growing Challenges)


विषय (Topic): ऑनलाइन फ्रॉड : बढ़ती चुनौतियां (Online Fraud: Growing Challenges)

विशेषज्ञ (Expert Panel):

  • Brijesh Singh, (Additional Director General of Police, Govt. Of Maharashtra)
  • Dr. Gulshan Rai, (Former National Cyber Security Coordinator, Government of India)
  • B N Mishra, (Senior Advisor, Corporate Communication & DLC, Indian Bank's Association)

विषय विवरण (Topic Description):

टेक्नोलॉजी के चलते लोगों के जीवन में कई बड़े बदलाव आए हैं इसमें ऑनलाइन खरीददारी शामिल है। वित्तीय लेन देन शामिल है। लेकिन इस ऑनलाइन या डिजिटल आधारित व्यवस्था का उपयोग देश में जैसे जैसे बढ रहा है देश में ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ रहा है। मसलन आरबीआइ से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 में प्राइवेट बैंक के ग्राहकों के साथ 1.38 लाख करोड़ रुपए का फ्रॉड हुआ है। संसद की गृह मंत्रालय से संबंधित स्थायी समिति ने हाल में जो रिपोर्ट दी है उसके तथ्य भी चिंता में डालने वाले हैं। तो राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में साइबर अपराध के मामले 27 हजार 248 थे, जो 2020 में बढ़कर 50 हजार से अधिक हो गए। जाहिर है ऑनलाइन धोखाधडी का मुदृा हर किसी से जुडा है।


Courtesy: Sansad TV