(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : वैरिकोज वेन्स - नसों की बीमारी (Symptoms & Prevention of Varicose Veins)


(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : वैरिकोज वेन्स - नसों की बीमारी (Symptoms & Prevention of Varicose Veins)


विषय (Topic): वैरिकोज वेन्स - नसों की बीमारी (Symptoms & Prevention of Varicose Veins)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Anita Dhar, (Professor, Department of Surgical Disciplines, AIIMS)
  • Dr. Vijay Kumar, (Head, Department of Surgery, Dr B R Sur Homeopathic Hospital)
  • Dr. Sakshi Sharma, (Research Officer (Ayurveda), CCRAS)

विषय विवरण (Topic Description):

हमारे शरीर में समय के साथ कई समस्याएं आजकल घर कर रही हैं। कुछ ऐसी भी समस्याएं हैं जिन्हें अक्सर अनदेखा किया जाता है। उन्हीं में से एक है वैरिकोज वेन्स। वैरिकोज वेन्स बड़ी और लंबी नसें होती हैं, जो सूजी गुई और त्वचा पर उभरी हुई होती हैं। यह नसें गहरी बैंगनी या नीले रंग की हो जाती है। यह दिखने में मुड़ी और उभरी हुई होती हैं। यह नसें आमतौर पर घटनों और एड़ियों के बीच टांगों के पीछे या अंदर के हिस्से में होती है। ये तब बनती है जब नसों में दिल में खून पहुंचाने वाली वॉल्व ठीक से काम करना बंद कर देती हैं। इसी वजह से नसों में खून इकट्ठा हो जाता है और नसे फूल कर बड़ी हो जाती हैं। वैरीकोस वेंस से पीड़ित लोगों की मांस पेशियों में ऐंठन बनी रहती है। टांगों में भारीपन और दर्द रहता है, और इस वजह से चलने में भी दिक्कत आती है।

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें C।ick Here for Archive

Courtesy: RSTV