(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : निमोनिया (Pneumonia)


(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : निमोनिया (Pneumonia)


विषय (Topic): निमोनिया (Pneumonia)

अतिथि (Guest):

  • Dr. G. C. Khilnani, (Chairman, PSRI Hospital & Institute)
  • Dr. Kavita Sharma, (Chief Medical Officer, Homeopathy, Directorate of Ayush)
  • Dr. Arun Kumar Mahapatra, (Assistant Professor, All India Institute of Ayurveda)

विषय विवरण (Topic Description):

ठंड और बदलते मौसम का सेहत पर कई तरह से गहरा असर पड़ता है। कुछ बीमारियां इस मौसम में घात लगाए रहती हैं, जिनमें से एक है निमोनिया। निमोनिया एक गंभीर बीमारी है। इस रोग में फेफड़ों में सूजन आ जाती है। फेफड़ों में पानी भर जाता है। खांसी और जुकाम के साथ कफ कई बार बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसी परेशानियों में शामिल है निमोनिया, जो एक संक्रमण है। इस संक्रमण में एक या दोनों फेफड़ों के वायु के थैलों में द्रव या मवाद भर जाता है और सूजन आ जाती है, जिससे बलगम या मवाद वाली खांसी, बुखार, ठंड लगने और सांस लेने में तकलीफ होने जैसी समस्या हो सकती है। सही समय पर लक्षणों की पहचान कर उपचार शुरू नहीं करने पर यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। निमोनिया आमतौर पर बच्‍चों और बड़ी उम्र के लोगों को अधिक परेशान करता है. लेकिन, यह किसी भी आयु और लिंग के व्‍यक्ति को हो सकता है. समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों को न्यूमोनिया होने का खतरा ज्यादा रहता है.जिन बच्चों को टीबी का इन्फेक्शन होता है, उन्हें भी न्यूमोनिया होने की आशंका अधिक होती है.निमोनिया फेफड़ों को होने वाला संक्रमण है, जो बैक्‍टीरिया, वायरस, फंगस या पैरासाइट्स के कारण होता है।

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें C।ick Here for Archive

Courtesy: RSTV