(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : जोड़ों का दर्द - आर्थराइटिस यानि गठिया (Joint Pain)


(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : जोड़ों का दर्द - आर्थराइटिस यानि गठिया (Joint Pain)


विषय (Topic): जोड़ों का दर्द - आर्थराइटिस यानि गठिया (Joint Pain)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Raj K. Manchanda, (DG,Central Council for Research in Homoeopathy)
  • Dr. Uma Kumar, (Professor and Head Dept of Rheumatology, AIIMS)
  • Dr.Hemanta Panigrahi, (Research Office, Central Council for Research in Ayurvedic Science)

विषय विवरण (Topic Description):

आर्थराइटिस यानि गठिया की एक सौ से अधिक किस्म हैं मौजूद है। आर्थराइटिस उस समय भी हो सकता है जब जो आमतौर से शरीर को संक्रमण से बचाने वाली प्रतिरोधक क्षमता यानि immune system प्रणाली ही... शरीर के ऊतकों पर वार कर देता है। इस प्रकार के गठिया में रियुमेटॉयड आर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis) सबसे सामान्य गठिया होता है। इससे जोड़ों में लाली आ जाती है और दर्द होता है और शरीर के दूसरे अंग भी इससे प्रभावित हो सकते हैं, जैसे कि हृदय, पेशियाँ, रक्त वाहिकाएँ, तंत्रिकाएं और आँखें। इन लक्षणों के आलावा आर्थराइटिस के अन्य लक्षण भी हो सकते हैं।

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें C।ick Here for Archive

Courtesy: RSTV