(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : सेहतमंद किडनी (Healthy Kidney)


(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : सेहतमंद किडनी (Healthy Kidney)


विषय (Topic): सेहतमंद किडनी (Healthy Kidney)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Sanjay Kumar Agarwal, (HOD of Nephrology, AIIMS)
  • Dr. Rakesh Thakkar, (Professor, Nehru Homeopathic Medical College)
  • Dr. Vyasadeva Mahanta, (Associate Professor, All India Institute of Ayurveda)

विषय विवरण (Topic Description):

किडनी हमारे शरीर में सफाई का काम करती हैं। किडनी मानव शरीर से गंदगी बाहर निकालने वाले सिस्टम का एक बहुत अहम हिस्सा हैं। दोनों किडनियों में खून साफ होता है। हमारी किडनियों में लाखों मिनी फिल्टर होते हैं जिन्हें नेफरोंस कहते हैं जो पूरी जिंदगी खून साफ करने का काम करते हैं। किडनी में होने वाले इस सफाई सिस्टम के कारण हमारे शरीर से हानिकारक केमिकल्स पेशाब के साथ बह जाते हैं। ज्यादातर लोग दो किडनियों के साथ पैदा होते हैं। दोनों किडनी बीन के आकार की होती है और हमारी पसलियों के बीच में सुरक्षित रहती हैं। किडनी के अन्य कामों में लाल रक्त कण का बनना और फायदेमंद हार्मोंस रिलीज करना शामिल हैं। किडनियों द्वारा रिलीज किए गए हार्मोंस के द्वारा ब्लड प्रेशर नियंत्रित किया जाता है और हड्डियों के लिए बेहद जरूरी विटामिन डी का निर्माण किया जाता है।किडनी इसके अलावा शरीर में पानी और अन्य जरूरी तत्व जैसे मिनरल्स, सोडियम, पोटेसियम और फॉस्फोरस का रक्त में संतुलन बनाए रखती हैं।

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें C।ick Here for Archive

Courtesy: RSTV