(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : लिवर सिरोसिस या लिवर की बीमारी (Cirrhosis of Liver)


(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : लिवर सिरोसिस या लिवर की बीमारी (Cirrhosis of Liver)


विषय (Topic): लिवर सिरोसिस या लिवर की बीमारी (Cirrhosis of Liver)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Shiv Kumar Sarin, (Director, Institute of Liver and Biliary Sciences)

विषय विवरण (Topic Description):

लिवर शरीर में बहुत ही महत्वपूर्म अंग माना जाता है। यह हमारे शरीर के कई महत्वपूर्ण क्रियाओं को कंट्रोल करता है। इसका काम होता है खाना का पचाना, खून की सफाई, मल त्याग में मदद करना और पित्त का उत्पादन करना। लिवर का आमतौर पर वजन 2.5 से 3 पाउंड होता है। अनियमित खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण लिवर में अधिक फर्क पड़ता है। जिसके कारण लिवर कैंसर, हेबपेटाइटिस, फैटी लिवर या फिर लिवर सिरोसिस जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती है।आधुनिक जीवनशैली में खानपान की गलत आदतों और अनियमित दिनचर्या की वजह से भारत में लिवर सिरोसिस की समस्या तेजी से फैल रही हैं। लिवर सिरोसिस धीमी गति से बढ़ने वाला रोग है। आम भाषा में कहें तो इस रोग में लिवर का आकार सिकुड़ने लगता है और उसमें कठोरता आने लगती है। इस रोग में लिवर की बहुत सारी कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं और उनकी जगह फाइबर तंतु ले लेते हैं। साथ ही लीवर की बनावट भी असामान्य हो जाती है, जिससे पोर्टल हाइपरटेंशन की स्थिति पैदा हो जाती है।

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें C।ick Here for Archive

Courtesy: RSTV