(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : आईपीओ और स्टार्टअप की उड़ान (IPO Season : Startups have Arrived)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : आईपीओ और स्टार्टअप की उड़ान (IPO Season : Startups have Arrived)


विषय (Topic): आईपीओ और स्टार्टअप की उड़ान (IPO Season : Startups have Arrived)

अतिथि (Guest):

  • Dhirendra Kumar, (Head, Value Research) (धीरेन्द्र कुमार, प्रमुख, वैल्यू रिसर्च)
  • Prof. Aman Agarwal, (Director, Indian Institute of Finance) (प्रो. अमन अग्रवाल, निदेशक, IIF)

विषय विवरण (Topic Description):

कोरोना महामारी के बीच आईपीओ यानि initial public offering बाजार ने बीते 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, बीते छह महीने में आईपीओ के जरिये कंपनियों ने 3.9 अरब डॉलर की रकम जुटाई है. 2008 के बाद पहली बार हुआ है कि सिर्फ 180 दिनों में कंपनियों ने इतनी बड़ी रकम जुटाई है. आने वाले महीनों में कई नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है क्योंकि कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए कतार में है.ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का IPO ओपन हो गया है, खुलते ही रिटेल निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस के जरिये कंपनी 9,375 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने के साथ ही कुछ startups अब IPO लाने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें जोमैटो (Zomato), पॉलिसीबाजार (Policy Bazaar), ड्रूम (Drum), ग्रोफर्स (Grofers) जैसी कंपनियां शामिल हैं. इस साल 40 कंपनियां की IPO के जरिये से 80 हजार करोड़ रुपये जुटाने की संभावना है, निवेशकों की संख्या बढ़ने के बीच शेयर बाजार हर सप्ताह रिकॉर्ड बना रहा है। इन निवेशकों में से कई पहली बार के निवेशक हैं. मौजदा वित्त वर्ष में अब तक 22 आईपीओ से 27,426 करोड़ रुपये जुटाएं हैं. कोरोना संकट के बीच आईपीओ बाजार ने ही नया रिकॉर्ड कायम नहीं किया है बल्कि विलय और अधिग्रहण के सौदे ने भी बाजी मारी है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत के भीतर विलय और अधिग्रहण के सौदे में 36.1फीसदी की वृद्धि पहले छह महीने में दर्ज की गई है। इस साल पहली छमाही में 21.8 अरब डॉलर के विलय और अधिग्रहण के सौदे हुए जो 2018 की समान अवधि के बाद सबसे अधिक है.
 

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV