(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : कोरोना महामारी: कब खुलेंगे कॉलेज और स्कूल? (Corona Pandemic: When will Colleges and Schools Reopen?)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : कोरोना महामारी: कब खुलेंगे कॉलेज और स्कूल? (Corona Pandemic: When will Colleges and Schools Reopen?)


विषय (Topic): कोरोना महामारी: कब खुलेंगे कॉलेज और स्कूल? (Corona Pandemic: When will Colleges and Schools Reopen?)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Anil Gurtoo, (Director Professor, Department of Medicine, Lady Hardinge Medical College, Delhi, will be on ZOOM)
  • Dr. Tanu Anand, (Scientist D,ICMR, New Delhi)

विषय विवरण (Topic Description):

कोरोना महामारी के बीच लाखों लोगों के जेहन में जो सवाल सबसे ज्यादा कौंध रहे होंगे, वह हैं बच्चों के स्कूल खुलने को लेकर। बच्चों के स्कूल आखिर कब खुलेंगे और क्या तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच आने वाले समय में उन्हें खोलना सुरक्षित रहेगा? इस तरह के सवाल उठने स्वाभाविक हैं। कुछ राज्यों में 9वीं से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खुल गए हैं... तो कुछ राज्यों में इसकी तैयारी चल रही है.........कुछ राज्य ऐसे भी है..जो तीसरी लहर की आंशका के मद्देनजर स्कूलों को खोलने को लेकर असमंजस में हैं....लेकिन देश की किसी भी राज्य में प्राइमरी लेवल के स्कूल अभी नहीं खुले हैं....कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्कूलों को खोलने या न खोलने को लेकर सभी एकमत नहीं है...इसी बीच आईसीएमआर ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच ये सुझाव दिया है कि पहले प्राइमरी स्कूल को खोला जा सकता है....और फिर सेकंडरी स्कूल खोले जाने चाहिए, क्योंकि छोटे बच्चों में कोरोना के संक्रमण का खतरा कम है और संक्रमण होने पर उसका असर हल्का रहता है... आईसीएमआर के हालिया राष्ट्रीय सिरो सर्वे में पाया गया है कि छह वर्ष से नौ वर्ष की आयु के बच्चों में एंटीबॉडी 57.2 प्रतिशत है, जो बहुत हद तक वयस्कों के समान है...आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि - स्कूल खोलने से पूर्व सभी शिक्षकों एवं स्कूल में कार्य करने वाले सभी कार्मिकों, बस स्टाफ आदि का टीकाकरण होना चाहिए।
 

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV