होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 27 Apr 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 28, अप्रैल 2022 27 Apr 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 28, अप्रैल 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 28, अप्रैल 2022


प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपीसीसी) के तत्वावधान में 2010 में सतत कृषि पर राष्ट्रीय मिशन (एनएमएसए) तैयार किया गया था।
2. एनएमएसए का उद्देश्य स्थान विशिष्ट उन्नत कृषि विज्ञान प्रथाओं को बढ़ावा देना है जो एकीकृत खेती, जल उपयोग दक्षता और मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हैं
3. वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक 2021 के अनुसार, भारत जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित शीर्ष दस देशों में शामिल है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिए।

a) केवल 1 और 3
b) केवल 2
c) केवल 1 और 2
d) 1, 2 और 3

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपीसीसी) के तत्वावधान में 2010 में सतत कृषि पर राष्ट्रीय मिशन (एनएमएसए) तैयार किया गया था।
  • एनएमएसए का उद्देश्य स्थान विशिष्ट उन्नत कृषि विज्ञान प्रथाओं को बढ़ावा देना है जो एकीकृत खेती, जल उपयोग दक्षता और मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
  • ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 के अनुसार, भारत जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित शीर्ष दस देशों में शामिल है।

प्रश्न 2. भूजल के कृत्रिम पुनर्भरण के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. कृत्रिम पुनर्भरण, प्रदूषित सतही जल को शुद्ध करने और फिर इसे कृत्रिम रूप से भूजल में छोड़ने की एक विधि है।
2. हाल ही में, तमिलनाडु में अरनियार और कोराट्टैलैयार नदी के दोआब में भूजल पायलट परियोजना का कृत्रिम पुनर्भरण लागू किया जा रहा है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • भूजल का कृत्रिम पुनर्भरण प्रदूषित सतही जल को शुद्ध करने और फिर इसे कृत्रिम रूप से भूजल में छोड़ने की एक विधि है।
  • हाल ही में, तमिलनाडु में अरनियार और कोरात्तैलैयार नदी के दोआब में भूजल पायलट परियोजना का कृत्रिम पुनर्भरण लागू किया जा रहा है।

प्रश्न 3. तापमान 70° से 75°F (21°से 24°C) तक होने पर इसमें तीव्र वृद्धि होती है। इसे धूप की भी बहुत आवश्यकता होती है, विशेषकर जब अनाज भर रहा हो। कम आर्द्रता वाले क्षेत्र बेहतर होते हैं। दोमट मिट्टी, अच्छी संरचना और मध्यम जल धारण क्षमता वाली मिट्टी इस फसल के लिए आदर्श होती है।

उपर्युक्त विवरण किस फसल के लिए सबसे उपयुक्त है?

a) कपास
b) गेहूँ
c) बाजरा
d) चारा

उत्तर: (B)

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन मार्जिनल कास्ट ऑफ़ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स का घटक नहीं है?

a) बेस रेपो दर
b) परिचालन लागत
c) कैरी-इन कैश रिजर्व अनुपात की वर्तमान लागत
d) बैंक दर

उत्तर: (D)

व्याख्या: एमसीएलआर के घटक हैं :-

  • आधार रेपो दर,
  • परिचालन लागत,
  • कैरी-इन कैश रिजर्व रेशियो की वर्तमान लागत
  • बैंक रेट

किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें