होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 05 Apr 2019

यूपीएससी / पीएससी परीक्षा के लिए दैनिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Daily Hindi MCQs for UPSC/State PSC Exams) - 06, अप्रैल 2019 05 Apr 2019

image
यूपीएससी / पीएससी परीक्षा के लिए दैनिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Daily Hindi MCQs for UPSC/State PSC Exams) - 06, अप्रैल 2019


यूपीएससी / पीएससी परीक्षा के लिए दैनिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Daily Hindi MCQs for UPSC/State PSC Exams) - 06, अप्रैल 2019


Q1. सुमेलित कीजिएः

1. अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस : 21 मार्च
2. विश्व जल दिवस : 24 मार्च
3. विश्व गौरैया दिवस : 20 मार्च
4. विश्व मौसम विज्ञान दिवस : 23 मार्च

उपर्युक्त में से कौन सा/से सही है/हैं?

(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 3 और 4

Q2. हाल ही में जारी विश्व आर्थिक फ़ोरम ग्लोबल एनर्जी ट्राँजीशन इंडेक्स 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. इस वर्ष जारी रैकिंग में भारत को 76वां स्थान प्राप्त हुआ है।
2. इस रिपोर्ट को विश्व आर्थिक फोरम द्वारा जारी किया जाता है, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है तथा इसका मुख्यालय जिनेवा (स्विटरलैंड) में स्थित है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही नहीं है/हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 नही 2

Q3. हाल ही में शारदा पीठ गलियारे को भारत के श्रद्धालुओं के लिए खोलने की सहमति पाकिस्तान ने प्रदान की है, इससे संबंधित कथनों पर विचार कीजिएः

1. शारदा पीठ हिंदुओं का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो लाहौर में स्थित है।
2. पाकिस्तान द्वारा यह सहमति 25 मार्च 2019 को प्रदान की गई है।
3. शारदा पीठ 18 महाशक्ति पीठों में से एक है, जिसमें देवी सरस्वती की अराधना की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Q4. हाल ही में ‘चिनूक हेलीकॉप्टर’को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया, इस सँदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः—

1. चिनूक बहुद्देशीय, वर्टिकल लिफ्ट प्लेट फ़ॉर्म हेलिकॉप्टर है जिसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण और ईंधन ढोने में किया जाता है।
2. इसका निर्माण फ्रांसीसी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2

Q5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- वास्तव में, सभी अर्थव्यवस्थाएं बाजार अर्थव्यवस्थाएं होती हैं।
2- चीन में, आर्थिक गतिविधियों में सरकार की भूमिका न्यूनतम है।
3- भारत में, पिछले कुछ दशकों में अर्थव्यवस्था में सरकार की भूमिका में काफी कमी आई है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(A) केवल 3
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Q6. निम्नलिखित परिभाषाओं में से कौन-सी सही है/हैं?

1- कुल उपयोगिताः कुल उपयोगिता एक वस्तु की एक निश्चित मात्र से प्राप्त उपयोगिता का योग है जो किसी वस्तु की दी गई मात्र को उपयोग करने से प्राप्त होती है।
2- सीमान्त उपयोगिताः सीमान्त उपयोगिता कुल उपयोगिता में वह परिवर्तन है जो वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई के उत्पादन से होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Q7. अल्ट्रासाउंड स्कैनर गुर्दे या पित्ताशय की थैली में पथरी या विभिन्न अंगों में ट्यूमर (ओर्बुज) जैसी विषमताओं का पता लगाने में डॉक्टर की मदद करता है। इस तकनीक में निम्नलिखित में से कौन-सी घटना होती है?

(A) अल्ट्रासोनिक तरंगें उस क्षेत्र में परावर्तित होती है जहां ऊतक घनत्व में परिवर्तन होता है।
(B) अल्ट्रासोनिक तरंगे अंगो के ठीक पीछे की हड्डी से परावर्तित होती हैं।
(C) अल्ट्रासोनिक तरंगें अंगों के असामान्य भाग से नहीं गुजरती हैं।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q8. एंटीबायोटिक्स (प्रतिजैविक) विषाणुजनित संक्रमण के विरुद्ध कार्य क्यों नहीं करते हैं?

(A) प्रतिजैविक केवल जीवाणु को मार सकता है, विषाणु को नहीं।
(B) विषाणु अपनी रक्षा करने के लिए कोशिका भित्ति के निर्माण में जैवरासायनिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करते हैं।
(C) विषाणु निष्क्रिय स्थिति में पोषिता के शरीर में रह सकता है ताकि प्रतिजैविक का कोई असर न हो।
(D) प्रतिजैविक का प्रभाव केवल अल्पावधि के लिए होता है।

Q9. विदेशी यात्रियों के संदर्भ में, जिन्होंने विजयनगर साम्राज्य की यात्र की, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- निकोलो कोण्टी इटली का यात्री था, जिसने पंद्रहवीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में विजयनगर साम्राज्य की यात्र की थी।
2- अब्दुर्रज्जाक ने देव राय द्वितीय के शासनकाल में विजयनगर की यात्र की थी।
3- डोमिंगो पायस ने तुलुव साम्राज्य के कृष्णदेवराय के शासनकाल में इस साम्राज्य की यात्र की थी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Q10. ‘तुर्क स्थापत्य कला’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- इन्होंने गुंबद और मेहराब के साथ स्लैब और बीम पद्धति का प्रयोग किया।
2- तुर्कों ने घंटी, स्वास्तिक, कमल आदि हिंदू रूपांकनों का इस्तेमाल किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

उत्तर और व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें

Question 1: (D)

व्याख्या:

  • अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस : 21 मार्च
  • अन्तर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस : 20 मार्च
  • विश्व जल दिवस : 22 मार्च
  • विश्व मौसम विज्ञान दिवस : 23 मार्च

Question 2: (D)

व्याख्या:

विश्व आर्थिक पफ़ोरम ग्लोबल एनर्जी ट्राँजिशन इंडेक्स 2019 में 115 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई जिसमें भारत पिछले रैंक की तुलना में ही पायदान की वृद्धि के साथ 76वें स्थान पर है।

विश्व आर्थिक फोरम, जिसकी स्थापना 1971 में की गई थी, एक गैर लाभकारी संगठन है जिसका मुख्यालय जिनेवा (स्विटजरलैंड) में स्थित है। यह संगठन राजनीति, व्यापार, शिक्षा तथा उद्योग इत्यादि के क्षेत्रों के लिए कार्य करता है।


Question 3: (B)

व्याख्या: शारदा पीठ हिंदुओं का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित है।


Question 4: (A)

व्याख्या:

  • चिनूक को अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईंग ने बनाया है।
  • लॉकहीड मार्टिन भी अमेरिकी कंपनी है। चिनूक में दो इंजन होंगे जिससे इसका उपयोग और अधिक दक्षता के साथ आपदा के समय राहत व बचाव कार्य किया जा सकता है।

Question 5: (A)

व्याख्याः कथन 3 सही है जबकि कथन 1 और 2 गलत हैं।

सभी अर्थव्यवस्थाएँ वास्तव में मिश्रित अर्थव्यवस्थाएँ होती हैं जहाँ महत्वपूर्ण निर्णय सरकार द्वारा लिए जाते हैं तथा आर्थिक क्रियाकलाप प्रायः बाजार द्वारा ही किए जाते हैं। अंतर केवल इतना है कि आर्थिक क्रियाकलापों के दिशा निर्धारण में सरकार की भूमिका कितनी अधिक है। संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकार की भूमिका न्यूनतम है। बीसवीं सदी की एक लंबी अवधि तक केंद्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था का निकटतम उदाहरण चीन है। भारत में स्वतंत्रता के पश्चात् सरकार ने देश के आर्थिक क्रियाकलापों के नियोजन में प्रमुख भूमिका निभाई है। तथापि, पिछले दो दशकों में भारतीय अर्थव्यवस्था में सरकार की भूमिका बहुत हद तक कम हो गई है।


Question 6: (A)

व्याख्याः परिभाषा 1 सही है जबकि परिभाषा 2 गलत है।

  • कुल उपयोगिताः कुल उपयोगिता (TU) एक वस्तु की एक निश्चित मात्र से प्राप्त उपयोगिता का योग है जो किसी वस्तु की दी गई मात्र को उपयोग करने से प्राप्त होती है।
  • सीमान्त उपयोगिताः सीमान्त उपयोगिता (MU) कुल उपयोगिता में वह परिवर्तन है जो वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई के उपभोग से होता है।

Question 7: (A)

व्याख्याः

अल्ट्रासाउंड स्कैनर एक उपकरण है जो मानव शरीर के आंतरिक अंगों की प्रतिच्छाया को प्राप्त करने के लिए अल्ट्रासोनिक तरंगों का उपयोग करता है। इसके द्वारा एक डॉक्टर रोगी के अंग जैसे यकृत, पित्त की थैली, गर्भाशय, गुर्दे इत्यादि को चित्रित कर सकता है। यह डॉक्टर को असामान्यताओं का पता लगाने में मदद करता है जैसे गुर्दे या पित्ताशय की थैली में पथरी या विभिन्न अंगों में ट्यूमर।

इस तकनीक में अल्ट्रासोनिक तरंगें शरीर के ऊतकों से होकर गुजरती है और ऐसे क्षेत्र में परावर्तित होती हैं जहां ऊतक घनत्व में परिवर्तन होता है। इन तरंगों को तब विद्युत संकेतों में परिवर्तित किया जाता है जिनका उपयोगी अंगों की छवियों को उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। इन छवियों को तब एक मॉनीटर पर प्रदर्शित किया जाता है या एक फिल्म पर मुद्रित किया जाता है।


Question 8: (B)

व्याख्याः

एंटीबायोटिक्स आमतौर पर जीवाणु के लिए महत्वपूर्ण जैव रासायनिक मार्गों को अवरुद्ध करते हैं। उदाहरण के लिए कई जीवाणु स्वयं को बचाने के लिए कोशिका-भित्ति का निर्माण करते हैं। एंटीबायोटिक पेनिसिलिन उन जीवाणु प्रक्रियाओं को अवरुद्ध करता है जो कोशिका-भित्ति का निर्माण करती है। परिणामस्वरूप बढ़ते जीवाणु कोशिका भित्ति बनाने में असमर्थ हो जाते हैं और आसानी से मर जाते हैं। मानव कोशिकाएं वैसे भी कोशिका भित्ति का निर्माण नहीं करती, इसलिए पेनिसिलिन का हमारे ऊपर इतना प्रभाव नहीं पड़ सकता है।

पेनिसिलिन का यह प्रभाव उन जीवाणु पर होगा जो कोशिका-भित्ति के निर्माण में ऐसी प्रक्रियाओं का उपयोग करती है। इस तरह, कई एंटीबायोटिक्स केवल एक जीवाणु के विरुद्ध कार्य करने के बजाय जीवाणु की कई प्रजातियों के खिलाफ कार्य करते हैं। लेकिन वायरस कोशिका भित्ति के निर्माण की प्रक्रिया का बिल्कुल उपयोग नहीं करते और यही कारण है कि एंटीबायोटिक्स वायरल संक्रमण के विरुद्ध कार्य नहीं करते हैं। यदि हमें सामान्य जुखाम है तो एंटीबायोटिक दवाएं बीमारी की तीव्रता या अवधि को कम नहीं करती है।


Question 9: (D)

व्याख्याः सभी कथन सही हैं।

इटली का यात्री निकोलों कोण्टी पंद्रहवी सदी के पूर्वार्द्ध में वियजनगर आया था। फारसी यात्री अर्ब्दुरज्जाक ने देवराय-द्वितीय के शासनकाल में विजयनगर की यात्र की थी।


Question 10: (C)

व्याख्याः दोनों कथन सही हैं।

तुर्कों ने अपनी इमारतों में गुंबद और मेहराब में स्लैब और बीम पद्धति का उपयोग किया। इन्होंने इमारतों में उच्च कोटि के गारे का इस्तेमाल किया। तुर्कों ने घंटी, स्वास्तिक, कमल आदि हिंदू रूपांकनों का इस्तेमाल किया।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें