होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 30 Jun 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 01, जुलाई 2022 30 Jun 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 01, जुलाई 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 01, जुलाई 2022


प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. 124 वें संविधान संशोधन अधिनियम ने शिक्षा और रोजगार के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10% आरक्षण लागू किया गया है।
2. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 330 लोक सभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण का प्रावधान करता है।
3. अनुच्छेद 243D प्रत्येक पंचायत में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों का आरक्षण प्रदान करता है ।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1,2 और 3

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • 103 वें संविधान (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत अनुच्छेद 15(6) और 16(6) को संविधान में शामिल किया गया है। यह राज्य को आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) को 10% आरक्षण का लाभ प्रदान करने में सक्षम बनाता है। ) भारत सरकार में सिविल पदों और सेवाओं में और शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश।
  • अनुच्छेद 330 और 332 क्रमशः संसद और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों के आरक्षण के माध्यम से विशिष्ट प्रतिनिधित्व प्रदान करते हैं।
  • अनुच्छेद 243D प्रत्येक पंचायत में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों का आरक्षण प्रदान करता है ।

प्रश्न 2. किसानों के वर्गीकरण के संबंध में निम्नलिखित समूहों पर विचार करें:

श्रेणी आकार-वर्ग
1. छोटा किसान 1.00 हेक्टेयर से कम
2. मध्यम किसान 2.00-10.00 हेक्टेयर
3. बड़े किसान 10.00 हेक्टेयर और उससे अधिक

नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही युग्मों का चयन कीजिए :

a) केवल 1 और 3
b) केवल 2
c) केवल 3
d) 1, 2 और 3

उत्तर: (C)

व्याख्या:

क्रमांक श्रेणी आकार स्तरीय
1. सीमांत 1.00 हेक्टेयर से कम
2. छोटा 1.00-2.00 हेक्टेयर
3. अर्ध-मध्यम 2.00-4.00 हेक्टेयर
4. मध्यम 4.00-10.00 हेक्टेयर
5. विशाल 10.00 हेक्टेयर और उससे अधिक

प्रश्न 3. नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. सरकार ने 2020-2030 की अवधि के लिए राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन शुरू की है।
2. एनआईपी निवेश के लिए ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड दोनों परियोजनाओं को कवर करता है।
3. इसने केंद्र, राज्यों और निजी क्षेत्र के साथ 50:25:25 फॉर्मूले में पूंजीगत व्यय को साझा करने के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर 102 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) ये सभी

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • 2020-2025 की अवधि के दौरान देश भर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करने और सभी नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए एनआईपी अपनी तरह का पहला, सरकारी अभ्यास है । इसलिए, पहला कथन गलत है।
  • 39:39:22 फॉर्मूला में पूंजीगत व्यय को साझा करने के लिए केंद्र, राज्यों और निजी क्षेत्र के साथ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर 102 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है । अत: तीसरा कथन भी गलत है।
  • इसमें ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड दोनों परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रश्न 4. निम्न में से कौन-सा/से मिशन कर्मयोगी का स्तम्भ है/हैं?

1. नीति ढांचा,
2. संस्थागत ढांचा,
3. योग्यता ढांचा,
4. निगरानी और मूल्यांकन ढांचा।

सही विकल्प चुनें:

a) केवल 1,2 और 3
b) केवल 1,2 और 4
c) केवल 1,3 और 4
d) ये सभी

उत्तर: (D)


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें