होम > Brain-booster

Brain-booster / 25 Nov 2020

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (विषय: पब्लिक अफेयर इंडेक्स (पीएआई) 2020 (Public Affairs Index - 2020)

image


यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (Current Affairs Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


विषय (Topic): पब्लिक अफेयर इंडेक्स (पीएआई) 2020 (Public Affairs Index - 2020)

पब्लिक अफेयर इंडेक्स (पीएआई) 2020 (Public Affairs Index - 2020)

चर्चा का कारण

  • बेंगलुरु से संचालित गैर लाभकारी संगठन पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट पब्लिक अफेयर इंडेक्स (पीएआई)- 2020 जारी की है।

पब्लिक अफेयर सेंटर

  • पब्लिक अफेयर सेंटर भारत में सतत विकास लक्ष्यों पर केन्द्रित कार्यवाहियों पर अनुसंधान में संलग्न संस्था है।
  • पब्लिक अफेयर सेंटर कर्नाटक सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1960 के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी सोसाइटी है, जिसकी स्थापना भारत में सुशासन की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से 1994 में बंगलुरु में की गयी थी।
  • यह केंद्र सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता और पर्याप्तता को मापने के लिए अभिनव सामाजिक जवाबदेही उपकरण (Social Accountability Tools-SAT) का उपयोग करने वाली पहली संस्था है।
  • पब्लिक अफेयर्स सेंटर नागरिक समाज के नेतृत्व वाली यह पहली संस्थागत पहल है जो भारत में सुशासन की मांग को बढ़ाने के लिए कार्यरत है।
  • पब्लिक अफेयर सेंटर ने 2016 में पहली पब्लिक अफेयर इंडेक्स (पीएआई) जारी किया था।
  • इस संगठन के वर्तमान अध्यक्ष भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख के- कस्तूरीरंगन है।

पब्लिक अफेयर इंडेक्स (पीएआई)-2020 से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

  • पब्लिक अफेयर इंडेक्स (PAI) भारत के राज्यों को वहाँ के सुशासन के आधार पर रैंकिंग प्रदान करने के लिए एक डेटा-संचालित मंच है।
  • पब्लिक अफेयर इंडेक्स में सुशासन का आकलन सतत विकास के संदर्भ में तीन आधारों समानता, विकास और निरंतरता के आधार पर किया गया।
  • पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) द्वारा जारी पब्लिक अफेयर इंडेक्स (पीएआई)-2020 के अनुसार बड़े राज्यों की श्रेणी में केरल देश का सबसे सुशासित राज्य है जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है।

बड़े राज्यों की रैंकिंग

  • इस इंडेक्स के अनुसार सुशासन के संदर्भ में बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष चार रैंकों पर दक्षिणी राज्य काबिज है-
  • केरल (1.388 अंक),
  • तमिलनाडु (0.912),
  • आंध्र प्रदेश (0.531)
  • कर्नाटक (0.468)
  • वहीं बड़े राज्यों की श्रेणी में नीचे के तीन राज्य हैं-
  • उत्तर प्रदेश (-1.461),
  • ओडिशा (-1.201)
  • बिहार (-1.158)
  • छोटे राज्यों की रैंकिंग
  • छोटे राज्यों की श्रेणी में गोवा को 1.745 पीएआई के साथ शीर्ष रैंकिंग मिली है। इसके बाद मेघालय (0.797), और हिमाचल प्रदेश (0.725) का स्थान है।
  • इस श्रेणी में सबसे खराब प्रदर्शन मणिपुर (-0.363), दिल्ली (-0.289) और उत्तराखंड (-0.277) का है।
  • केंद्रशासित प्रदेश
  • पब्लिक अफेयर इंडेक्स के अनुसार 1.05 अंकों के साथ चंड़ीगढ़ देश का सबसे सुशासित केंद्र शासित प्रदेश है। इसके बाद पुडुचेरी (0.52), लक्षद्वीप (0.003), दादरा और नगर हवेली (-0.69) का स्थान है।

निष्कर्ष

  • इस सूचकांक के निष्कर्षतः कहा जा सकता है कि तो दक्षिणी राज्यों ने उत्तरी राज्यों की तुलना में समता (Equity), वृद्धि (Growth) और संधारणीयता (Sustainability) में बेहतर प्रदर्शन किया है।  

किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें