यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (विषय: शिक्षा पर राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन की नवीनतम रिपोर्ट (NSO Latest Report on Education)

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स ब्रेन बूस्टर (Current Affairs Brain Booster for UPSC & State PCS Examination)


विषय (Topic): शिक्षा पर राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन की नवीनतम रिपोर्ट (NSO Latest Report on Education)

शिक्षा पर राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन की नवीनतम रिपोर्ट (NSO Latest Report on Education)

चर्चा का कारण

  • हाल ही में शिक्षा पर राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (NSO) की नवीनतम रिपोर्ट प्रकाशित की गई। यह रिपोर्ट जून 2017 और जुलाई 2018 के बीच आयोजित नेशनल सैंपल सर्वे के 75वें दौर में शिक्षा से जुड़े व्यय पर परिवारों के सर्वेक्षण पर आधारित है।

महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • भारत में प्रति पांच छात्रें में से एक छात्र अपनी स्कूली शिक्षा को निजी कोचिंग के साथ पूरी करता है, जिसमें माध्यमिक स्कूल स्तर पर तथा कक्षा 9 और 10 में लगभग प्रति तीन छात्रें में से एक छात्र निजी कोचिंग लेता है।
  • माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा की कुल लागत का लगभग 20% निजी कोचिंग की फीस में व्यय होता है।
  • अनुसूचित जनजाति समुदायों के मात्र 13.7% ग्रामीण लड़के और लड़कियां निजी कोचिंग लेते हैं, इनकी तुलना में उच्च जाति के शहरी छात्रें में 52% से अधिक निजी कोचिंग लेते हैं।
  • पूर्वी भारत के कुछ राज्य देश के बाकी हिस्सों की तुलना में निजी कोचिंग पर अधिक व्यय करते हैं।

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग

  • भारत सरकार ने 01 जून, 2005 के संकल्प के माध्यम से राष्ट्रीय सांख्यिकीय आयोग (एनएससी) की स्थापना की है। एनएससी की स्थापना रंगराजन आयोग, जिसमें भारतीय सांख्यिकी प्रणाली की 2001 में समीक्षा की थी, की सिफारिशों को स्वीकार करने के लिए मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद की गई है। एनएससी की स्थापना सांख्यिकीय मामलों में नीतियां तैयार करने, प्राथमिकताएं और मानक तय करने के उद्देश्य से 12 जुलाई, 2006 से की गई है। एनएससी के अध्यक्ष के अलावा, चार सदस्य हैं। ये सभी सदस्य विनिर्दिष्ट सांख्यिकी क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुभव प्राप्त हैं।

NSSO का CSO में विलय

  • दिनांक 23 मई, 2019 के आदेशानुसार, NSSO और CSO के विलय के माध्यम से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office-NSO) के गठन को मंजूरी दे दी।
  • मंत्रलय के वर्तमान नोडल कार्यों को सुव्यवस्थित और सुदृढ़ करने तथा मंत्रलय के आतंरिक प्रशासनिक कार्यों को एकीकृत कर अधिक तालमेल बिठाने हेतु भारतीय आधिकारिक सांख्यिकी प्रणाली के पुनर्गठन का आदेश जारी किया गया।
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (NSC) सांख्यिकीय कार्य के सभी तकनीकी पहलुओं, मसलन किस सर्वेक्षण को कब, कहाँ और कैसे किया जाना चाहिये, की देखरेख करता है।